Bihar Education Department Command And Control Center : खुल गया शिक्षा विभाग का कंट्रोल रूम, कोई भी दिक्कत हो, इस नंबर पर करें फोन


Bihar Board Command & Control Center Started : बिहार शिक्षा विभाग (Bihar Education Department) ने छात्रहित को लेकर एक और नया कदम उठाया है।

इसके तहत अब राज्य के किसी स्कूल में अगर क्लास नहीं चलता है तो इसे लेकर बच्चे शिकायत कर सकते हैं। इसके बाद तुरंत उस पर एक्शन लेकर मामले का निष्पादन किया जाएगा।

नए फरमान के मुताबिक, यदि स्कूल में क्लास नहीं चलेगा तो छात्र-छात्रा सीधे शिक्षा विभाग के केंद्रीयकृत कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (Bihar Centralized Command and Control Center) के टाल फ्री नंबर (Toll Free Number) 18003454417 पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकेंगे।

ये भी पढ़ें : Bihar School Closed

48 घंटे में होगा समस्याओं का निष्पादन

जानकारी के मुताबिक, शिक्षा विभाग के कंट्रोल सेंटर में शिक्षा विभाग किसी भी समस्या का 48 घंटे के अंदर निपटारा होगा। इसके साथ ही कार्रवाई भी की जाएगी। टोल फ्री नंबर (Toll Free Number) पर सुबह 09:30 बजे से शाम 06:00 बजे तक लोग शिकायत दर्ज करा सकेंगे।

स्कूल से संबंधित शिक्षा विभाग को छात्र किसी भी परेशानी की शिकायत कर सकते हैं। यहां तक की योजना से जुड़ी समस्याओं को भी सुना जाएगा। परेशानियों का निष्पादन और नियंत्रण (Execution and Control) किया जाएगा।

निम्नलिखित बिंदुओं पर दर्ज करा सकते है शिकायत

  • प्रधानाध्यापक/शिक्षक की उपस्थिति ।
  • विद्यालय भवन / कमरों की स्थिति।
  • मध्याह्न भोजन योजना (MDM) की आपूर्ति एवं गुणवत्ता।
  • MDM हेतु थाली की उपलब्धता एवं उसकी गुणवत्ता।
  • उपस्कर (बेंच डेस्क इत्यादि) की उपलब्धता एवं गुणवत्ता।
  • छात्र एवं छात्राओं के लिए अलग-अलग शौचालय की उपलब्धता एवं उपयोगिता।
  • विद्युत कनेक्शन तथा पंखा, ट्यूब लाइट एवं बल्ब की उपलब्धता।
  • ICT LAB की उपलब्धता एवं उपयोगिता।
  • पेयजल की सुविधा।
  • अन्यान्य।

नियर न्यूज टिम रोज़ाना अपने विवर के लिए सरकारी योजना और लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब सहित अन्य महत्वपूर्ण खबर पब्लिश करती है, इसकी जानकारी व्हाट्सअप और टेलीग्राम के माध्यम से प्राप्त कर सकतें हैं। हमारा यह आर्टिकल आपको उपयोगी लगा हों तो अपने दोस्तों को शेयर कर हमारा हौसलाफ़जाई ज़रूर करें।



Source link