BRABU Ragging Cell Team : रैगिंग को रोकने के लिए पीजी विभाग से लेकर हॉस्टल तक घूमेगी टीम, पकड़े जाने पर मिलेगी ये सजा | BRABU


BRABU Ragging Cell Team : बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय (Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University- BRABU) में रैगिंग को रोकने के लिए एंटी रैगिंग सेल की टीम पीजी विभाग (BRABU PG Department) से लेकर सभी हॉस्टलों (BRABU Hostels) में जायेगी।

आपको बता दें की गुरुवार को बीआरएबीयू सीसीडीसी प्रो. अमिता शर्मा (BRABU CCDC Prof. Amita Sharma) की अध्यक्षता में हुई एंटी रैगिंग सेल की बैठक (BRABU Ragging Cell Meeting) में इसका फैसला लिया गया।

एंटी रैगिंग सेल के टीम करेंगे भौतिक सत्यापन

बीआरएबीयू रैगिंग सेल की बैठक में तय किया गया कि एंटी रैगिंग सेल के सदस्य (BRABU Ragging Cell Team) विवि अंतर्गत विभिन्न विभागों, महिला छात्रावास और पुरुष छात्रावास का भ्रमण कर उसका भौतिक सत्यापन (Physical Verification) करेंगे।

ये भी पढ़ें : BRABU Practical Marks App

Part-2 परिक्षा की टॉप-10 प्रश्नों को जानने के लिए यहां क्लिक करें – Click Here

________________________
Bihar University और कॉलेज की ऑफ़िसियल न्यूज जानने हेतु Group ज्वाइन करें

बीआरएबीयू सीसीडीसी प्रो. अमिता शर्मा ने बताया की किसी भी रैगिंग की घटना का समाधान प्रस्तुत करेंगे और विश्‍वविद्यालय अनुदान आयोग (University Grants Commission – UGC) के मापदंडों के अनुसार दंड का प्रावधान करेंगे।

रैगिंग सेल कमेटी ने बीआरएबीयू को भेजा पत्र

बीआरएबीयू रैगिंग सेल कमेटी ने बीआरए बिहार विश्वविद्यालय (BRA Bihar University) को एक पत्र भी भेजा है, जिसमें एंटी रैगिंग सेल के लिए एक ईमेल (Email) और हेल्पलाइन नंबर (Helpline Number) की मांग की गई है।

इस एंटी रैगिंग सेल (Anti Ragging Cell) द्वारा राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (National Assessment and Accreditation Counci- NAAC) के विजिट के दौरान एक पीपीटी प्रेजेंटेशन भी प्रस्तुत किया जाएगा।

यूजीसी के मापदंडों के अनुसार मिलेगी सजा

बीआरएबीयू सीसीडीसी प्रो. अमिता शर्मा ने बताया की जिन छात्र-छात्राओं को रैगिंग में पकड़ा जाएगा, उन्हें यूजीसी (UGC) के मापदंडों के अनुसार सजा मिलेगी। छात्रों को रैगिंग करने पर कक्षा या विवि (BRABU University) से निलंबित किया जा सकता है। बड़ी गलती होने पर पुलिस को भी सुपुर्द किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें : BRABU PG 2nd Semester Result 2022-24 Out

रैगिंग बड़ा अपराध है। दोष साबित होने पर बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी सम्बद्ध कॉलेज (BRA Bihar University Affiliated Colleges) भी कार्रवाई के घेरे में आएंगे।

छात्रों को रैगिंग सेल में शिकायत के लिए विद्यार्थी होने का आई-कार्ड (ID Card), आधार कार्ड (Aadhaar Card) और मोबाइल नंबर (Mobile No.) अपने आवेदन में प्रस्तुत करना होगा। 

Part-2 परिक्षा की टॉप-10 प्रश्नों को जानने के लिए यहां क्लिक करें – Click Here



Source link