BRABU PAT 2022 Admit Card Download : बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय (Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University- BRABU) ने पीएचडी प्रवेश परीक्षा (पैट) का एडमिट कार्ड (BRABU PAT Admit Card 2022) आज यानि गुरुवार जारी कर दिया है।
अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर (https://brabu.ac.in/) पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड (BRABU PAT 2022 Admit Card Download) कर सकते हैं। बता दें कि बिना एडमिट कार्ड के अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल नहीं हो पाएंगे। यानी वे एग्जाम नहीं दे पाएंगे।
9 जून को होगी पीएचडी प्रवेश परीक्षा
परीक्षा (BRABU PAT 2022 Exam) नौ जून को होगी। पीएचडी प्रवेश परीक्षा (BRABU PHd Entrance 2022) में 3300 विद्यार्थी शामिल होंगे। परीक्षा हॉल में एडमिट कार्ड के साथ स्टूडेंट्स को एक आईडी प्रूफ (ID Proof) भी लेकर जाना होगा.
क्योंकि बिना आईडी प्रूफ (ID Proof) के किसी भी स्टूडेंट्स को परीक्षा केंद्र (BRABU PHd Entrance Exam Center) में प्रवेश नहीं दिया जाएगा.
इन 5 केंद्रों पर होगी पीएचडी प्रवेश परीक्षा
बीआरएबीयू पीएचडी प्रवेश परीक्षा (BRABU PHD Entrance Exam 2022) के लिए पांच केंद्र बनाए गए हैं। इनमें एलएस कॉलेज, विवि का परीक्षा हॉल (BRABU Examination Hall), एमडीडीएम कॉलेज (MDDM College), एलएन मिश्रा कॉलेज, सोशल साइंस ब्लॉक शामिल हैं।
ये भी पढ़ें : BRABU UG 1st Merit List 2024-28 Download Link
छात्रों को परीक्षा में देने होंगे दो पेपर
बीआरएबीयू पैट परीक्षा (BRABU PAT Exam 2022) में दो पेपर छात्रों को देने होंगे। आपको जानकारी के लिए बता दें की पहला पेपर की परीक्षा (BRABU PAT 1st Paper Exam) सुबह 10 से 11 बजे तक और दूसरा पेपर की परीक्षा (BRABU PAT 2nd Paper Exam) दोपहर 12 से दो बजे तक होगी।
100-100 नंबर का होगा पहला और दूसरा पेपर
बताते चलें पहला और दूसरा पेपर (BRABU PAT 1st & 2nd Paper) 100-100 नंबर का होगा। पहले पेपर में रिसर्च एप्टीट्यूट (Research Aptitude) से 10 सवाल होंगे। यह 20 नंबर का होगा। लैंगवेज एप्टीट्यूट (Language Aptitude) से 10 सवाल 20 नंबर के होंगे।
लॉजिकल रिजनिंग (Logical Reasoning) से पांच सवाल होंगे ये 10 नंबर के होंगे। न्यूमिरिकल एबिलिटी (Numerical Ability) से पांच सवाल होंगे ये 10 नंबर का होगा। डाटा इंटरप्रेशन (Data Interpretation) से पांच सवाल होंगे, यह 10 नंबर का होगा।
पर्यावरण व प्रदूषण (Environment and Pollution) से जुड़े 10 सवाल होंगे यह 20 नंबर का होगा। कंप्यूटर और आईसीटी (Computers and ICT) से पांच सवाल होंगे यह 10 नंबर का होगा। पहले पेपर में 50 सवाल होंगे।
ये भी पढ़ें : BRABU UG Admission 2024 Guidelines Released
पेपर 2 में पीजी सिलेबस (PG Syllabus) से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे। पीएचडी इंटरव्यू (BRABU PHd Interview 2024) में पीजी में 55 प्रतिशत अंक पर 40 प्वाइंट मिलेंगे। 55 से 60 प्रतिशत अंक पर 45 प्वाइंट मिलेंगे।
60 से 65 प्रतिशत अंक पर 50 प्वाइंट अंक मिलेंगे। 65 से 70 प्रतिशत अंक पर 55 प्वाइंट मिलेंगे। 70 से 75 प्रतिशत अंक पर 60 प्वाइंट मिलेंगे। 75 से 80 प्रतिशत अंक पर 65 प्रतिशत और 80 से अधिक अंक आने पर 70 प्वाइंट अंक मिलेंगे।
Download BRABU PAT 2022 Admit Card : Click Here
नियर न्यूज टिम रोज़ाना सुबह में बिहार यूनिवर्सिटी मुजफ्फरपुर न्यूज और पूरे दिनभर सरकारी योजना और लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब सहित अन्य महत्वपूर्ण खबर पब्लिश करती है, इसकी जानकारी आप व्हाट्सअप और टेलीग्राम के माध्यम से प्राप्त कर सकतें हैं। हमारा यह आर्टिकल आपको उपयोगी लगा, तो अपने दोस्तों को शेयर कर हमारा हौसलाफ़जाई ज़रूर करें।