BRABU UG PG Exam New Update : नकल रोकने के लिए स्नातक व पीजी की परीक्षा में तैनात रहेंगे फ्लाइंग स्क्वायड | BRABU


BRABU UG PG Exam Latest News : बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय (Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University- BRABU)की स्नातक व पीजी परीक्षाओं (BRABU UG PG Exams) में अब नकल और कदाचार रोकने के लिए फ्लाइंग स्क्वायड (Flying Squad) के दस्ते रहेंगे। बिहार विवि प्रशासन इस बारे में विचार कर रहा है।

नकल का वीडियो वायरल होने के बाद बीआरएबीयू की सख्ती

आपको जानकारी के लिए बता दें की श्री राधा कृष्ण गोयनका कॉलेज, सीतामढी (Shri Radha Krishna Goenka College, Sitamarhi) में पार्ट टू की परीक्षा (BRABU Part 2 Exam) में नकल का वीडियो वायरल (BRABU Video Viral) होने के बाद बीआरएबीयू प्रशासन इस मामले में पूरी सख्ती बरत रहा है।

स्नातक और पीजी परीक्षाओं (BRABU University UG PG Exams) में किसी भी तरह का नकल रोकने के लिए बीआरए बिहार विश्वविद्यालय (BRA Bihar University- BRABU) ने बड़े स्तर पर योजना तैयार की है। इसके तहत परीक्षाओं में प्रवेश से पहले छात्र (Student) की पूरी तरह से जांच की जाएगी।

ये भी पढ़ें : BRABU DigiLocker launched

Part-2 परिक्षा की टॉप-10 प्रश्नों को जानने के लिए यहां क्लिक करें – Click Here

________________________
Bihar University और कॉलेज की ऑफ़िसियल न्यूज जानने हेतु Group ज्वाइन करें

गेट के अंदर मोबाइल नहीं ले जा सकें परीक्षार्थी

किसी भी सूरत में छात्र का मोबाइल (Mobile) गेट पर ही रख लिया जाएगा। इसपर पूरा ध्यान दिया जाएगा कि छात्र मोबाइल लेकर परीक्षा हॉल (Examination Hall) में प्रवेश नहीं करें। फ्लाइंड स्क्वायड (Flying Squad) सभी परीक्षा केंद्रों (BRABU Exam Centers) पर लगातार भ्रमण करता रहेगा।

इसके अलावा किसी भी केंद्र पर कदाचार की शिकायत मिलेगी तो वहां के वीक्षक (Inspector) के साथ केंद्राधीक्षक (Centre Superintendent) से भी सवाल जवाब किया जाएगा। नकल करने वाले छात्रों (Students) पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Part-2 परिक्षा की टॉप-10 प्रश्नों को जानने के लिए यहां क्लिक करें – Click Here



Source link