Apply Online For BA,B.Sc & B.Com : BRABU


BRABU Graduation Admission 2024-28 Apply Online : Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University (BRABU) Muzaffarpur में 15 अप्रैल से स्नातक सत्र 2024-28 में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी। बीआरएबीयू कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय ने सोमवार को इसका निर्देश जारी कर दिया।

BRABU UG Admission 2024 : 15 अप्रैल से 15 मई तक खुला रहेगा आवेदन पोर्टल

बीआरए बिहार विवि डीएसडब्ल्यू डॉ अभय कुमार सिंह ने बताया कि 15 अप्रैल से 15 मई तक स्नातक सत्र 2024-28 में नामांकन के लिए आवेदन हेतु BRABU UG Apply Online पोर्टल खुला रहेगा। स्नातक एडमिशन प्रक्रिया 30 जून को समाप्त कर ली जायेगी। 1 July, 2024 से नये सत्र की कक्षाएं शुरू होगी।

________________________
Bihar University और कॉलेज की ऑफ़िसियल न्यूज जानने हेतु Group ज्वाइन करें

उन्होंने बताया कि 21 नवंबर से BRABU UG 1st Semester Exam 2024-28 शुरू होगी और 10 March 2025 को रिजल्ट जारी किया जायेगा। स्नातक नामांकन सभी प्रक्रिया ऑनलाइन होंगी। छात्रों को पोर्टल पर BRABU UG Admission Online Apply करना होगा। छात्रों के आवेदन के लिए BRABU इस वर्ष से एक एप भी तैयार करवा रहा है।

ये भी पढ़ें : BRABU TDC Part 2 Exam Form 2022-25

BRABU Graduation Admission 2024 : कब जारी होगी मेरिट लिस्ट?

बिहार विवि डीएसडब्ल्यू ने बताया कि 15 May 2024 के बाद स्नातक नामांकन के लिए BRABU UG Merit List जारी होगी। कम से काम तीन मेरिट लिस्ट निकाले जाएंगे। पिछली बार स्नातक में 1 लाख 42 हजार छात्रों का Admission हुआ था। इस बार छात्रों को उनके जिले के कॉलेज में ही एडमिशन दिया जाएगा।

BRABU Graduation Admission 2024- गाइडलाइन जल्द

BRABU DSW Dr. Abhay Kumar Singh ने बताया कि BRABU UG Admission Portal खोलने से पहले छात्रों को बताया जाएगा कि वह स्नातक नामांकन 2024-28 के लिए अपने ही जिले के कॉलेजों का चुनाव करें। छात्रों को अधिकतम यानि Maximum सात कॉलेज चुनने का ऑप्शन दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें : BRABU PG Registration 2023-25 Date Out

इसमें वह चार अपने जिले के कॉलेज को चुनेंगे। बाकी में वे दूसरे जिले के कॉलेजों को चुन सकते हैं। BRABU Merit List 2024-28 तैयार करते समय यह देखा जाएगा कि छात्र ने पहली चार प्राथमिकता किन कॉलेजों को दी है। बिहार यूनिवर्सिटी पहले उन्हीं कॉलेजों में छात्रों का नाम मेरिट लिस्ट में जारी करेगा।



Source link