Bihar Teacher Exam Bans : पटना हाईकोर्ट ने शिक्षक भर्ती परीक्षा पर लगाई….


Patna High Court Bans Bihar Teacher Exam : पटना हाईकोर्ट ने शिक्षक भर्ती परीक्षा को लेकर एक बड़ी खबर सुनाई है. आपको बता दें कि, पटना हाईकोर्ट ने शिक्षक भर्ती परीक्षा (Teacher Recruitment Exam) के तीसरे चरण की परीक्षा पर फिलहाल रोक लगा दी है।

इसके अलावा प्लस 2 स्कूल के अतिथि शिक्षक को वेटेज (Weightage to Guest Teacher) देने के मामले पर कोर्ट ने आदेश जारी किया है. कोर्ट ने हर साल के आधार पर पांच अंक और पांच साल के आधार पर 25 अंक को महत्व देने का आदेश जारी किया है. कोर्ट ने साफ तौर पर कहा कि पिछड़े और अत्यंत पिछड़े विभागों के शिक्षकों को वेटेज मिल रहा है.

उल्लेखनीय है कि, बिहार लोक सेवा आयोग (Bihar Public Service Commission) द्वारा निकाली गई शिक्षक भर्ती (Teacher Recruitment) में इन्हें हर साल के आधार पर पांच अंक का वेटेज मिलता है. पटना हाईकोर्ट ने कहा कि, अतिथि शिक्षक (Guest Teacher) और पिछड़े व अत्यंत पिछड़े विभागों के शिक्षक दोनों ही पढ़ाने का ही काम करते हैं, इस कारण अतिथि शिक्षकों को भी वेटेज मिलना चाहिए.

BPSC ने 20 मार्च को रद्द कर दी थी परीक्षा:

हम आप सभी को बता दें कि, शिक्षक भर्ती परीक्षा के तीसरे चरण में 87,722 पदों के लिए वैकेंसी निकली थी. 15 मार्च को BPSC ने परीक्षा ली थी. इसके बाद पेपर लीक होने के आरोप लगे थे. 20 मार्च को जांच के बाद बिहार लोक सेवा आयोग (Bihar Public Service Commission) ने तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा (Teacher Recruitment Exam) को रद्द कर दिया था.

यह भी पढ़ें: अब आसानी से करें अपना बैनिफिशरी स्टेट्स चेक, जाने स्टेट्स चेक करने की पूरीप्रक्रिया

BPSC ने इसको लेकर एक नोटिस भी जारी किया था, जिसमे लिखा कि आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने लिखित जानकारी दी है कि, 15 मार्च को दो पालियों में आयोजित शिक्षक भर्ती परीक्षा (Teacher Recruitment Exam) के प्रश्नपत्र परीक्षा से पहले ही संगठित गिरोह के पास पहुंच गए थे. आर्थिक अपराध इकाई (Economic Offences Unit) ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच और कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

10 से 12 जून के बीच होनी थी परीक्षा

हम आपको बता दें कि, शिक्षक भर्ती परीक्षा रद्द करने के बाद BPSC ने कहा कि, फिर से 10 से 12 जून के बीच परीक्षा आयोजित की जाएगी. बता दें इसके लिए लगभग साढ़े पांच लाख अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन (Online Application) किया था. अभ्यर्थी इस बात से परेशान हैं कि वह तैयारी कर रहे थे, इसी बीच परीक्षा रोक दी गई है.

यह भी पढ़ें: बिहार जमीन रजिस्ट्री मजे ही मजे ! जानें सरकार की बड़ी उपडेट

नियर न्यूज टिम रोज़ाना अपने विवर के लिए सरकारी योजना और लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब सहित अन्य महत्वपूर्ण खबर पब्लिश करती है, इसकी जानकारी व्हाट्सअप और टेलीग्राम के माध्यम से प्राप्त कर सकतें हैं। हमारा यह आर्टिकल आपको उपयोगी लगा हों तो अपने दोस्तों को शेयर कर हमारा हौसलाफ़जाई ज़रूर करें।



Source link