BSSC Inter Level Exam 2024 New Update : बिहार कर्मचारी चयन आयोग (Bihar Staff Selection Commission- BSSC) ने बीएसएससी इंटर लेवल भर्ती (BSSC Inter Level Bharti) के उन अभ्यर्थियों को अपनी गलती सुधारने का एक और मौका दिया है,
जिन्होंने अपनी आवेदन फीस (BSSC Application Fees) तो जमा कर दी लेकिन ऑनलाइन आवेदन फॉर्म (BSSC Application Form) पूरी तरह सब्मिट (Submit) नहीं किया।
बीएसएससी ने जारी की 27935 अभ्यर्थियों की लिस्ट
आपको बता दें की बिहार कर्मचारी चयन आयोग (Bihar Staff Selection Commission- BSSC) ने ऐसे 27935 अभ्यर्थियों की लिस्ट जारी की है जिन्होंने तप अवधि में परीक्षा शुल्क (BSSC Exam Fees) जमा करने के बाद अंतिम रूप से आवेदन सब्मिट (BSSC Inter Level Form Submit) नहीं किया।
ये भी पढ़ें : Bihar STET Exam Date Out 2024
सरकारी नौकरी Whatsapp ग्रुप में जुड़े
यहां क्लिक करें
अब बीएसएससी ने सभी अभ्यर्थियों को निर्देश दिया है कि त्रुटिपूर्ण आवेदनों को जरूरी प्रमाणपत्रों (Required Documents) के साथ अंतिम रूप से आवेदन सब्मिट करना सुनिश्चित करें। सभी तरह की करेक्शन (BSSC Inter Level Correction Form) के लिए आयोग ने 27 मई की शाम 5 बजे तक का समय दिया है।
एप्लीकेशन फॉर्म फाइनल सबमिट करने के लिए लिंक जारी
बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने बताया है कि एप्लीकेशन फॉर्म (BSSC 2nd Inter Level Application Form) फाइनल रूप से सब्मिट करने के बाद ऑनलाइन आवेदन की त्रुटियों में सुधार व सर्टिफिकेट को अपलोड करने के लिए लिंक उपलब्ध रहेगा।
आयोग द्वारा बिहार लोक सभा चुनाव 2024 (Bihar Lok Sabha Elections 2024) के आदर्श आचार संहिता के महनेजर इस पर सक्षम प्राधिकारि की अनुमति (Permission) ले ली गई है।
कब होगी इंटर लेवल भर्ती परीक्षा?
बता दें की अब बिहार लोक सभा चुनाव 2024 के बाद ही परीक्षा (BSSC 2nd Inter Level Exam) संभव है। इंटरस्तरीय परीक्षा के लिए साढ़े 25 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन (BSSC Inter Level Form Online Apply) किया है। इतने अभ्यर्थियों की परीक्षा कराना भी आयोग (BSSC) के लिए चुनौतीपूर्ण हैं।
ये भी पढ़ें : Bapu Pariksha Parisar Vacancy 2024
12 हजार से अधिक पदों पर होगी बहाली
बताते चलें इस भर्ती (BSSC 2nd Inter Level Bharti) में 12 हजार 199 रिक्तियों के लिए आवेदन (BSSC Inter Level Online Application) लिए गए। इस भर्ती के माध्यम से एलडीसी, राजस्व कर्मचारी, पंचायत सचिव, फाइलेरिया इंस्पेक्टर, सहायक प्रशिक्षक और टैंक सहायक वलर्क व अन्य पद भरे जाएंगे।
BSSC Inter Level Correction Form Link : Click Here