Begusarai Rojgar Mela 2024 : आज यहां लगेगा रोजगार मेला, 10वीं पास 300 युवाओं को मिलेगी नौकरी


Begusarai Rojgar Mela 18 May 2024 : 10वीं पास बेरोजगार युवाओं के लिए सुनहरा मौका (Golden Chance) है. बेगूसराय में श्रम संसाधन विभाग की ओर से एक दिवसीय जॉब कैंप (Begusarai Rojgar Mela 2024) का आयोजन किया जाएगा। जिसमें युवाओं को जॉब करने का मौका मिलेगा.

इच्छुक अभ्यर्थी सुबह 10:30 बजे से लेकर शाम के 4 बजे तक नियोजन मेला (Bihar Begusarai Rojgar Mela 2024) में शामिल हो सकते हैं. इस रोजगार मेला में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों का एनसीएस पोर्टल (https://www.ncs.gov.in/) पर पंजीकरण (Online Registration) कराना अनिवार्य है.

आज बेगूसराय में लगेगा जॉब कैंप

आज यानि 18 मई को बेगूसराय जिला नियोजनालय परिसर में जॉब कैंप (Begusarai Job Camp 2024) का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें 18 साल से 35 साल की उम्र के अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं. जॉब कैंप में मैट्रिक पास हिंदी की जानकारी रखने वाले, ड्राइविंग लाइसेंस रखने वाले बेरोजगार युवा भाग ले सकते हैं.

इन पदों पर होगा अभ्यर्थियों का चयन

आपको जानकारी के लिए बता दें की, इस जॉब कैंप (Begusarai Job Camp 2024) के माध्यम से डीलर, कैशियर (Cashier), राइडर , हेल्पर (Helper), कस्टमर सर्विस (Customer Service), किचन सर्विस, फूड पैकिंग (Food Packing) सहित कुल 10 पोस्ट पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा

300 युवाओं को मिलेगा जॉब

इस कैंप में 300 युवाओं को जॉब दिया जाएगा. वेतन की बात करें तो 11000 से लेकर 27000 वेतन (Begusarai Job Salary) के अलावे अन्य सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी. चयनित युवाओं को गोवा , नोएडा , गुड़गांव , हैदराबाद , चेन्नई में ही काम करने का मौका मिलेगा.

इन कागजातों के साथ आना है जॉब कैंप

जिला नियोजन अधिकारी अमितेश ने बताया कि युवाओं को बायोडाटा, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण-पत्र, पैन कार्ड (PAN Card), पासपोर्ट साइज का दो फोटो (Passport Size Photo) और जिला नियोजनालय कार्यालय से निबंधन (Registration) की छायाप्रति के साथ बेगूसराय जॉब कैंप में आना है।

नियर न्यूज टिम रोज़ाना अपने विवर के लिए सरकारी योजना और लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब सहित अन्य महत्वपूर्ण खबर पब्लिश करती है, इसकी जानकारी व्हाट्सअप और टेलीग्राम के माध्यम से प्राप्त कर सकतें हैं। हमारा यह आर्टिकल आपको उपयोगी लगा हों तो अपने दोस्तों को शेयर कर हमारा हौसलाफ़जाई ज़रूर करें।



Source link