BRABU Asian Paints Placement : बीआरएबीयू के 685 छात्रों को एशियन पेंट्स कंपनी में मिलेगा प्लेसमेंट | BRABU


BRABU Asian Paints Placement : बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय (Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University- BRABU) में शनिवार को प्लेसमेंट सेल की बैठक (BRABU Placement Cell Meeting) प्रो. ललन कुमार झा की अध्यक्षता में हुई।

685 छात्रों का बायोडाटा एशियन पेंट्स कंपनी को भेजेगा बीआरएबीयू

बैठक (BRABU Placement Cell Meeting) में सदस्यों ने बताया कि प्लेसमेंट के लिए अबतक 685 छात्रों का बायोडाटा आ चुका है। इसे एशियन पेंट्स कंपनी (Asian Paints Company) को भेज दिया जाएगा। कंपनी के एचआर इस बायोडाटा में कुछ छात्रों का बायोडाटा (Biodata) शॉट लिस्ट करेंगे।

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय (BRA Bihar University- BRABU) कंपनी से अनुरोध करेगा कि एक हफ्ते में शॉट लिस्ट किये गये छाओं का प्लेसमेंट कर लिया जाए।

ये भी पढ़ें : BRABU UG PG Exam New Update

Part-2 परिक्षा की टॉप-10 प्रश्नों को जानने के लिए यहां क्लिक करें – Click Here

________________________
Bihar University और कॉलेज की ऑफ़िसियल न्यूज जानने हेतु Group ज्वाइन करें

साफ्टवेयर कंपनी में 100 छात्रों को नौकरी देने का ऑफर

इसके अलावा बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय (Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University- BRABU) के छात्रों को नौकरी देने के लिए साफ्टवेयर कंपनी एमएसजी 27×7 कम्युनिकेशनेशन (MSG 27×7 Communication) भी सामने आई है।

आपको बताते चलें की इस कंपनी ने 100 छात्रों को नौकरी देने का ऑफर दिया है। इस कंपनी में प्लेसमेंट के लिए गूगल फार्म (Google Form) तैयार किया जा रहा है, जो सभी विभागों (BRABU All PG Departments) को भेजा जायेगा।

ये भी पढ़ें : BRABU DigiLocker launched

बॉस्टन एस्पायर कंपनी की तरफ से भी प्लेसमेंट की सूचना जल्द

कंपनी ने यह भी बताया है कि जो बच्चे अंग्रेजी भाषा (English Language) में वार्तालाप (Conversations) करने में दक्ष होंगे, उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी। बॉस्टन एस्पायर कंपनी (Boston Aspire Company) की तरफ से भी जल्द ही प्लेसमेंट की सूचना (Placement Notice) आएगी।

प्लेसमेंट सेल की बैठक (BRABU Placement Cell Meeting) में डॉ. दिव्यम प्रकाश, कौशल झा और अर्चना कुमारी मौजूद रहीं।

Part-2 परिक्षा की टॉप-10 प्रश्नों को जानने के लिए यहां क्लिक करें – Click Here



Source link