Army Hill Porter Vacancy 2024 : इंडियन आर्मी में निकली 10वीं पास के लिए बिना परीक्षा बंपर भर्ती, आवेदन शुरू


Army Hill Porter Vacancy : हिमाचल आर्मी हिल पोर्टर कंपनी (Himachal Army Hill Portal) ने 8वीं पास के लिए 600 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म (Army Hill Porter Online Form) 23 मई 2024 तक भरें जाएंगे

Army Hill Porter Recruitment 2024- Overview

Organization Name Himachal Army Hill Porter Company
Category Latest Jobs
Post Name Mates and other civilians, Porters, Safaiwala Post
Total Vacancy 600 Vacancies
Apply Mode Online
Apply Start Date Started
Apply Last Date 23 May 2024
Official Website https://himachalhillportercompany.org/

Army Hill Porter Vacancy Details

हिमाचल आर्मी हिल पोर्टर कंपनी द्वारा नई भर्ती का विज्ञापन जारी कर दिया गया है। इसमें कुल 600 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें साथी और अन्य नागरिक, कुली, सफाईवाला पद शामिल है।

Post Name No. Of Vacancy
Mates and other civilians 55
Porters 520
Safaiwala 25
Total 600

Army Hill Porter Eligibility Criteria

आर्मी हिल पोर्टर भर्ती में आवेदन करने के लिए आवेदक उम्मीदवार भारतीय नागरिक होना चाहिए साथ ही शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए और मेडिकल रूप से फिट होना चाहिए।

योग्यता से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए इसी लेख में निचे दी गई लिंक पर क्लिक का नोटिफिकेशन (Army Hill Porter Vacancy 2024 Notification) डाउनलोड करें।

ये भी पढ़ें : Indira Gandhi Airport Vacancy 2024

Army Hill Porter Age Limit

आर्मी हिल पोर्टर भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा 18 से 40 वर्ष तक रखी गई है इसमें आयु की गणना 28 मई 2024 को आधार मानकर की जाएगी. जबकि आरक्षित वर्गों को नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

Army Hill Porter Selection Process

इन पदों युवाओं का चयन इंटरव्यू और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा इसके लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों से इंटरव्यू 28 से 31 मई 2024 तक लिए जाएंगे।

इसमें इंटरव्यू का समय (Army Hill Porter Interview Time) सुबह 8:00 से दोपहर 2:00 तक रहेगा। इंटरव्यू के लिए एडमिट कार्ड कल यानि 24 मई को जारी किए जाएंगे और रिजल्ट 1 जून को जारी किया जाएगा

Army Hill Porter Salary

आर्मी हिल पोर्टर भर्ती के लिए इंटरव्यू और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर चयनित उम्मीदवारों को 30060 रुपए नियमानुसार वेतन दिया जाएगा

Army Hill Porter Application Fees

इस भर्ती में ऑनलाइन आवेदन (Army Hill Porter Online Apply) करने के लिए उम्मीदवारों को कोई भी शुल्क नहीं देना होगा यानी उम्मीदवार निशुल्क आवेदन कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें : HDFC Bank Recruitment 2024

Army Hill Porter Apply Process

  • सबसे पहले हिमाचल आर्मी हिल पोर्टर कंपनी (Himachal Army Hill Porter) की ऑफिशियल वेबसाइट (https://himachalhillportercompany.org/) को ओपन करना है। जो कुछ इस प्रकार से दिखाई देगा-
  • इसके बाद आपको होम पेज पर रिक्रूटमेंट (Recruitment) सेक्शन पर क्लिक करना है।
  • फिर आपको आर्मी हिल पोर्टर भर्ती 2024 (Army Hill Porter Recruitment 2024) पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आर्मी हिल पोर्टर भर्ती 2024 के ऑफिशियल नोटिफिकेशन को ध्यान पूर्वक पूरा पढ़ लेना है।
  • फिर अभ्यर्थी को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (Online Registration) पर क्लिक करना है। जो कुछ प्रकार से होगा,
  • इसके बाद अभ्यर्थी को रजिस्ट्रेशन फॉर्म (Online Registration Form) में पूछी गई सभी जानकारी ध्यान पूर्वक सही-सही भरनी है।
  • फिर अपने जरूरी कागजात (Required Documents), फोटो (Photo) एवं हस्ताक्षर (Signature) अपलोड करने हैं।
  • आवेदन फॉर्म पूरा भरने के बाद इसे फाइनल सबमिट कर देना है।
  • अंत में आपको ऑनलाइन आवेदन फॉर्म का एक प्रिंट आउट (Print Out) निकाल कर सुरक्षित रख लेना है।

ऑनलाइन आवेदन यहां से करें

ऑफिशियल नोटिफिकेशन डाउनलोड करें

नियर न्यूज टिम रोज़ाना अपने विवर के लिए सरकारी योजना और लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब सहित अन्य महत्वपूर्ण खबर पब्लिश करती है, इसकी जानकारी व्हाट्सअप और टेलीग्राम के माध्यम से प्राप्त कर सकतें हैं। हमारा यह आर्टिकल आपको उपयोगी लगा हों तो अपने दोस्तों को शेयर कर हमारा हौसलाफ़जाई ज़रूर करें।



Source link