Best Course After 12th: 12वीं के बाद इन डिप्लोमा कोर्स में से एक में भी…..


Best Course After 12th: कुछ दिनों पहले ही लगभग सभी राज्य की बोर्डों ने रिजल्ट जारी कर दिए हैं. बोर्ड परीक्षा में पास छात्रों को अब अपने आगे के करियर को लेकर चिंता हो रही है. छात्र अपने रिश्तेदारों और दोस्तों से राय ले रहे हैं कि, उन्हें आगे क्या करना चाहिए जिससे उनका भविष्य उज्जवल हो पाए और उनका करियर संवर जाए.

कभी-कभी तो आपके आसपास के लोग या रिश्तेदार आपको सही राय देते है लेकिन कभी-कभी लोग गलत राय भी देते हैं ऐसे में छात्रों को ऐसी एडवाइस को दरकिनार करना चाहिए. छात्रों को परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि हम आप सभी को अपने इस लेख की सहायता से कुछ डिप्लोमा के नाम बताने जा रहे हैं जिसे करके आप अपनी लाइफ में आगे बढ़ सकते हैं.

ये जानकारी ऐसे छात्रों के काफी काम आएगी जो बीए, बीएससी या बीकॉम नहीं करना चाहते हैं और 12वीं के बाद (Best Course After 12th) इस जद्दोजेहद में लग जाते हैं कि, कैसे भी करके अपने लिए पैसे कमाना शुरू करें. इस लेख में हम आपको जिन 5 डिप्लोमा की जानकारी देने जा रहे हैं वे आपके जीवन को बेहतर बना सकती हैं.

Best Course After 12th: डिप्लोमा इन इंटीरियर डिजाइनिंग

हम आपको बता दें कि, डिप्लोमा इन इंटीरियर डिजाइनिंग (Diploma in Interior Designing) के लिए भारत के हर राज्य में कॉलेज है तो ऐसे में आपको परेशान होने की जरूरत नहीं होगी. इस कोर्स में आप घरों की इंटीरियर डिजाइनिंग (Interior Designing) सिखाया जाएगा. एक बार अगर आप इससे सीख जाएंगे तो आपको कभी भी पैसों की कमी नहीं होगी.

यह भी पढ़ें: इन 30 कम्पनियों को चाहिए वर्क फ्रॉम होम करने वाले लोग, सैलरी योग्यता नुसार

आप अगर इस कोर्स के बाद इस सेक्टर में जॉब करना चाहते है तो वो भी आपको आसानी से मिल जाएगी. इन कोर्सों के लिए आपका 12वीं पास होना जरूरी है. अगर आप एक अच्छे संस्थान से ये कोर्स करना चाहते हैं तो आपको कुछ एंट्रेंस एग्जाम देने होंगे जैसे- NID Entrance Exam, UCEED, NATA, CEED.

डिप्लोमा इन फैशन डिजाइनिंग

आपने अक्सर बॉलीवुड स्टार्स को डिजानर कपड़े पहने देखा होगा. इस कोर्स के जरिए आप भी अपना करियर बना सकते हैं. बस आपको थोड़ा क्रिएटिव होना होगा. अगर आप इसमें एक बार बेहतरीन बन गए तो फिर आप अपने करियर में काफी आगे बढ़ जाएंगे.

इस कोर्स के लिए भी भारत के लगभग सभी राज्यों में कॉलेज मौजूद हैं. ये कोर्स 12 से 18 महीने का होता है. इस कोर्स के लिए आप सरकारी कॉलेज नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (National Institute of Fashion Technology) से यह कोर्स कर सकते हैं. इसके अलावा भारत में कई अच्छे प्राइवेट कॉलेज भी है जहां से आप ये कोर्स कर सकते हैं.

डिप्लोमा इन हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट

Diploma in Hospitality Management कोर्स के जरिए आप ताज होटल जैसे बड़े-बड़े होटल्स में नौकरी कर सकते हैं. इस कोर्स को भी करनें के लिए आपको 12वीं के बाद (Best Course After 12th) एडमिशन मिलेगी. ये कोर्स भी आपके करियर को तेजी से आगे बढ़ा सकता है. इस कोर्स को अच्छे कॉलेज से करने के लिए आपको NCHMCT JEE, AIMA UGAT, IIHM eCHAT, UPSEE BHMCT, MAH-B.HMCT CET जैसे एंट्रेंस एग्जाम (Entrance Exam) देने होंगे.

डिप्लोमा इन एग्रीकल्चर

आपको अगर खेती-बाड़ी करने में रुचि है और आप इसी में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो ये कोर्स (Diploma in Agriculture) आपके लिए बेस्ट है. इस कोर्स में आप 12वीं के बाद एडमिशन ले सकते हैं. इस कोर्स में एडमिशन के लिए

छात्रों को आचार्य एनजी रंगा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी एग्रीकल्चर एंट्रेंस एग्जाम, आनन्द एग्रीकल्चर एग्रीकल्चर एंट्रेंस एग्जाम, आंध्रप्रदेश एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी, एग्रीकल्चर एंट्रेंस एग्जाम, बाबा फरीद इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एग्रीकल्चर एंट्रेंस एग्जाम (Entrance Exam) देने होंगे.

Best Course After 12th: डिप्लोमा इन IT

हम आपको बता दें कि, ये डिप्लोमा कोर्स (Diploma Course) भी आपकी लाइफ सेट कर सकता है. इस कोर्स को करने के लिए आपको JEECUP जैसे एंट्रेंस देने होंगे. आप इससे ‘Polytechnic’ के नाम से भी जानते हो. इसके जरिए आप आईटी सेक्टर में नौकरी प्राप्त कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: बीएड एडमिशन को लेकर नया नोटिस जारी

Best Course After 12th: F&Q

क्या मैं 12वीं के बाद डिप्लोमा में एडमिशन ले सकता हूं?

डिप्लोमा पाठ्यक्रम एक अल्पकालिक शैक्षिक कार्यक्रम है जो किसी विशेष विषय के बारे में व्यावहारिक कौशल और ज्ञान प्रदान करने पर केंद्रित है. हाई स्कूल या 12वीं कक्षा पूरी करने के बाद ये पाठ्यक्रम अपनाए जा सकते हैं .

डिप्लोमा कब लेना चाहिए?

डिप्‍लोमा कोर्स 6 से 2 साल तक की अवधि के होते हैं, जिसका चुनाव इंट्रेस्‍ट के अनुसार किया जा सकता है. डिप्‍लोमा कोर्स किसी भी स्‍ट्रीम के स्‍टूडेंट्स कर सकते हैं. चलिए जानते हैं ऐसे डिप्‍लोमा कोर्सेस के बारे में जो 12वीं के बाद किए जा सकते हैं.

नियर न्यूज टिम रोज़ाना अपने विवर के लिए सरकारी योजना और लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब सहित अन्य महत्वपूर्ण खबर पब्लिश करती है, इसकी जानकारी व्हाट्सअप और टेलीग्राम के माध्यम से प्राप्त कर सकतें हैं। हमारा यह आर्टिकल आपको उपयोगी लगा हों तो अपने दोस्तों को शेयर कर हमारा हौसलाफ़जाई ज़रूर करें।



Source link