Naval Dockyard Apprentice Vacancy 2024 : 10वीं पास के लिए नेवल डॉकयार्ड में निकली अप्रेंटिस पदों पर वैकेंसी | Naukri


Naval Dockyard Apprentice Online Form 2024 : नौसेना डॉकयार्ड, मुंबई (Naval Dockyard, Mumbai) ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) में आईटीआई / नॉन आईटीआई ट्रेड अपरेंटिस पद (ITI / Non ITI Trade Apprentice Posts) पर भर्ती नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। नौसेना डॉकयार्ड मुंबई द्वारा 301 पद के लिए यह नौसेना डॉकयार्ड मुंबई भर्ती 2024 (Naval Dockyard Apprentice Vacancy 2024) निकाली गई हैं।

इस पद के लिए सभी इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार को 23 अप्रैल 2024 से 10 मई 2024 तक ऑनलाइन आवेदन (Naval Dockyard Apprentice Online Apply) कर सकते हैं। (ऑनलाइन आवेदन करने का डाइरेक्ट लिंक इसी पोस्ट में हमने नीचे उपलब्ध करा दिया है।)

सरकारी नौकरी Whatsapp ग्रुप में जुड़े
यहां क्लिक करें

Naval Dockyard Apprentice Recruitment 2024 – Overview

Recruitment Organization Naval Dockyard Mumbai
Article Name Naval Dockyard Apprentice Recruitment 2024
Post Name ITI / Non ITI Trade Apprentice Posts
Category Latest Govt Jobs
Total Vacancy 301 Vacancies
Minimum Age Limit? 14 Years
Mode of Application Online
Apply Start Date 23/04/2024
Apply Last Date 10/05/2024
Exam Date May / June 2024
Application Fees Rs. 0/-
Selection Process ● Written Exam,
● PST / PET,
● Medical & Merit List
Salary कृपया अधिकारिक नोटिफिकेशन चेक करें।
Official Website www.indiannavy.nic.in

यह भी पढ़ें : SSC MTS Vacancy 2024

Naval Dockyard Apprentice Vacancy Details

Trade Name No. Of Vacancy
Electrician 40
Electroplater 01
Fitter 50
Foundry Man 01
Mechanic Diesel 35
Instrument Mechanic 07
Machinist 13
Mechanic Machine Tools Maintenance MMTM 13
Painter (G) 09
Pattern Maker / Carpenter 12
Plumber (Pipe Fitter) 13
Electronics Mechanic 26
Mechanic Ref & AC 07
Sheet Metal Worker 03
Shipwright Wood Carpenter 18
Tailor Sewing Technology / Dress Making 03
Welder G&E 20
Mason 08
I&CTSM 03
Shipwright Steel Fitter 16
Rigger 12
Forger & Heat Treater 01
Total 301 Posts

Naval Dockyard Apprentice Eligibility Criteria

Post Name Required Qualification
ITI / Non ITI Trade Apprentice Posts नौसेना डॉकयार्ड अप्रेंटिस भर्ती 2024 (Naval Dockyard Apprentice Bharti 2024) में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास 8वीं और 10वीं पास के साथ आईटीआई की डिग्री (ITI) होनी चाहिए।

Naval Dockyard Apprentice Required Documents

  • 8वीं कक्षा की मार्कशीट (8th Class Marksheet),
  • 10वीं कक्षा की मार्कशीट (10th Class Marksheet),
  • ITI की मार्कशीट (ITI Marksheet),
  • अन्य प्रमाणपत्र (Others Certificate)
  • आवेदक का आधार कार्ड (Applicant Aadhaar Card)
  • पैन कार्ड (PAN Card)
  • जाति प्रमाण पत्र (Cast Certificate)
  • मूल निवास प्रमाण पत्र (Residential Certificate)
  • नवीन रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo)
  • हस्ताक्षर (Signature)
  • सक्रिय मोबाइल नंबर (Mobile Number)
  • सक्रिय ईमेल आईडी (Email ID)
  • अन्य कोई दस्तावेज (Other Documents), जिसका अभ्यर्थी लाभ चाहता है।

यह भी पढ़ें : CUET UG Exam City Release

Naval Dockyard Apprentice Apply Online Process

  • इस नौसेना डॉकयार्ड अप्रेंटिस भर्ती 2024 (Naval Dockyard Apprentice Bharti 2024) में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको इसके ऑफिशियल वेबसाइट (www.indiannavy.nic.in) पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपको होम पेज पर रिक्रूटमेंट (Recruitment) सेक्शन पर क्लिक करना है।
  • फिर आपको नौसेना डॉकयार्ड अप्रेंटिस भर्ती 2024 (Naval Dockyard Mumbai Recruitment 2024) पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद नौसेना डॉकयार्ड अप्रेंटिस भर्ती 2024 के ऑफिशल नोटिफिकेशन (Naval Dockyard Mumbai Recruitment 2024 Notification) को ध्यान पूर्वक पूरा पढ़ लेना है।
  • फिर अभ्यर्थी को अप्लाई ऑनलाइन (Apply Online) पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद अभ्यर्थी को आवेदन फॉर्म (Application Form) में पूछी गई सभी जानकारी ध्यान पूर्वक सही-सही भरनी है।
  • फिर अपने आवश्यक डाक्यूमेंट्स (Documents), फोटो (Photo) एवं सिग्नेचर (Signature) अपलोड करने हैं।
  • इसके बाद अभ्यर्थी को अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क (Application Fees) का भुगतान करना है।
  • आवेदन फॉर्म पूरा भरने के बाद इसे फाइनल सबमिट कर देना है।
  • अंत में आपको आवेदन फॉर्म का एक प्रिंट आउट (Print Out) निकाल कर सुरक्षित रख लेना है।



Source link