Squid Game Season 2 Release Date: ‘स्क्विड गेम’ सीजन 2 की रिलीज….


Squid Game Season 2 Release Date: वैसे तो ओटीटी प्लेटफार्म पर बहुत से कोरियन शोज मौजूद हैं, जिन्होंने तहलका मचा रखा है, लेकिन स्क्विड गेम (Squid Game) की बात ही अलग है। दुनियाभर में इस कोरियन शो को जबरदस्त प्यार मिला था। यही कारण है कि,

दर्शकों को पिछले काफी समय से इसके दूसरे सीजन का इंतजार है। लेकिन हम आपको बता दें कि, दर्शकों का यह इंतजार अब खत्म हुआ और स्क्विड गेम (Squid Game) के फैंस के लिए खुशखबरी है। नेटफ्लिक्स ने एलान कर दिया है कि, आखिर दूसरा सीजन कब रिलीज हो रहा है।

Squid Game Season 2 Release Date: कैसी होगी दूसरे सीजन की कहानी

स्क्विड गेम (Squid Game) का पहला सीजन 2021 में रिलीज हुआ था। अगर आपने यह शो नहीं देखा है तो हम आपको बता दें कि, इस कोरियन थ्रिलर शो (Korean Thriller Show) में मौत का खेल दिखाया गया है। इस शो के लीड एक्टर ली जुंग जे को लीड कैरेक्टर इन ड्रामा सीरीज (Lead Character in a Drama Series) में एमी अवॉर्ड से नवाजा गया था।

स्क्विड गेम शो में पैसों की तंगी से जूझ रहे लोगों की कहानी को दिखाया गया है, जो कि बच्चों के खेल में बड़ी रकम जीतने के लिए कॉम्पिटिशन करते हैं। लेकिन जो इस गेम में हार जाता है, उसके लिए अंतिम रास्ता मौत ही है। अब इसके सीजन 2 में दिखाया जाएगा कि, हीरो जी-हन अमेरिका जाने के अपने प्लान को छोड़ कर एक बड़े मकसद के पीछे लग जाता है।

यह भी पढ़ें: क्या आपको भी सुबह उठते ही होने लगता है उल्टी जैसा मन

पुराने चेहरे आएंगे नजर

हम आपको बता देना चाहते हैं कि, दूसरे सीजन (Squid Game Season 2 ) में भी कुछ वही पुराने चेहरे देखने को मिलने वाले हैं। जिनमें से ली जंग-जे, ली ब्यूंग-हुन, गोंग यू और वाई हा-जून का नाम भी शामिल हैं। वहीं न्यू कमर्स की बात कि जाए तो यिम सी-वान, कांग हा-नेउल, पार्क ग्यु-यंग, पार्क सुंग-हून, जो यू-री, यांग डोंग-ग्यून, कांग ए-सिम, ली डेविड, ली जिन-यूके, चोई सेउंग-ह्यून, रोह जे-वोन, और वोन जी-एन सभी स्क्विड गेम सीजन 2 (Squid Game Season 2 ) में नजर आएंगे।

सीजन 2 के कलाकारों की तस्वीरें

कुछ समय पहले ही नेटफ्लिक्स ने स्क्विड गेम को लेकर इस बात का खुलासा किया था कि, 2024 के आखिरी में सीजन 2, रिलीज (Squid Game Season 2 Release Date) किया जाएगा। अब इसका दूसरा सीजन तीन साल के बाद आने के लिए तैयार है।

हम आपको बता दें कि, इस शो के दूसरे सीजन के कलाकारों की तस्वीरें भी जारी किया गया था। जिनमें जी-हन, फ्रंट मैन (ली ब्युंग-हुन) और रिक्रूटर (गोंग यू) को दोबारा देखा जाएगा और पार्क ग्यु-यंग का नया किरदार भी Squid Game Season 2 में नजर आ रहा है।

यह भी पढ़ें: 1 जून से बदल जाएंगे ड्राइविंग नियम तो लगेगा 25,000 रुप…

नियर न्यूज टिम रोज़ाना अपने विवर के लिए सरकारी योजना और लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब सहित अन्य महत्वपूर्ण खबर पब्लिश करती है, इसकी जानकारी व्हाट्सअप और टेलीग्राम के माध्यम से प्राप्त कर सकतें हैं। हमारा यह आर्टिकल आपको उपयोगी लगा हों तो अपने दोस्तों को शेयर कर हमारा हौसलाफ़जाई ज़रूर करें।



Source link