Income Tax : हेल्थ चेकअप पर भी मिलता है टैक्स छूट का लाभ, 95 प्रतिशत….


Income Tax Exemption : इन दिनों इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने का सीजन है. वित्त वर्ष 2023-24 के लिए आईटीआर दाखिल (ITR Filing) करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई है. आपको बता दें रिटर्न दाखिल (Returns filed) करते वक्त करदाता विभिन्न दावे दिखाकर कर देनदारी को कम कर सकता है. इनकम टैक्स एक्ट-1961 (Income Tax Act-1961) के अनुसार,

आपको बता दें, बचत को कई सेक्शन के तहत दिखाकर टैक्स बचाया जा सकता है. टैक्स बचत के मुख्य विकल्प 80C, 80D, 80EE, सेक्शन 24, सेक्शन 80EEB, 80G, 80GG, 80TTA आदि के तहत उपलब्ध हैं. आज हम आप सभी को अपने इस लेख की सहायता से 80D के तहत एक ऐसी छूट के बारे में जानकारी देंगे, जिसका कम ही लोग इस्तेमाल करते हैं. क्योंकी, उन्हें इसकी जानकारी ही नहीं है.

हम आपको बता दें कि, धारा 80डी के तहत, करदाताओं को अपने और अपने परिवार के लिए भुगतान किए गए चिकित्सा बीमा प्रीमियम (Medical Insurance Premium) पर कटौती का दावा करने की अनुमति है. चिकित्सा बीमा प्रीमियम के लिए कटौती के अलावा, यह अनुभाग निवारक स्वास्थ्य जांच के लिए किए खर्चों हेतु भी कटौती की अनुमति देता है.

यह भी पढ़ें: 12वीं पास के लिए इंडियन ऑयल में निकली बंपर नौकरी, जाने कब और कैसे करें अप्लाई

निवारक स्वास्थ्य जांच (Preventive Health Checkups) में बीमारियों का जल्द पता ता लगाने और किसी व्यक्ति की स्वास्थ्य स्थिति की जानकारी प्राप्त करने के लिए चिकित्सा परीक्षण (Medical Examination) और अन्य जांच शामिल हैं. इस तरह के परीक्षण स्वास्थ्य जोखिमों की जल्द पहचान करने में सहायता करते हैं, जिससे स्वास्थ्य से जुड़ी गंभीर समस्याओं को रोका जा सकता है.

Income Tax Exemption: कैसे और कितनी मिलती है टैक्स छूट

टैक्स 2विन के अनुसार, अगर आपने अपने स्वास्थ्य की स्थिति (Health Conditions) जानने के लिए हेल्थ चेकअप हेतु भुगतान किया है तो आप इस छूट के हकदार (Income Tax Exemption) होंगे. आप 5,000 रुपये तक के चेकअप पर कर छूट का दावा कर सकता है. इसमें आप अपनी, और अपनी पत्नी, बच्चों के साथ ही माता-पिता पर होने वाले चेकअप खर्च को भी शामिल कर सकते हैं.

आपकी उम्र अगर 60 साल से कम है और आपके पास 20,000 रुपये सालाना प्रीमियम वाला बीमा (Insurance With Annual Premium) है तो आप इसका लाभ लें सकते हैं. अगर आपके स्वास्थ्य बीमा का वार्षिक प्रीमियम 25,000 रुपये या फिर उससे अधिक है, तो आपको चेकअप की लागत पर अलग से छूट नहीं मिलेगी.

यह भी पढ़ें: 10वीं पास के लिए इंटेलिजेंस ब्यूरो में निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

नियर न्यूज टिम रोज़ाना अपने विवर के लिए सरकारी योजना और लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब सहित अन्य महत्वपूर्ण खबर पब्लिश करती है, इसकी जानकारी व्हाट्सअप और टेलीग्राम के माध्यम से प्राप्त कर सकतें हैं। हमारा यह आर्टिकल आपको उपयोगी लगा हों तो अपने दोस्तों को शेयर कर हमारा हौसलाफ़जाई ज़रूर करें।



Source link