BRABU UG 1st Merit List 2024 : स्नातक में एडमिशन के लिए फर्स्ट मेरिट लिस्ट आज, 1.10 लाख स्टूडेंट्स होंगे शामिल, कैसे करें चेक?


BRABU UG 1st Merit List 2024 : बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय (Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University- BRABU) की ओर से बुधवार को स्नातक सत्र 2024-28 में नामांकन के लिए पहली मेधा सूची जारी (BRABU UG 1st Merit List 2024) की जाएगी.

फर्स्ट मेरिट लिस्ट में 110623 छात्र-छात्राओं को कॉलेज आवंटित, 6 से 15 जून तक होगा नामांकन

बीआरएबीयू यूजी फर्स्ट मेरिट लिस्ट (BRABU Graduation 1st Merit List 2024) में 110623 छात्र-छात्राओं को कॉलेज आवंटित (College Allotment) किया गया है. आवंटित कॉलेजों में विद्यार्थियों को 6 से 15 जून तक नामांकन (Bihar University Graduation Admission 2024-28) लेना होगा.

यदि वे आवंटित कॉलेज (Allotment College) में दाखिला (BRABU University Graduation Admission 2024) नहीं लेते हैं तो अगली सूची (BRABU UG 2nd & 3rd Merit List 2024) में उनकी दावेदारी समाप्त कर दी जाएगी.

ये भी पढ़ें : BRABU UG Admission 2024 New Update

स्नातक नामांकन को लेकर दिशानिर्देश जारी

इस वर्ष 1.62 लाख छात्र-छात्राओं ने आवेदन (BRABU UG Online Apply 2024) किया था. स्नातक नामांकन को लेकर बीआरएबीयू ने 39 अंगीभूत, 3 गवर्नमेंट के साथ ही सभी संबद्ध काॅलेजाें के लिए भी दिशानिर्देश जारी कर दिया है.

कहा है कि सूची (BRABU UG First Merit List 2024) में जिन छात्र-छात्राओं का नाम होगा. उनका ही नामांकन कॉलेज में लेना है. साथ ही इस वर्ष मान्यता नहीं मिलने के कारण करीब डेढ़ दर्जन कॉलेजों में नामांकन (UG Admission) की प्रक्रिया नहीं हो सकी.

इन कॉलेजों का प्रस्ताव सरकार (Bihar Government) से स्वीकृत होना है. कॉलेजों को निर्देश दिया गया है कि नामांकन (BRABU UG Admission 2024) के लिए पहुंचने वाले विद्यार्थियों के प्रमाणपत्रों (Documents) की गहनता से जांच करें.

यदि आवेदन (BRABU UG Online Form 2024) में कोटि या किसी अन्य कोटा का जिक्र हो तो उसका प्रमाणपत्र (Certificate) नामांकन के समय दिखाना होगा. प्रमाणपत्र नहीं होने की स्थिति में ऐसे विद्यार्थियों का स्नातक एडमिशन नहीं लेने को कहा है.

नामांकन के दौरान मोबाइल नंबर और ईमेल आइडी देना अनिवार्य

बताते चलें स्नातक में नामांकन (Bihar University Graduation Admission 2024) के लिए इस वर्ष से विद्यार्थियों को मोबाइल नंबर और ईमेल आइडी (Mobile Number & Email ID) अनिवार्य रूप से देना होगा.

ये भी पढ़ें : BRABU 900 Graduate Students Job Placement

विश्वविद्यालय (BRA Bihar University) ने निर्देश दिया है कि कक्षाओं के संचालन, परीक्षा फॉर्म भराने समेत अन्य जानकारी सीधे छात्र के मोबाइल और ईमेल (Mobile & Email) पर संदेश (SMS) के माध्यम से दी जाएगी.

इसको लेकर विद्यार्थियों को अनिवार्य रूप से मोबाइल नंबर देने को कहा गया है. अलग-अलग विषयों का वाट्सएप ग्रुप (Whatsapp Group) बनेगा और इसमें बीआरएबीयू (BRABU) की ओर से दी जाने वाली सूचनाएं भी प्रेषित की जाएंगी.

नियर न्यूज टिम रोज़ाना सुबह में बिहार यूनिवर्सिटी मुजफ्फरपुर न्यूज और पूरे दिनभर सरकारी योजना और लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब सहित अन्य महत्वपूर्ण खबर पब्लिश करती है, इसकी जानकारी आप व्हाट्सअप और टेलीग्राम के माध्यम से प्राप्त कर सकतें हैं। हमारा यह आर्टिकल आपको उपयोगी लगा, तो अपने दोस्तों को शेयर कर हमारा हौसलाफ़जाई ज़रूर करें।



Source link