CUET UG Exam Postponed 2024 In Delhi : सीयूईटी यूजी परीक्षा स्थगित, NTA ने बताया ये कारण, जानें अब कब होगा एग्जाम?


CUET UG 2024 Postponed : राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (National Testing Agency- NTA) ने आज यानि 15 मई को दिल्ली में आयोजित होने वाली सीयूईटी यूजी की परीक्षाएं स्थगित (CUET UG Exam Postponed) कर दिया है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने इसको लेकर एक नोटिस जारी की है.

मैन पावर की कमी के कारण स्थगित किया जा रहा परीक्षा

एनटीए (NTA) द्वारा ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी एनटीए सीयूईटी 2024 परीक्षा स्थगित सूचना (CUET UG Exam Postponed Official Notice) के अनुसार, मैन पावर की कमी के कारण दिल्ली में 15 मई को सीयूईटी यूजी 2024 परीक्षा (CUET UG 2024 Exam) को स्थगित किया जा रहा है।

अब इस तारीख को होगा एग्जाम

बताते चलें की सीयूईटी यूजी के टेस्ट पेपर्स (Chemistry -306, Biology -304, English- 101 and General Test- 501) की परीक्षाएं (CUET UG Exam New Date) अब 29 मई 2024 को कराई जाएंगी। जो विद्यार्थी इस परीक्षा में सम्मिलित होने वाले थे, उनके एडमिट कार्ड दोबारा (CUET UG Re-Admit Card) से जारी किए जाएंगे।

सरकारी नौकरी Whatsapp ग्रुप में जुड़े
यहां क्लिक करें

ये भी पढ़ें : AIIMS Gorakhpur Vacancy 2024

16, 17 और 18 मई की परीक्षा में कोई बदलाव नहीं

बता दें कि दिल्ली के अलावा गाजियाबाद, फरीदाबाद, गुरुग्राम और नोएडा समेत अन्य राज्यों में परीक्षा के कार्यक्रम (CUET UG 2024 Exam Schedule)में कोई बदलाव नहीं होगा। साथ ही 15-18 मई तक पेन-पेपर मोड (Pen-Paper Mode) परीक्षाएं आयोजित कराई जाएंगी।

साथ ही दिल्ली में भी 16,17 और 18 तारीख को होने वाली परीक्षा (NTA CUET UG Exam 2024) निर्धारित समय पर होगी और शेड्यूल (CUET UG Exam Schedule) में कोई परिवर्तन नहीं किया जाएगा। वहीं, 21 से लेकर 24 मई तक कंप्यूटर बेस्ट टेस्ट (Computer Best Test- CBT) एग्जाम होगा।

ये भी पढ़ें : DOT Recruitment 2024

अन्य जानकारी के लिए स्टूडेंट्स सीयूईटी की ऑफिशियल साइट (www.nta.ac.in और https://exam.nta.ac.in/CUET UG) पर जा सकते हैं और लेटेस्ट अपडेट (CUET UG Exam Latest Update) चेक कर सकते हैं।



Source link