इस दिन जारी होगा बीआरएबीयू स्नातक नामांकन की पहली मेरिट लिस्ट, यहाँ से करे चेक |


BRABU UG 1st Merit List 2024-28 : बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय (Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University- BRABU) में स्नातक सत्र 2022-24 में नामांकन के लिए पांच जून को स्नातक की पहली मेरिट लिस्ट (BRABU UG 1st Merit List) जारी की जाएगी।

इसके लिए बीआरए बिहार विश्वविद्यालय (BRA Bihar University) ने तैयारी कर ली है। छात्रों को विषय बदलने के लिए एक और दो जून को एडिट (BRABU UG Edit Application Form 2022-24) का भी विकल्प दिया जाएगा।

स्नातक में नामांकन के लिए डेढ़ लाख आवेदन

बीआरएबीयू में स्नातक में दाखिले (BRABU UG Admission 2024-28) के लिए अबतक डेढ़ लाख आवेदन (BRABU UG Online Application) आ चुके हैं। आवेदन की तारीख (BRABU UG Online Apply Last Date) 31 मई तक है। सबसे अधिक आवेदन हिन्दी और इतिहास विषय में आए हैं।

ये भी पढ़ें : BRABU Part 2 New Exam Date Out

मेरिट लिस्ट (BRABU UG Merit List 2024) निकलने के बाद अगले दिन से छात्रों का दाखिला (BRABU Graduation Admission) शुरू जाएगा। स्नातक की पहली मेरिट लिस्ट के बाद दूसरी (BRABU UG 2nd Merit List) और तीसरी मेरिट लिस्ट (BRABU UG 3rd Merit List) भी जारी की जाएगी।

फिर से आवेदन करने का मौका

बीआरएबीयू प्रशासन ने बताया की कई विषयों में कम आवेदन (BRABU UG Application) आए हैं, इसलिए छात्रों को उस विषय में आवेदन (BRABU UG Online Apply) करने का मौका दिया जाएगा। छात्रों की मेरिट लिस्ट श्रेणीवार निकाली जाएगी।

मेरिट लिस्ट (BRABU Graduation Merit List) निकलने से पहले कटअफ तैयार की जाएगी। इस बार बिहार बोर्ड और सीबीएसई में नंबर अधिक आने के कारण स्नातक की पहली मेरिट लिस्ट में कटअफ अधिक जाने की संभावना जताई जा रही है।

ये भी पढ़ें : BRABU PG 2nd Semester Revised Result

नामांकन के समय होगा दस्तावेजों का सत्यापन

बीआरएबीयू प्रशासन ने बताया की जिन छात्रों का नाम मेरिट लिस्ट (BRABU UG 1st Merit List 2024) में आयेगा उन्हें दाखिले के लिए आधार कार्ड (Aadhaar Card) और सारे दस्तावेज (Required Documents) और अपनी फोटो लेकर जाना होगा।

कॉलेज में भी दाखिले के समय दस्तावेजों का सत्यापन (BRABU UG Documents Verification) किया जाएगा। सत्यापन में गड़बड़ी पाये जाने पर दाखिला रद्द (BRABU UG Admission Cancel) हो जायेगा। दस्तावेज का सत्यापन करने के लिए भी सभी कॉलेजों को निर्देश भेजा जा रहा है।

नियर न्यूज टिम रोज़ाना सुबह में बिहार यूनिवर्सिटी मुजफ्फरपुर न्यूज और पूरे दिनभर सरकारी योजना और लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब सहित अन्य महत्वपूर्ण खबर पब्लिश करती है, इसकी जानकारी आप व्हाट्सअप और टेलीग्राम के माध्यम से प्राप्त कर सकतें हैं। हमारा यह आर्टिकल आपको उपयोगी लगा, तो अपने दोस्तों को शेयर कर हमारा हौसलाफ़जाई ज़रूर करें।



Source link