AI फीचर वाले जबर्दस्त स्मार्टफोन्स का बढ़ रहा क्रेज, आपके लिए ये हैं बेस्ट ऑप्शन, लिस्ट में मोटोरोला भी


AI Smartphone in India: भारत में एआई (Artificial Intelligence) का क्रेज बढ़ता नजर आ रहा है. जिस बजह से स्मार्टफोन कंपनियां भी अब एआई फीचर्स से लैस स्मार्टफोन्स (New Artificial Intelligence Phone) को लॉन्च कर रही हैं। ऐसे में यदि आप कोई नया स्मार्टफोन लेना चाहते है. जिसमें एआई फीचर्स के साथ धांसू कैमरा और प्रोसेसर भी हो तो हमारे साथ लेख में बने रहिए. क्योकि लेख में हम आपको AI Smartphone in India 2024 के बारे में बताएंगे.

बता दें कि, बीते कुछ दिनों में एआई फीचर्स वाले कई डिवाइसेज भारतीय बाजार में दस्तक दी है. जो कि हाई-एंड के साथ मिड-रेंज सेगमेंट में भी कुछ हैंडसेट मौजूद हैं. इसलिए आज हम आपको भारतीय बाजार में उपलब्ध कुछ बेहतरीन एआई स्मार्टफोन्स के बारे में जानकारी देंगे. जिसमें एआई फीचर्स के साथ आपको धांसू कैमरा और प्रोसेसर भी मिलेगा. आइए जानते हैं विस्तार से…

Samsung Galaxy S24 Ultra – AI Smartphone in India

बता दें कि, सैमसंग का यह लेटेस्ट फ्लैगशिप फोन Galaxy S24 Ultra AI Features के साथ भारतीय बाजार में उपलब्ध है. इस AI Phone Samsung में आपको सर्किल टू सर्च, चैट असिस्टि, इंटरप्रेटर, ट्रांसक्रिप्ट असिस्ट, ब्राउजिंग असिस्ट, लाइव ट्रांसलेट, एआई जेनरेटेड वॉलपेपर और नोट असिस्ट जैसे तगड़े एआई फीचर मिलेगा.

Samsung Galaxy S24 Ultra Specification

कंपनी के इस फोन में धांसू AI फीचर के साथ बेहतरीन कैमरा सेटअप मिल रहा हैं. साथ ही फ़ोन में आपको मल्टी टास्किंग करने में कोई परेशानी नहीं हुई. वही, यह फोन हर यूजर को एआई परफॉर्मेंस बूस्ट का अहसास कराएगा. गैलेक्सी एआई के साथ इस फोन में आपको दमदार कैमरा सेटअप मिलेगा. फोन का मेन कैमरा 200 मेगापिक्सल का है.

यह भी पढ़ें: Muzaffarpur to Delhi Vande Bharat Express

General Technical
Android v14 Qualcomm Snapdragon 8 Gen3 Chipset
Thickness : 8.6 mm
232 g
3.3 GHz, Octa Core Processor
In Display Fingerprint Sensor 12 GB RAM
Display 256 GB Inbuilt Memory
6.8 inch, LTPΟ AMOLED Screen Battery
1440 x 3120 pixels 5000 mAh Battery
505 ppi 45W Fast Charging
120 Hz Refresh Rate 15W Wireless Charging
Punch Hole Display 4.5W Reverse Wireless Charging
Camera Connectivity
200 MP Quad Rear Camera with OIS 4G, 5G, VoLTE, Vo5G
8K @ 24 fps UHD Video Recording Bluetooth v5.3, WiFi, NFC
12 MP Front Camera USB-C v3.2

यदि आप Samsung Galaxy S24 Ultra Price in India को जानना चाहते है तो सैमसंग के इस फोन की शुरुआती कीमत भारतीय बाजार में 1,29,999 रुपये है.

Google Pixel 8a – AI Smartphone

गूगल का इस फोन में एआई फीचर्स के साथ कई सारे खूबियां मिल रहा है. इस AI Phone में ग्रुप फोटोज को कस्टमाइज करने के लिए बेस्ट टेक फीचर मिल रहा है. इसके अलावा भी फोन में दिए गए मैजिक एडिटल फीचर से यूज़र्स फोटोज को अपने अनुसार एडिट कर पाएंगे.

वही, किसी भी वीडियो से एक्सट्रा आवाज को हटाने के लिए फोन में ऑडियो मैजिक इरेजर फीचर उपलब्ध कराया गया है. इसके अलावा गूगल के इस फोन में आपको फोटो अनब्लर और रियल टोन फीचर भी शामिल है.

Google Pixel 8a Specification

General Technical
Android v14 Google Tensor G3 Chipset
Thickness: 8.9 Thick mm, 188 Light g 3 GHz Processor
In Display Fingerprint
Sensor
8 GB RAM
Display 128 GB Inbuilt Memory
6.1 inch, OLED
Screen
Battery
1080 x 2400 pixels,
430 ppi
4492 mAh
Battery
120 Hz Refresh
Rate
Fast
Charging
Punch Hole
Display
7.5W Wireless
Charging
Corning Gorilla
Glass 3
Camera Connectivity
64 MP + 13 MP Dual Rear Camera with OIS 4G, 5G, VOLTE
4K @ 60 fps UHD Video Recording Bluetooth v5.3, WiFi, NFC
13 MP Front Camera USB-C, v3.2

ऐसे में यदि आप Google Pixel 8a Price in India को जानना चाहते है तो भारतीय बाजार में इसकी शुरुआती कीमत मात्र 52,999 रुपये रखी गई है.

यह भी पढ़ें: Side Income Ideas In Hindi

सारांश

आज के इस लेख में आप सभी को AI Smartphone in India के बारे में बताई गई है. जिसमें एआई फीचर्स के साथ आपको धांसू कैमरा और प्रोसेसर भी मिल रहा है. अतः हमे उम्मीद हैं की आपको हमारा आज का यह लेख “AI Smartphone in India” बेहद पसंद आया होगा. हमे उम्मीद हैं कि इस लेख को आप अपने सभी दोस्तों के साथ जरूर शेयर करेंगे.

नियर न्यूज टिम रोज़ाना अपने विवर के लिए सरकारी योजना और लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब सहित अन्य महत्वपूर्ण खबर पब्लिश करती है, इसकी जानकारी व्हाट्सअप और टेलीग्राम के माध्यम से प्राप्त कर सकतें हैं। हमारा यह आर्टिकल आपको उपयोगी लगा हों तो अपने दोस्तों को शेयर कर हमारा हौसलाफ़जाई ज़रूर करें।



Source link