NEET UG Result 2024 : कब जारी होगा नीट यूजी 2024 रिजल्ट? यहां देखे तारीख


NEET UG 2024 Result : भारत के टॉप मेडिकल कॉलेज में दाखिले (Admission In Medical College) के लिए नीट परीक्षा पास (NEET Exam Pass) करना अनिवार्य है. नीट यूजी परीक्षा 05 मई, 2024 को हुई थी. इस साल 24 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने नीट यूजी परीक्षा (NEET UG Exam) दी थी.

नीट यूजी 2024 परीक्षा (NEET UG 2024 Exam) से जुड़े सभी लेटेस्ट अपडेट्स (exams.nta.ac.in/NEET) पर चेक कर सकते हैं. नीट यूजी पेपर लीक (NEET UG Paper Leak) की खबर बाहर आने के बाद से परीक्षार्थी संशय की स्थिति में हैं.

14 जून को जारी होगा नीट यूजी रिजल्ट

बताते चलें एनटीए (National Testing Agency- NTA) ने कई महीनों पहले नीट यूजी एग्जाम शेड्यूल (NEET UG 2024 Exam Schedule) जारी कर दिया था. एनटीए नीट परीक्षा शेड्यूल 2024 के अनुसार, नीट यूजी रिजल्ट (NEET UG 2024 Result) 14 जून, 2024 को जारी कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें : Internship Kya Hota Hai

लेकिन मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम का पेपर लीक (NEET Exam Paper Leaked) हो जाने की वजह से स्टूडेंट्स असमंजस की स्थिति में हैं. जानिए नीट यूजी परीक्षा पर क्या अपडेट (NEET UG Exam 2024 Latest Update) है.

कब आएगी नीट यूजी आंसर की?

नीट यूजी परीक्षा रद्द (NEET UG Exam 2024 Cancelled) होगी या नहीं, इस पर अधिकारिक कोई भी बयान नहीं आया है. नीट यूजी 2024 रिजल्ट से पहले एनटीए नीट आंसर की (NEET UG Answer Key 2024) जारी करेगा.

नीट यूजी आंसर की जून के पहले हफ्ते में रिलीज की जाएगी. इसका नोटिफिकेशन (NEET UG Answer Key Notification) जल्द जारी कर दिया जाएगा. नीट आंसर की से पहले एनटीए नीट रिस्पॉन्स शीट (NEET Response Sheet) जारी करेगा.

उम्मीदवार अपने एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि (Application Number & Date of Birth) के जरिए लॉगिन करके नीट यूजी रिस्पॉन्स शीट डाउनलोड (NEET UG Response Sheet Download) कर सकेंगे.

एनटीए करेगा आपत्तियों पर विचार

नीट यूजी रिस्पॉन्स शीट (NEET UG 2024 Response Sheet) के जरिए उम्मीदवार अपने जवाबों का मिलान कर सकते हैं (NEET UG Response Sheet). इससे संभावित रिजल्ट (NEET UG Result 2024) का अंदाजा लगाने में मदद मिलेगी.

ये भी पढ़ें : Bihar BEd College News

अगर उसमें किसी सवाल का जवाब गलत लगे तो अभ्यर्थी उस पर अपनी आपत्ति (Objection on NEET UG Answer Key) दर्ज करवा सकते हैं. एनटीए (National Testing Agency- NTA) सभी आपत्तियों पर विचार करेगा.

फिर नीट यूजी फाइनल आंसर की (NEET UG 2024 Final Answer Key) जारी की जाएगी. उसके आधार पर ही नीट यूजी रिजल्ट (NEET UG Result) 2024 तैयार किया जाएगा.

नियर न्यूज टिम रोज़ाना अपने विवर के लिए सरकारी योजना और लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब सहित अन्य महत्वपूर्ण खबर पब्लिश करती है, इसकी जानकारी व्हाट्सअप और टेलीग्राम के माध्यम से प्राप्त कर सकतें हैं। हमारा यह आर्टिकल आपको उपयोगी लगा हों तो अपने दोस्तों को शेयर कर हमारा हौसलाफ़जाई ज़रूर करें।



Source link