IIT पटना में कंप्यूटर सहायक की बंपर वैकेंसी, 30000 सैलरी, जल्द करें अप्लाई : Naukri


IIT Patna Computer Assistant Recruitment 2024 : भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), पटना (Indian Institute of Technology- IIT, Patna) ने कंप्यूटर सहायक (Computer Assistant) पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। आईआईटी पटना (IIT Patna) के द्वारा कंप्यूटर असिस्टेंट के कुल 01 पद के लिए भर्ती निकाली गई हैं।

इस पद के लिए सभी इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार को 17th May, 2024 को Walk In interview में भाग ले सकते हैं। (आवेदन करने का प्रोसेस इसी पोस्ट में हमने नीचे उपलब्ध करा दिया है।)

सरकारी नौकरी Whatsapp ग्रुप में जुड़े
यहां क्लिक करें

IIT Patna Computer Assistant Recruitment 2024 – Overview

Recruitment Organization Indian Institute of Technology- IIT, Patna
Article Name IIT Patna Computer Assistant Vacancy 2024
Category Latest Govt Jobs
Post Name Computer Assistant Posts
Total Vacancy 01 Vacancies
Maximum Age Limit? 40 Years
Mode of Selection Process Written Test / Walk In Interview + Document Verification
Interview Date 17th May, 2024
Reporting Time Reporting Time – 10.00 A.M
Venue of Interview Conference Room, Department of Electrical Engineering, IIT Patna, Bihta. Patna – 801106
Application Fees ₹0/-
Salary Rs. 30,000/-
Job Location Patna
Official Website www.iitp.ac.in

यह भी पढ़ें : Bihar School Night Guard Vacancy 2024

IIT Patna Computer Assistant Vacancy Details 2024

Post Name Vacancy
Computer Assistant Posts 01
Total Vacancies 01 Vacancies

IIT Patna Computer Assistant Eligibility Criteria

Post Name Required Qualification
Computer Assistant Posts ● BBA/BCA/B.Sc/BA/B.Tech.  /BE or equivalent with 03 (Three)
years of experience in MS Office, VISIO and other software for graphics design etc.
● Desirable – 60% or equivalent marks in prescribed qualification.Experience holder Candidates will be preferred.

IIT Patna Computer Assistant Required Documents

  • 10वीं कक्षा की मार्कशीट,
  • 12वीं कक्षा की मार्कशीट,
  • ग्रेजुएशन की मार्कशीट,
  • अन्य प्रमाणपत्र,
  • आवेदक का आधार कार्ड,
  • पैन कार्ड,
  • जाति प्रमाण पत्र,
  • मूल निवास प्रमाण पत्र,
  • नवीन रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो,
  • हस्ताक्षर,
  • सक्रिय मोबाइल नंबर,
  • सक्रिय ईमेल आईडी,
  • अन्य कोई दस्तावेज, जिसका अभ्यर्थी लाभ चाहता है।

यह भी पढ़ें : IPPB IT Executive Recruitment 2024

IIT Patna Computer Assistant Offline Apply Process

  • सबसे पहले आईआईटी पटना कंप्यूटर सहायक भर्ती 2024 (IIT Patna Computer Assistant Recruitment 2024) के आधिकारिक नोटिफिकेशन को पूरा पढ़ लेना है।
  • इसके बाद आवेदन फार्म (Application Form) को एक अच्छी क्वालिटी के कागज पर प्रिंट करना है।
  • आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी सही-सही भरनी है।
  • अपने सभी आवश्यक दस्तावेजों की फोटो प्रति सेल्फ अटेस्टेड करके साथ लगानी है।
  • आवेदन फार्म में सही जगह पर अपनी पासपोर्ट साइज फोटो चिपकाए और सिग्नेचर करें।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म और संबंधित दस्तावेजों को नोटिफिकेशन में दी गई तिथि पर साक्षात्कार के समय लेकर आना है।
  • यानी अभ्यर्थी को आवेदन फॉर्म भरकर भेजना नहीं है इंटरव्यू के समय लेकर आना है।



Source link