KK Pathak : आए दिन KK Pathak अपने फरमान से विद्यार्थियों और शिक्षकों की होश उड़ते रहते हैं इसी कड़ी में, बिहार के सभी सरकारी विद्यालयों (Government Schools) में वर्तमान शैक्षणिक सत्र 2024-25 (Academic Session 2024-25) में कक्षा 1 से 12वीं तक पढ़ने वाले सभी छात्र-छात्राओं के प्रोफाइल की ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर डाटा एंट्री करनी होगी. आपको बता दें यह काम 15 जून तक पूरा किया जाना है.
शिक्षा विभाग (Education Department) के निर्देश के मुताबिक, बिहार के सभी विद्यालयों को छात्र-छात्राओं के स्टूडेंट प्रोफाइल (Student Profile) की डाटा एंट्री संबंधित विद्यालय में ही करनी होगी. अगर इन विद्यालयों के नामांकित बच्चों की एंट्री पूरी हो जाती है,
तो नजदीकी विद्यालयों को भी उस स्कूल से संबद्ध कर डाटा एंट्री (Data Entry) करने को कहा जाएगा. प्रखंड संसाधन केंद्र रोस्टर तैयार कर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (Block Education Officer) की देखरेख में जरूरत के अनुसार कंप्यूटर एवं मानव बल रखकर काम पूरा कराएंगे.
यह भी पढ़ें: इस बिजनेस में पैसे कमाने का जबरदस्त मौका, हर दिन होगी अंधाधुंध कमाई
वर्तमान शैक्षणिक सत्र 2024-25 (Academic Session 2024-25) में कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी विद्यार्थियों के स्टूडेंट प्रोफाइल (Student Profile) की डाटा एंट्री के लिए सभी जिलों के पांच-पांच कंप्यूटर शिक्षकों को मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण (Master Trainer Training) दिया गया है.
आपको बता दें सभी मास्टर ट्रेनर (Master Trainer) को विद्यालयों के प्रधानाध्यापक और शिक्षक को यह प्रशिक्षण मार्च के अंतिम सप्ताह तक उपलब्ध कराने का निर्देश (KK Pathak’s new order) दिया गया था. अब देखना यह है कि कब तक विद्यालय के प्रशासन शिक्षा विभाग तक बच्चों की जानकारी पहुंचते हैं.
यह भी पढ़ें: 70 रुपये सस्ता हुआ गैस सिलेंडर, देखें दिल्ली से मुंबई तक नए रेट
नियर न्यूज टिम रोज़ाना अपने विवर के लिए सरकारी योजना और लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब सहित अन्य महत्वपूर्ण खबर पब्लिश करती है, इसकी जानकारी व्हाट्सअप और टेलीग्राम के माध्यम से प्राप्त कर सकतें हैं। हमारा यह आर्टिकल आपको उपयोगी लगा हों तो अपने दोस्तों को शेयर कर हमारा हौसलाफ़जाई ज़रूर करें।