LPG Cylinder New Price : 70 रुपये सस्ता हुआ गैस सिलेंडर, देखें दिल्ली से मुंबई तक नए रेट


LPG Gas Cylinder Price : लोकसभा चुनाव के परिणाम (Lok Sabha Result 2024) से पहले केंद्र सरकार (Central Government) ने महंगाई से राहत देने वाला कदम उठाया है। जिसके चलते 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों (Commercial Gas Cylinder Price) में करीब 70 रुपये की कटौती की गई है और यह कटौती आज से ही लागू हो चुकी है।

गैस सिलेंडर के नए दाम जारी

गौरतलब है कि प्रत्येक माह की एक तारीख को गैस सिलेंडर के नए दाम (LPG Gas Cylinder New Price) जारी किए जाते हैं। इसी के चलते इंडियन ऑयल कंपनियों (Indian Oil Companies) ने गैस सिलेंडर के नए दाम जारी किए हैं।

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (Indian Oil Corporation Limited- IOCL) की वेबसाइट के अनुसार दिल्ली में 19 किलो वाला गैस सिलेंडर (19 KG Gas Cylinder Price) दिल्‍ली 69.50 रुपये, मुंबई में 69.50 रुपये कलकत्ता में 72 रुपये और चेन्नई में 70.50 रुपये सस्ता मिलेगा। (Gas Cylinder New Price).

ये भी पढ़ें : IRCTC Kashmir Tour Packages

कहां कितने रुपये में मिलेगा गैस सिलेंडर

नई कीमतों के अनुसार दिल्ली में अब कमर्शियल गैस सिलेंडर (Commercial Gas Cylinder Price in Delhi) 1745.50 रुपये के बजाए 1676 रुपये का मिलेगा। वहीं मुंबई में गैस सिलेंडर की कीमत (Gas Cylinder Price in Mumbai) 1698.50 रुपये से घटकर 1629 रुपये हो गई है।

कलकत्ता में कीमत (Commercial Gas Cylinder Price in Kolkata) 1859 रुपये से घटकर 1787 रुपये और चेन्नई (Gas Cylinder New Price in Chennai) में 1911 रुपये में घटाकर 1840.50 रुपये कर दी गई है।

घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव नहीं

ऑयल कंपनियों (Oil Companies) ने घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों (Domestics Gas Cylinder Price) में कोई बदलाव नहीं किया है, लिहाजा इसकी कीमत (Domestics Gas Cylinder New Price) यथावत रहेगी।

ये भी पढ़ें : Tour and Travels Business Ideas

फिलहाल दिल्‍ली में 14 किलो वाला घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत (Domestics Gas Cylinder Price in Delhi) सामान्‍य उपभोक्ताओं के लिए 803 रुपये और उज्ज्वला लाभार्थियों के लिए 603 रुपये है।

जबकि मुंबई में 802.50 रुपये, कलकत्ता में 829 रुपये और चेन्नई में 818.50 रुपये में घरेलू गैस सिलेंडर (Domestics Gas Cylinder New Price in Chennai) मिल रहा है।

नियर न्यूज टिम रोज़ाना अपने विवर के लिए सरकारी योजना और लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब सहित अन्य महत्वपूर्ण खबर पब्लिश करती है, इसकी जानकारी व्हाट्सअप और टेलीग्राम के माध्यम से प्राप्त कर सकतें हैं। हमारा यह आर्टिकल आपको उपयोगी लगा हों तो अपने दोस्तों को शेयर कर हमारा हौसलाफ़जाई ज़रूर करें।



Source link