Muzaffarpur to Udhna Special Train : मुजफ्फरपुर-दानापुर से उधना तक चलेगी यह स्पेशल ट्रेन


Muzaffarpur to Udhna Special Train : भारतीय रेलवे यात्रियों के सुविधा को ध्यान में रखते हुएं रेलवे ने समर स्पेशल ट्रेनों में समस्तीपुर जंक्शन से उज्जैन, बांद्रा, और नई दिल्ली के लिए ट्रेनें चलाएंगी. इसमें जयनगर-उज्जैन स्पेशल,

बरौनी-बांद्रा टर्मिनल स्पेशल, सहरसा-नई दिल्ली अनारक्षित, और जयनगर-उज्जैन अनारक्षित स्पेशल जैसे ट्रेनों के नाम शामिल हैं. आपको बता दें इसके अलावा, दानापुर-उधना एसी स्पेशल,

सरकारी नौकरी Whatsapp ग्रुप में जुड़े
यहां क्लिक करें

window._taboola = window._taboola || [];
_taboola.push({
mode: ‘thumbnails-mid’,
container: ‘taboola-mid-article-thumbnails’,
placement: ‘Mid Article Thumbnails’,
target_type: ‘mix’
});

मुजफ्फरपुर-उधना स्पेशल (Muzaffarpur to Udhna Special Train), पटना-रतलाम स्पेशल, पटना-सूरत स्पेशल, और भागलपुर-सूरत स्पेशल ट्रेन भी दौराई जा रही हैं. 30 अप्रैल को दानापुर से दोपहर 02:35 बजे ट्रेन संख्या 09122

दानापुर-उधना एसी स्पेशल ट्रेन निकल कर आरा, बक्सर, और पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते 2 मई को रात्रि 03:00 बजे उधना जंक्शन पर पहुंचेगी. इस ट्रेन में वातानुकूलित (AC) तृतीय श्रेणी के 13 और वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 6 कोच होंगे.

यह भी पढ़ें: पतंजलि आयुर्वेद प्रोडक्ट पर बड़ा एक्शन, इन 14 प्रोडक्ट की लाइसेंस रद्द

30 अप्रैल को मुजफ्फरपुर-उधना स्पेशल ट्रेन जिसकी ट्रेन संख्या 09104 है मुजफ्फरपुर से दोपहर 01:00 बजे निकल कर हाजीपुर, सोनपुर, और छपरा के रास्ते दूसरे दिन रात के 12:30 बजे उधना जंक्शन पर पहुंचेगी. इस ट्रेन में शयनयान श्रेणी के 16 कोच लगगे होंगे.

यह भी पढ़ें: NEET UG Admit Card 2024 : इस दिन नीट यूजी 2024 का एडमिट कार्ड होगा जारी

Join Job And News Update
WhatsApp Telegram
Facebook Instagram
YouTube For Google

The post Muzaffarpur to Udhna Special Train : मुजफ्फरपुर-दानापुर से उधना तक चलेगी यह स्पेशल ट्रेन appeared first on Near News.





Source link