BRABU TDC Part 1 Special Exam 2024 : स्नातक पार्ट वन स्पेशल परीक्षा में इन दो सत्र के स्टूडेंट्स होंगे शामिल, जानिए कब जारी होगा शेड्यूल?


BRABU TDC Part 1 Special Exam 2024 : बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय (Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University- BRABU) की ओर से ली जा रही स्नातक पार्ट वन विशेष परीक्षा (BRABU TDC Part 1 Special Exam 2024) में दो सत्र के विद्यार्थियों को मौका दिया जाएगा.

सत्र 2021 व 2022 के स्टूडेंट्स स्पेशल परीक्षा में हो सकते हैं शामिल

बीआरएबीयू परीक्षा नियंत्रक डॉ. टीके डे (BRABU Examination Controller Dr. TK Dey) ने बताया की सत्र 2021 व 2022 के स्टूडेंट्स स्नातक पार्ट वन स्पेशल परीक्षा (BRABU Part 1 Special Exam 2024) में शामिल हो सकते हैं.

वैसे विद्यार्थी जो किसी कारणवश परीक्षा (BRABU TDC Part 1 Exam) नहीं दे सके हों या फेल या प्रमोटेड हो गये हों, वे इस परीक्षा (BRABU University TDC Part 1 Special Exam 2024) में शामिल हो सकते हैं.

ये भी पढ़ें : BRABU UG 2nd Semester Exam 2023-27 Schedule

कई छात्र-छात्राओं ने की ये मांग

इघर, कई 2021 से पहले के सत्र के कई छात्र-छात्राओं ने बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय को इस परीक्षा (BRA University Part 1 Special Exam 2024) में मौका देने की मांग की है.

परीक्षा नियंत्रक ने बताया की कि यदि कॉलेजों की ओर से स्नातक पार्ट वन स्पेशल परीक्षा को लेकर अनुरोध पत्र भेजा जाता है तो परीक्षा बोर्ड की बैठक (BRABU Examination Board Meeting) में इसपर निर्णय लिया जा सकता है.

नियर न्यूज टिम रोज़ाना सुबह में बिहार यूनिवर्सिटी मुजफ्फरपुर न्यूज और पूरे दिनभर सरकारी योजना और लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब सहित अन्य महत्वपूर्ण खबर पब्लिश करती है, इसकी जानकारी आप व्हाट्सअप और टेलीग्राम के माध्यम से प्राप्त कर सकतें हैं। हमारा यह आर्टिकल आपको उपयोगी लगा, तो अपने दोस्तों को शेयर कर हमारा हौसलाफ़जाई ज़रूर करें।



Source link