बिहार के 28,140 स्कूलों में होगी नाइट गार्ड की बहाली, 10वीं पास कर सकेंगे आवेदन : Career


Bihar School Night Guard Vacancy 2024 : ऐसे युवा जो 10वीं पास (Matric Pass) कर चुके हैं और वह सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri 2024 in Bihar) की तलाश कर रहे हैं. तो उनके लिए एक बहुत ही अच्छी खबर (Good News) निकल कर आई हुई है. (Bihar Latest Jobs 2024)

Bihar School Night Guard Vacancy 2024 : 28,140 स्कूलों में होगी नाइट गार्ड की बहाली

बता दें की बिहार के 28,140 विद्यालय में सुरक्षा/रात्रि प्रहरी बहाली (Bihar Ratri Prahari Bharti 2024) को लेकर समाचार पत्र (Newspaper) जारी किया गया है. इसके लिए कोई भी 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन (Bihar School Night Guard Vacancy 2024 Apply) कर सकते हैं।

सरकारी नौकरी Whatsapp ग्रुप में जुड़े
यहां क्लिक करें

Bihar Ratri Prahari Bharti 2024 : बिहार हरेक स्कूलों में होगी नाइट गार्ड की बहाली

विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मध्याह्न भोजन योजना के तहत कार्यरत पुरुष रसोइयों को रात्रि प्रहरी के रूप में भी काम करने की अनुमति है. लेकिन यह ध्यान रहे कि जिन स्कूलों में रात्रि प्रहरी के रूप में रसोइयों (Cooks) को रखा गया है, वहां सफाई कर्मचारियों को यह जिम्मेदारी नहीं दी जायेगी.

ये भी पढ़ें : RINL Vizag Steel Vacancy 2024

शौचालयों और परिसरों की सफाई एजेंसी कर्मियों द्वारा की जाती है। ऐसे में बेहतर होगा कि सफाई कर्मचारी को उस स्कूल की जिम्मेदारी दे दी जाए। (Bihar Ratri Prahari Bharti 2024 Offline Apply)

Bihar School Night Guard Vacancy 2024 : क्या राज्य के मध्य विद्यालय में भी होगी नाइट गार्ड की बहाली

हम आपको यह बता दे की बिहार में जितने भी मध्य विद्यालय (Bihar Middle School) है उन सभी में रात्रि प्रहरी के पद पर भर्ती (Bihar Night Guard Vacancy 2024) किए जाएंगे ताकि वह सब स्कूलों का देखभाल कर सके जैसे की स्कूल में जो भी सामान रखा हुआ है, बेंच, टेबल, पंखा, बर्तन, इत्यादि.

Bihar School Night Guard Vacancy 2024 : एजेंसी को दी जाएगी ये सारी जिम्मेदारी

यदि किसी एजेंसी द्वारा रात्रि प्रहरी नियुक्त (Bihar School Night Guard Bhalai) 2024 किया गया है तो रात्रि प्रहरी की सेवा के दौरान यदि किसी प्रकार की चोरी होती है तो इसकी सारी जिम्मेदारी संबंधित एजेंसी (Agency) की होगी।

जिला शिक्षा अधिकारी (District Education Officer) चोरी गए सामान के बराबर राशि एजेंसी के मासिक बिल (Monthly Bills) से काट लेंगे। इस रकम से चोरी का माल खरीदा जाएगा।

ये भी पढ़ें : Ministry of Culture Vacancy 2024

Bihar School Ratri Prahari Vacancy 2024 – कितनी सैलरी मिलेगी

आप सभी को जानकारी के लिए बता दें की, बिहार के सभी 28,140 माध्यमिक स्कूलों में भर्ती (Bihar Middle School Ratri Prahari Vacancy 2024) रात्री प्रहरी को 5,000 पर महिना सैलरी (Monthly Salary) दिया जाएगा|

Bihar School Night Guard Vacancy 2024 : कब से शुरू होगा आवेदन?

हम आप सभी को यह बता दे कि इसका वैकेंसी (Bihar School Night Guard Vacancy 2024 Official Notification) जल्द ही जारी किया जाएगा , जिसमें आप लोग आवेदन कर सके और इस भर्ती (Bihar School Night Guard Jobs) में नौकरी प्राप्त करके अपना करियर बनाएं और इसका लाभ उठाएं।



Source link