Bihar Weather Alert: आप सभी तो जानते ही हैं कि, इन दिनों बिहार पूरा गर्म पछुआ हवाओं के कहर से जूझ रहा है. बिहार की राजस्थान से आने वाली इन तेज हवाओं ने राज्य के मैदानी इलाकों का तापमान काफी बढ़ा दिया है, जिसका गंभीर असर मध्य और दक्षिण बिहार में हो गए हैं. इन इलाकों के लोग गर्मी से काफी परेशान है.
हम आपको बता दें, बिहार के पूर्वी हिस्से की स्थिति थोड़ी अलग है. बंगाल की खाड़ी से आने वाली नमी के कारण यहां वातावरण में आर्द्रता काफी गई है, जिससे वहां के लोगों को उमस का सामना करना पड़ रहा है. दिनभर लोग गर्मी और पसीने से जूझ रहे हैं. मौसम वैज्ञानिकों (Weather Scientists) का कहना है कि, अगले दो दिनों तक एसी स्थिति बनी रह सकती है, जिसके बाद ही मौसम में व्यापक बदलाव की उम्मीद है.
उत्तरी जिलों में आंधी-बारिश की संभावना
पटना मौसम विज्ञान केंद्र (Patna Meteorological Centre) के वैज्ञानिकों के मुताबिक, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बने चक्रवातीय परिसंचरण के कारण बिहार के उत्तरी भाग में आंधी-बारिश होने की सम्भावना है. इसके अलावा कटिहार, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सुपौल, सहरसा, बेगूसराय और खगड़िया जिलों में बारिश होने के आसार हैं. हालांकि, मध्य और दक्षिण बिहार में इस परिसंचरण का कोई प्रभाव नहीं होगा.
21 जिलों में तापमान 40 डिग्री से अधिक
बिहार के (Bihar Weather Alert) 21 जिलों में शनिवार को तापमान 40 डिग्री सेल्सियस (Temperature 40 °C) से अधिक रिकॉर्ड किया गया था. बिहार में सबसे अधिक तापमान बक्सर में 45.3 डिग्री सेल्सियस (45.3 Degrees Celsius) दर्ज किया गया है. बिहार की राजधानी पटना, गया, भागलपुर, गोपालगंज, जमुई, बक्सर, भोजपुर, वैशाली, औरंगाबाद, बांका, नवादा, हरनौत, अरवल सहित कई स्थानों पर तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक रहा.
यह भी पढ़ें: बिहार पंचायती राज विभाग में बंपर भर्ती, 15,610 पदों पर होगी नई नियुक्ति
राजधानी में भीषण गर्मी का प्रकोप
आपको बता दें, शनिवार को बिहार राजधानी पटना में (Bihar Weather Alert) तेज धूप और गर्म हवाओं ने लोगों को दिनभर झुलसाए रखा. सुबह के आठ बजे से ही गर्मी का प्रकोप रहा, और दोपहर बारह बजे तक हवाएं इतनी गर्म हो गईं कि लोग अपने घरों से निकलने में भी परेशानी होने लगी. दोपहर के बारह बजे से लेकर शाम पांच बजे तक गर्मी का कहर जारी रहा. शाम को सात बजे भी गर्म हवाएं चेहरे को झुलसा रही हैं.
इसके साथ ही गर्मी के कारण सड़कों पर सन्नाटा रहा और लोग अपने – अपने घरों में कैद रहे. केवल इंसान ही नहीं पशु-पक्षी भी इस भीषण गर्मी से व्याकुल है. राजधानी पटना में अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 31.5 डिग्री सेल्सियस रहा. रविवार को राजधानी के तापमान में और वृद्धि होने की संभावना है.
इस भीषण गर्मी में लोगों से अपील कि जा रही है की, भीषण गर्मी से बचने के लिए लोगों को अपने घरों में रहना चाहिए, ज्यादा से ज्यादा पानी पिएं और गर्मी से बचाव के उपाय करें. उम्मीद है कि, मौसम में सुधार होते ही लोगों को इस गर्मी से राहत मिल सकती है.
यह भी पढ़ें: बिहार में दिन-प्रतिदिन घट रहा हैं वाटर लेवल, 2030 तक गंभीर जल संकट
नियर न्यूज टिम रोज़ाना अपने विवर के लिए सरकारी योजना और लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब सहित अन्य महत्वपूर्ण खबर पब्लिश करती है, इसकी जानकारी व्हाट्सअप और टेलीग्राम के माध्यम से प्राप्त कर सकतें हैं। हमारा यह आर्टिकल आपको उपयोगी लगा हों तो अपने दोस्तों को शेयर कर हमारा हौसलाफ़जाई ज़रूर करें।