Banana Paper Manufacturing Unit : यदि आप कम कीमत मे अपना कोई Business शुरू करना चाहते है तो आपके लिए एक खुशखबरी है, आज हम आप सभी को अपने इस लेख के माध्यम से एक बढ़िया Business के बारे मे बताने जा रहे हैं. अगर आप एक अच्छा बिजनेस करना चाहते है पर आपको निवेश करने से डर लग रहा है तो आज हम आप सभी को एक ऐसे Business Idea के बारे मे बताएंगे जिसको आप कम लागत मे शुरू कर सकते है और अच्छा मुनाफा कमा सकते है.
हम आप सभी को बता दे की, सरकार भी आपको इस Business को शुरू करने में सहायता करेगी. आज हम आप सभी को केला का पेपर बनाने का बिजनेस के बारे मे पूरी जानकारी देंगे. आप केले से पेपर बनाने की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट (Banana Paper Manufacturing Unit) लगाकर अच्छी कमाई कर सकते है. इसके बारे मे हम आप सभी को अपने इस लेख मे बताने वाले है.
Business Idea
आज हम आप सभी को अपने इस लेख Business Idea के माध्यम आपको Banana Paper Manufacturing Unit के बारे मे पूरी जानकारी विस्तार पूर्वक देंगे. जिससे आपको इस बिजनेस के बारे मे पूरी जानकारी प्राप्त हो सके और आप इस Business Idea के बारे मे पूरी जानकारी प्राप्त हो और आप कम लागत मे एक अच्छा बिजनेस शुरू करके अच्छा मुनाफा कमा सकते है.
अगर आप भी इस Banana Paper Manufacturing Unit के बिजनेस शुरू करके अच्छा मुनाफा कमाना चाहते है तो इस लेख को पूरा पढे. इस लेख मे आपको इस केले के पेपर के इस बिजनेस के बारे मे पूरी जानकारी मिलेगी जिसे फॉलो करके आप अपना बिजनेस को शुरू कर सकते है.
Banana Paper Manufacturing Unit- केले का कागज
यह भी पढ़ें: कोई भी कर सकता है यह बिजनेस, पढ़े-लिखे होना
हम आप सभी को बता दे की, Banana Paper एक प्रकार का कागज है इसे केले के पेड़ की छाल या उसके छिलके के रेशे से बनाया जाता है. आम कागज जो मिलता है उसके तुलना मे यह Banana Paper कम घनत्व, अधिक ताकत, बेहतर विघटनशीलता, अधिक नवीकरणीयता, और उच्च तन्य शक्ति होती है.
केले के कागज मे ये सभी गुण उसके फाइबर की सेल्युलर संरचना के कारण होते हैं. केले के फाइबर में सेलूलोज, हेमीसेल्युलोज और लिग्निन पाया जाता हैं. सेलूलोज फाइबर की ताकत और स्थायित्व प्रदान करता है, और हेमीसेल्युलोज लचीलापन प्रदान करता है. लिग्निन फाइबर को एक साथ बांधता है.
Banana Paper Manufacturing Unit की लागत
- Banana Paper Manufacturing Unit के बारे मे KVIC के एक प्रोजेक्ट रिपोर्ट के मुताबिक इस बिजनेस को शुरू करने में लागत 16 लाख, 47 हजार रुपये की लागत आएगी.
- इस Banana Paper Business को शुरू करने के लिए आपको ज्यादा निवेश नहीं करना होगा. आपको इस बिजनेस मे सिर्फ 01 लाख, 65 हजार रुपये ही लगाने है.
- और जो बाकी राशि है उसे आप फाइनैन्स करवा सकते है. आपको इस बिजनेस को शुरू करने के लिए 11 लाख 93 हजार रुपये का टर्म लोन मिल सकता है. और वही वर्किंग कैपिटल के लिए इस बिजनेस मे आपको 02 लाख, 09 हजार रुपये का फाइनैन्स हो जाएगा.
PM Mudra से मिलेगा लोन
- अगर आपके पास इस Banana Paper Manufacturing Unit को शुरू करने की लागत नहीं है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. आप प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के तहत भी इस बिजनेस को शुरू करने के लिए लोन ले सकते है.
- हम आप सभी को बता दे की, PM Mudra Yojana के तहत ग्रामीण क्षेत्रों मे Non-Corporate Small Enterprises को शुरू करने के लिए इस योजना में आपको 10 लाख रुपये तक का लोन मिलता है. जिसका फायदा आप भी ले सकते है.
License and Approval
- हम आपको बता दे की, आपको इस बिजनेस को शुरू करने के लिए GST Registration, MSME Udyam online registration, BIS Certification, और प्रदूषण विभाग से NOC की जरूरत होगी.
- आप सभी इन चीजों की पूर्ति करके इस बिजनेस को शुरू कर सकते है.
Banana Paper Manufacturing Unit- कमाई
- इस Banana Paper Manufacturing Unit को अगर आप शुरू करते है तो इस बिजनेस से आप सालाना 05 लाख से अधिक कमा सकते है.
- आपको इस बिजनेस मे पहले साल मे करीब 5.03 लाख रुपये का मुनाफा होगा. और आपको दूसरे साल 6.01 लाख रुपये और तीसरे साल आपको 6.86 लाख रुपये का मुनाफा होगा.
- आपकी कमाई इस बिजनेस मे तेजी से बढ़ेगी और आपको पाँचवे वर्ष लगभग 8 लाख 76 हजार रुपये का मुनाफा होगा.
यह भी पढ़ें : Why Are You Unsuccessful
सारांश
हम आज के अपने इस लेख के माध्यम से आप सभी को Banana Paper Manufacturing Unit के बारे मे पूरी जानकारी दी है जिसे फॉलो करते हुए आप सभी इस बिजनेस को शुरू करके एक अच्छी-खासी कमाई कर सकते है. साथी अपने उज्जवल भविष्य का निर्माण भी कर सकते हैं. हम उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा दिए गए जानकारी से आप पूर्णतः संतुष्ट होंगे.