OFSS Bihar Board 11th School Change Option : बिहार बोर्ड इंटर में नामांकन के लिए स्कूल बदलने का मौका, आवेदन शुरू


OFSS Bihar Board School Change Option : 10वीं पास विद्यार्थी अब शैक्षणिक सत्र 2024-26 के लिए 11वीं कक्षा में नामांकन (Bihar Board 11th Admission 2024) के लिए स्कूल के विकल्प में परिवर्तन (OFSS Bihar Board 11th School Faculty Change Option) कर सकते हैं.

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar School Examination Board- BSEB) ने उच्च न्यायालय (Patna High Court) के आदेश पर बदलाव करते हुए 11वीं कक्षा में नामांकन लेने वाले विद्यार्थियों को स्कूल के विकल्प में परिवर्तन (Bihar Board 11th School and Faculty Change) का मौका दिया है.

पूर्व में निर्देश दिया गया था कि जो विद्यार्थी जहां 10वीं उत्तीर्ण (Bihar Board 10th Pass) किये उसी संस्थान में 11वीं में नामांकन (BSEB Bihar Board 11th Admission) लेंगे.

ये भी पढ़ें : Bihar Board 10th Exam 2025 Registration

परीक्षा समिति ने 31 मई 2024 तक ओएफएसएस वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन (Bihar Board 11th Online Apply) करने वाले सभी विद्यार्थियों से कहा है कि वे पूर्व में दिये गये इंटर स्तरीय शिक्षण संस्थानों एवं

संकायों के विकल्प में 11 जून तक ओएफएसएस वेबसाइट (https://www.ofssbihar.org/) के लिंक पर जाकर स्कूल एवं संकाय में विकल्प में बदलाव (Bihar Board 11th School and Faculty Change) कर सकते हैं.

बिहार बोर्ड ने बताया है कि विद्यार्थियों को नामांकन (Bihar Board 11th Admission 2024) संबंधी सूचना प्रदान करने के लिए समिति द्वारा ओएफएसएस नाम से मोबाइल एप तैयार किया गया है, जो गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) पर उपलब्ध है.

इस एप (BSEB OFSS) का इस्तेमाल विद्यार्थी नामांकन संबंधी सूचना सहित अन्य जानकारियों प्राप्त कर सकते हैं. समिति के हेल्प लाइन नंबर (Bihar Board Helpline Number) 0612-2230009 पर भी संपर्क कर सकते हैं.

OFSS Bihar Board 11th School Faculty Change Option Link : Click Here

नियर न्यूज टिम रोज़ाना अपने विवर के लिए सरकारी योजना और लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब सहित अन्य महत्वपूर्ण खबर पब्लिश करती है, इसकी जानकारी व्हाट्सअप और टेलीग्राम के माध्यम से प्राप्त कर सकतें हैं। हमारा यह आर्टिकल आपको उपयोगी लगा हों तो अपने दोस्तों को शेयर कर हमारा हौसलाफ़जाई ज़रूर करें।



Source link