Air Force Agniveer Recruitment 2024 : भारतीय वायु सेना में निकली 2500 पदों पर नई भर्ती, 12वीं पास करें आवेदन


Air Force Agniveer Recruitment 2024 Apply Online : भारतीय वायुसेना (Indian Air Force – IAF) ने अग्निवीर वायु पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इंडियन एयरफोर्स के द्वारा अग्निवीर वायु के कुल 2500 पद के लिए भर्ती निकाली गई हैं।

इस पद के लिए सभी इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 08 जुलाई से 28 जुलाई 2024 तक ऑनलाइन आवेदन (Air Force Agniveer Online Apply) कर सकते हैं। (ऑनलाइन आवेदन करने करने का डाइरेक्ट लिंक इसी पोस्ट में हमने नीचे उपलब्ध करा दिया है।)

Air Force Agniveer Recruitment 2024 – Overview

Recruitment Organization Indian Air Force – IAF
Article Name Air Force Agniveer Vacancy 2024
Category Latest Govt Jobs
Post Name Agniveer Vayu Posts
Total Vacancy 2500 Vacancies
Required Age Limit 17.05 to 21 Years (2/07/2004 to 3/01/2008)
Mode of Application Online
Apply Start Date 08/07/2024
Apply Last Date 28/07/2024
Exam Date 18/10/2024
Application Fees Rs. 550/- & GST
Selection Process Online / Offline Examination, Physical Standard Test
Salary Check Official Notification
Official Website https://agnipathvayu.cdac.in/AV/

यह भी पढ़ें : RCFL Recruitment 2024

Air Force Agniveer Vacancy Details

Category Vacancy
UR ***
SC ***
ST ***
OBC ***
EWS ***
Total 2500 Vacancies

Air Force Agniveer Eligibility Criteria

Post Name Required Qualification
Agniveer Vayu For Science Subject : Candidates who have 10+2 Intermediate with Mathematics, Physics and English with Minimum 50% Marks. and 50% Marks in English. ORCandidates who have 3 Year Diploma in Engineering (Mechanical/ Electrical/ Electronics/ Automobile/ Computer Science/ Instrumentation Technology/ Information Technology) with Minimum 50% Marks and 50% Marks in English in Diploma Course. ORCandidates who have 2 Year Vocation Course with Non Vocational Subject Physics and Math from Any recognized Board with 50% Marks aggregate and 50% Marks in English.
For Other Than Science Subject : Candidates who have 10+2 Intermediate with Minimum 50% Marks Aggregate and 50% Marks in English. ORCandidates who have 2 Year Vocation Course with Minimum 50% Aggregate and 50% Marks in English.

Air Force Agniveer Required Documents

  • 10वीं कक्षा की मार्कशीट (10th Class Marksheet),
  • 12वीं कक्षा की मार्कशीट (12th Class Marksheet),
  • ग्रेजुएशन की मार्कशीट (Graduation Marksheet),
  • आवेदक का आधार कार्ड (Aadhaar Card),
  • पैन कार्ड (PAN Card),
  • जाति प्रमाण पत्र (Cast Certificate),
  • मूल निवास प्रमाण पत्र (Residential Certificate),
  • नवीन रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo),
  • हस्ताक्षर (Signature),
  • सक्रिय मोबाइल नंबर (Mobile Number),
  • सक्रिय ईमेल आईडी (Email ID),
  • अन्य कोई दस्तावेज (Other Documents), जिसका अभ्यर्थी लाभ चाहता है।

यह भी पढ़ें : DVC JE Recruitment 2024

Air Force Agniveer Online Apply Process

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करना है।
  • इसके बाद आपको होम पेज पर Recruitment सेक्शन पर क्लिक करना है।
  • फिर आपको वायु सेना अग्निवीर भर्ती 2024 पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद वायु सेना अग्निवीर भर्ती 2024 के ऑफिशल नोटिफिकेशन (Air Force Agniveer Recruitment 2024 Official Notification) को ध्यान पूर्वक पूरा पढ़ लेना है।
  • फिर अभ्यर्थी को अप्लाई ऑनलाइन (Air Force Agniveer Apply Online) पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद अभ्यर्थी को आवेदन फॉर्म (Application Form) में पूछी गई सभी जानकारी ध्यान पूर्वक सही-सही भरनी है।
  • फिर अपने आवश्यक डाक्यूमेंट्स (Required Documents), फोटो एवं सिग्नेचर (Photo & Signature) अपलोड करने हैं।
  • इसके बाद अभ्यर्थी को अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना है।
  • आवेदन फॉर्म पूरा भरने के बाद इसे फाइनल सबमिट कर देना है।
  • अंत में आपको आवेदन फॉर्म का एक प्रिंट आउट निकाल कर सुरक्षित रख लेना है।

नियर न्यूज टिम रोज़ाना अपने विवर के लिए सरकारी योजना और लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब सहित अन्य महत्वपूर्ण खबर पब्लिश करती है, इसकी जानकारी व्हाट्सअप और टेलीग्राम के माध्यम से प्राप्त कर सकतें हैं। हमारा यह आर्टिकल आपको उपयोगी लगा हों तो अपने दोस्तों को शेयर कर हमारा हौसलाफ़जाई ज़रूर करें।



Source link