Bihar STET Exam Postponed 24 and 25 May : बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (Bihar Secondary Teacher Eligibility Test 2024) को सारण में स्थगित कर दिया गया. बिहार बोर्ड ने सारण जिला में परीक्षा स्थागित (Bihar STET Exam Postponed) करने के लिए एक लेटर जारी किया है.
शिक्षक पात्रता परीक्षा (Bihar STET Exam 2024) 24 और 25 मई को दोनों पालियों में होने वाला था. लेकिन, सारण में लोकसभा चुनाव के बाद हुई हिंसा को देखते हुए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar School Examination Board- BSEB) के द्वारा यह फैसला (Decision) लिया गया है.
बिहार बोर्ड ने जारी किया पत्र
बीएसईबी (BSEB) ने सारण में परीक्षा स्थगित होने की जानकारी पत्र (Bihar STET Exam Postponed Letter) के जरिए दी. पत्र में लिखा- बिहार में दो दिन होने वाली माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा को सारण जिले में स्थागित कर दिया जाता है.
ये भी पढ़ें : Bihar Board 12th Scrutiny Result 2024 Release
सारण जिले में चारों परीक्षा केंद्र पर होने वाली परीक्षा 24 और 25 मई 2024 आयोजित होने वाली थी. इसे किसी कारणवंश स्थगित कर दिया गया है. अब ये परीक्षा (Bihar STET New Exam Date) कब होगी इसकी सूचना बाद में दी जाएगी.
छपरा हिंसा के चलते स्थगित हुई STET एग्जाम
बिहार बोर्ड (Bihar Board) का तरफ से जारी पत्र में यह साफ नहीं लिखा गया है कि सारण में हिंसा की वजह बिहार एसटीईटी परीक्षा रद्द की गई है. मगर, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिले में इंटरनेट सेवा बंद है. यह कारण हो सकता है.
बताते चलें सारण हिंसा के बाद जिले में तनाव को देखते हुए प्रशासन ने इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया है. अब इंटरनेट सेवा पर बैन की अवधि को प्रशासन ने 25 मई तक बढ़ा दिया गया है. इससे पहले सारण में 23 मई तक ही बंद किया गया था.
नियर न्यूज टिम रोज़ाना अपने विवर के लिए सरकारी योजना और लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब सहित अन्य महत्वपूर्ण खबर पब्लिश करती है, इसकी जानकारी व्हाट्सअप और टेलीग्राम के माध्यम से प्राप्त कर सकतें हैं। हमारा यह आर्टिकल आपको उपयोगी लगा हों तो अपने दोस्तों को शेयर कर हमारा हौसलाफ़जाई ज़रूर करें।