Bihar DElEd Exam 2024 Schedule : बिहार डीएलएड परीक्षा 2024 शेड्यूल जारी, यहां करें चेक


Bihar DElEd 1st and 2nd Year Exam 2024 Schedule : बिहार में डीएलएड के प्रथम वर्ष की परीक्षा (Bihar DElEd 1st Year Exam Date 2024) 18 जून से शुरू होगी जो 25 जून तक चलेगी. वहीं द्वितीय वर्ष की परीक्षा (Bihar DElEd 2nd Year Exam Date 2024) 12 से 15 जून तक होगी.

परीक्षा (Bihar DElEd Exam 2024) दो पालियों में ली जायेगी. प्रथम पाली 09:30 से 12:45 बजे तक आयोजित होगी. दूसरी पाली 02:00 से 05:15 बजे तक होगी. दोनों परीक्षाओं के लिए प्रवेश पत्र (BSEB Bihar DElEd Admit Card 2024) बोर्ड की वेबसाइट पर आज 1 जून को अपलोड कर दिया गया है।

फिर संबंधित माहविद्यालय (Bihar DElEd College) के प्राचार्य अपने यूजर आईडी और पासवर्ड (User ID & Password) की मदद से लॉगइन कर एडमिट कार्ड डाउनलोड (Bihar DElEd Admit Card Download) कर सकेंगे और उम्मीदवारों को दे सकेंगे. 

ये भी पढ़ें : UP B.ed Admit Card 2024 Download Link Active

Bihar DElEd 1st Year Exam Schedule 2024

बिहार डीएलएड प्रथम वर्ष परीक्षा (Bihar DElEd 1st Year Exam Date 2024) 18 जून को सुबह की पाली में समाज, शिक्षा और पाठ्यचर्या की समझ (Understanding Society, Education and Curriculum) विषय के साथ शुरू होगी.

वहीं 25 जून 2024 को दूसरी पाली में शिक्षा में सूचना एवं संचार तकनीकी विषय (Information and communication technology subject in education) की परीक्षा के साथ खत्म होगी.

Bihar DElEd 2nd Year Exam Schedule 2024

बिहार डीएलएड द्वितीय वर्ष परीक्षा 2024 (Bihar DElEd 2nd Year Exam Date 2024) की परीक्षा 12 जून 2024 को सुबह की पाली में समकालीन भारतीय समाज में शिक्षा (Education in Contemporary Indian Society) के साथ शुरू होगी.

ये भी पढ़ें : Bihar STET New Exam Date Out

वहीं 15 जून 2024 को दूसरी पाली में उच्च प्राथमिक स्तर वर्ग (6-8) किसी एक का शिक्षणशास्त्र (Pedagogy of Upper Primary Level Class (6-8) Any one) के साथ समाप्त होगी.

नियर न्यूज टिम रोज़ाना अपने विवर के लिए सरकारी योजना और लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब सहित अन्य महत्वपूर्ण खबर पब्लिश करती है, इसकी जानकारी व्हाट्सअप और टेलीग्राम के माध्यम से प्राप्त कर सकतें हैं। हमारा यह आर्टिकल आपको उपयोगी लगा हों तो अपने दोस्तों को शेयर कर हमारा हौसलाफ़जाई ज़रूर करें।



Source link