BRABU Sports Calendar 2024-25 Released : बीआरएबीयू का खेल कैलेंडर जारी, यहां देखें किस कॉलेज में कब कौन – सी होगी प्रतियोगिता


BRABU Sports Calendar 2024-25 Released : बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय (Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University- BRABU) में बुधवार को कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय (BRABU VC Prof. Dinesh Chandra Rai) के निर्देश के बाद खेल कैलेंडर जारी (BRABU Sports Calendar Released) कर दिया गया।

एक वर्ष में होगा 20 खेलों का आयोजन

बीआरएबीयू के पीआरओ प्रो. राजीव कुमार झा (BRABU PRO Prof. Rajeev Kumar Jha) ने बताया कि वर्ष 2024-25 के लिए यह कैलेंडर जारी किया गया है। एक वर्ष में बीआरएबीयू 20 खेलों का आयोजन करेगा। बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में होने वाले खेलों के नाम भी जारी कर दिये गये हैं।

खेलों के प्रति बना रहेगा उत्साह – बीआरएबीयू पीआरओ

बीआरएबीयू के पीआरओ प्रो. राजीव कुमार झा ने बताया कि बीआरएबीयू खेल कैलेंडर 2024-25 जारी करने से छात्रों को खेल गतिविधियों में भाग लेने की योजना बनाने में मदद मिलेगी और पूरे वर्ष खेलों के प्रति उत्साह बना रहेगा।

ये भी पढ़ें : BRABU PHd Admission 2023 Online Apply

________________________
BRABU Muzaffarpur News तुरंत जानने के लिए नीचे दिए गए ग्रुप में जुड़ जाए 👇

प्रो. राजीव ने बताया कि बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय (Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University- BRABU) ने भारतीय विवि संघ (एआईयू) को अंतर विश्वविद्यालय टूर्नामेंट की मेजबानी करने का प्रस्ताव भी भेजा है।

खेलकूद विभिन्न कॉलेजों एवं यूनिवर्सिटी के बीच सौहार्दपूर्ण संबंध बनाने में भी मदद करेगा। यह कैलेंडर सभी कॉलेजों से प्राप्त प्रविष्टियों के आधार पर तैयार किया गया है।

यहां देखें बीआरएबीयू स्पॉट्स कैलेंडर 2024-25

  • कुश्ती (पुरुष)- तिरहुत शारीरिक शिक्षण कॉलेज- छह अगस्त
  • बैडमिंटन (पुरुष व महिला)- आरडीएस कॉलेज-14 अगस्त
  • चेस (महिला व पुरुष)- तिरहुत शारीरिक शिक्षण कॉलेज- 17 अगस्त
  • वुशु (महिला व पुरुष)- तिरहुत शारीरिक शिक्षण कॉलेज- 23 अगस्त
  • टेबल टेनिस (महिला व पुरुष)- एलएनटी कॉलेज- 30 अगस्त
  • फुटबॉल (पुरुष)- टीपी वर्मा कॉलेज-11 सितंबर
  • फुटबॉल (महिला)- टीपी वर्मा कॉलेज- 21 सितंबर
  • वॉलीबॉल (महिला)- आरडीएस कॉलेज -19 अक्टूबर
  • वॉलीबाल (पुरुष)- एमएस कॉलेज- 28 सितंबर
  • कबड्डी (पुरुष)- एलएस कॉलेज- 24 अक्टूबर
  • कबड्डी (महिला)- एमडीडीएम कॉलेज- 30 अक्टूबर
  • हॉकी (पुरुष)- एलएस कॉलेज- 13 नवंबर
  • लॉन टेनिस (पुरुष व महिला)- एलएस कॉलेज- 22 नवंबर
  • टार्गेट बॉल (पुरुष व महिला)- एलएस कॉलेज- 28 नवंबर
  • बास्केटबॉल (पुरुष)- एलएन कॉलेज भगवानपुर- छह दिसंबर
  • खो-खो (पुरुष)- एलएन कॉलेज- 11 दिसंबर
  • खो-खो (महिला)- आरबीबीएम कॉलेज- 13 दिसंबर
  • एथलेटिक्स (महिला व पुरुष)- एलएस कॉलेज- 20 दिसंबर
  • क्रिकेट (महिला)- एलएस कॉलेज- 4 जनवरी 2025
  • क्रिकेट (पुरुष)- एलएस कॉलेज- 14 जनवरी 2025

Part-2 परिक्षा की टॉप-10 प्रश्नों को जानने के लिए यहां क्लिक करें – Click Here



Source link