Bajaj CNG Bike 2024: आ गई दुनिया की पहली CNG Bike ! अब आएगा पहला सीएनजी स्कूटर


जाने इस पोस्ट में क्या-क्या है

Bajaj CNG Bike 2024 : दुनिया की पहली सीएनजी बाइक इंडियन में लॉन्च हो गई है. देश की दिग्गज ऑटो मैन्युफैक्चरिंग कंपनी बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने दुनिया की पहली सीएनजी बाइक (CNG Bike) को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने तीन वेरिएंट में इस बाइक (CNG Bike) को लॉन्च किया है और इसकी कीमत की बात करें तो मात्र 95000 रुपए से शुरू होती है.

इसकी खास बात ये है कि, बाइक में सीएनजी और पेट्रोल के लिए एक ही स्विच दिया गया है. यानी कि पेट्रोल से सीएनजी में शिफ्ट करने या सीएनजी से पेट्रोल में शिफ्ट करने पर बाइक को रोकना नहीं पड़ेगा. इसके अलावा बाइक में कई दमदार फीचर्स हैं. साथ ही ये बाइक 7 डुअल टोन कलर में उपलब्ध है.

आपको बता दें कि, अभी तक लोग CNG 3-व्हीलर और 4-व्हीलर चलाते हैं, लेकिन जल्द ही मार्केट में CNG बाइक की सवारी शुरू होने वाली है। बजाज की पहली बाइक की बिक्री जल्द ही शुरू होगी. बाइक के लॉन्च के दौरान केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद रहे.

Bajaj cng bike

Bajaj CNG Bike 2024 : बजाज फ्रीडम 125 सीएनजी की टॉप फीचर्स

  • डिस्क और ड्रम ब्रेक
  • डुअल कलर ऑप्शन
  • डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
  • लंबी और सिंगल पीस सीट
  • ब्लूटूथ कनेक्टिविटी
  • हैंडलबार पर सीएनजी और पेट्रोल शिफ्ट करने के लिए बटन
  • मोबाइल चार्जिंग के लिए यूएसबी पोर्ट
  • गियर पोजिशन इंडिकेटर
  • ट्यूबलेस टायर
  • 125 सीसी इंजन
  • 330 किमी माइलेज

हम आपको बता दें कि, बजाज की सीएनजी बाइक (Bajaj CNG Bike 2024) कई मायनों में वैल्यू फॉर मनी (Value for Money) है. यह बाइक आपके रोजाना इस्तेमाल के लिए एक बेहतरीन विकल्प हैं. इसलिए कीमत 125 सीसी बाइक के आसपास है.

ऐसे में बजाज की यह बाइक (Bajaj CNG Bike 2024) मौजूदा बाइक्स को कड़ी टक्कर दे सकती है. लेकिन अब यह देखना दिलचस्प होगा कि ग्राहकों को यह बाइक कितनी पसंद आती है. यह तो आने वाले कुछ दिनों में पता चलेगा. वहीं खबरों के अनुसार, होंडा कंपनी भी भारत में अपना CNG स्कूटर लॉन्च करने की तैयारी में है.

यह भी पढ़ें: मैनेजमेंट ट्रेनी के 249 पदों पर यहां निकली भर्ती, जाने सेलेक्शन प्रोसेस

Bajaj CNG Bike 2024 : अब आएगा Honda Activa CNG

खबरों के अनुसार, होंडा अगले साल अपने नए CNG टू-व्हीलर की घोषणा कर सकती है. लेकिन इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है कि नया मॉडल बाइक होगा या स्कूटर. जबकि सोर्स का कहना है कि एक्टिवा को CNG टैंक के साथ पेश किया जा सकता है. उम्मीद है कि अगले कुछ दिनों में होंडा इस बारे में अपडेट दें सकता है. होंडा के अलावा दूसरी टू-व्हीलर कंपनियां भी इस सेगमेंट पर फोकस कर सकती हैं.

CNG बाइक बनेगा बड़ा बाजार

बजाज की सीएनजी बाइक (Bajaj CNG Bike 2024) लॉन्च होने के बाद दूसरी टू-व्हीलर कंपनियां भी इसमें उतरने की तैयारी में हैं. यह एक बड़ा बाजार है और इसमें काफी संभावनाएं हैं. बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने अभी शुरुआत की है, यह एक मास सेगमेंट है. हर महीने की बिक्री रिपोर्ट भी बताती है कि, एंट्री लेवल बाइक हो या स्कूटर सबसे ज्यादा यही बिकते हैं.

एंट्री लेवल सेगमेंट ग्राहकों की पहली पसंद

हम आपको बता दें कि, भारत में सबसे ज्यादा सस्ती बाइक और स्कूटर मिलता हैं. हीरो, होंडा और टीवीएस मिलकर एक महीने में 9-10 लाख गाड़ियां बेचती हैं. जिस तरह से बजाज ने सस्ती सीएनजी लॉन्च (Cheaper CNG Launched) करके आम आदमी को टारगेट किया है, उसे देखते हुए जल्द ही नए मॉडल बाजार में आ सकते हैं.

हम आप सभी को बता दें कि, भारतीय बाजार में TVS, सुजुकी और यामाहा भी जल्द ही अपने सीएनजी टू-व्हीलर (CNG Two-Wheeler) की घोषणा कर सकती हैं. लेकिन इनके प्रोडक्शन मॉडल कब बाजार में आएंगे, इससे जुड़ी कोई अपडेट नहीं है.

Bajaj CNG Bike 2024 : बजाज का अब अगला कदम क्या होगा?

अगर फ्रीडम 125 सीएनजी बाइक (Freedom 125 CNG Bike) बाजार में सफल रहा तो कंपनी जल्द ही एक नए सीएनजी मॉडल (CNG Models) की घोषणा कर सकती है. फिलहाल कंपनी का फोकस नई सीएनजी बाइक (New CNG Bike) पर ही है.

यह भी पढ़ें: हेड कांस्टेबल की नई भर्ती, 81,100 मिलेगा वेतन

नियर न्यूज टिम रोज़ाना अपने विवर के लिए सरकारी योजना और लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब सहित अन्य महत्वपूर्ण खबर पब्लिश करती है, इसकी जानकारी व्हाट्सअप और टेलीग्राम के माध्यम से प्राप्त कर सकतें हैं। हमारा यह आर्टिकल आपको उपयोगी लगा हों तो अपने दोस्तों को शेयर कर हमारा हौसलाफ़जाई ज़रूर करें।



Source link