Beauty Tips: चेहरे की जिद्दी झाइयों से परेशान हैं, तो इन 6 घरेलू नुस्‍खों को आज़माएं : Life Style


Home Remedies for Pigmentation: कुछ लोगों को Skin पर दाग धब्बों की परेशानी हो जाती है। और इस Skin Problems से बचाने के लिए तरह-तरह के उपाय करते हैं। ऐसे में Pimples या Acne के दाग तो कुछ दिनों में जाने लगते हैं

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें

पर अगर एक बार झाइयां चेहरे (Freckles Face) पर आ जाएं तो इससे आपके स्किन की खूबसूरती (Skin Beauty) गायब होने लगती हैं। झाइयां के दाग इतने जिद्दी होते हैं कि, कई कोशिशों के पश्चात भी ये नहीं जाते। हालांकि कुछ Home Remedies ऐसे भी हैं जिनके इस्तेमाल से

अगर आप अपनी Skin से झाइयों की समस्‍या (Skin Freckle Problem) को दूर करना चाहते हैं. तो इन उपायों (Home Remedies) को अपने Daily Skin Care Routine में शामिल करें। एक हफ्ते में आपको इसका असर अपने चेहरे पर नजर आने लगता है.

आज हम आप सभी को अपने इस लेख के माध्यम से पूरे विस्तार के साथ बताएंगे कि, आपको अपने चेहरे से झाइयों को हटाने के लिए किन Daily Skin Care Routine को अपनाना होगा।

चेहरे की झाइयों के हटाने के घरेलू उपाय

हम आप सभी को बता दें कि, तुलसी के पत्ते और नींबू का रस चेहरे पर लगा सकते हैं इस Home Remedies को बनाने के लिए आप तुलसी के पत्तों को पीस लें और इसमें दो बूंद नींबू का रस मिला लें। अब इसे आप अपने चेहरे पर लगाएं (Apply on Face) और कुछ देर तक सूखने के लिए छोड़ दें। ऐसा हफ्ते में दो बार करने से जल्द ही आपको झाइयों से छुटकारा मिल जाएगा।

कपूर और मुल्‍तानी मिट्टी

कपूर और मुल्‍तानी मिट्टी हमारे चेहरे के लिए काफी फायदेमंद है। इसके नियमित इस्तेमाल से आपके चेहरे से झाइयां काफी हद तक कम हो जाएगी। इस Home Remedies for Pigmentation को बनाने के लिए सबसे पहले एक कटोरी में 5 से 6 चम्मच पानी लें और उसमें कपूर घोल दें. अब इसमें एक चम्‍मच मुल्तानी मिट्टी और एक चम्मच शहद मिला लें इस Paste को झाइयों के उपर लगाएं। सूखने पर सादे पानी से धो लें।

नींबू और मलाई

अपने चेहरे से झाइयों को दूर करने के लिए नींबू और मलाई का इस्तेमाल करें। रोज सुबह ताजी क्रीम लें और उसमें नींबू का रस मिलाएं। फिर इसे कुछ देर के लिये चेहरे पर लगाकर (Apply on Face) छोड़ दें। एक हफ्ते तक ऐसा रोज करने से आपको फर्क साफ नजर आने लगेगा

सेब और पपीता

चेहरे से झाइयों को मिटाने के लिए आप सेब और पपीता का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इस मिश्रण को बनाने के लिए (Home Remedies for Pigmentation) सेब और पपीते का एक एक चम्‍मच गूदा निकालें और चेहरे पर लगाएं. इन दोनों ही फलों में कुछ ऐसे तत्व पाए जाते हैं जो दाग-धब्बों को दूर करने का काम करते हैं.

आलू का रस

आलू में कई ऐसे पोषक तत्व पाए जाते हैं जो चेहरे से दाग धब्बे को हटाने (Remove Blemishes From Face) में काफी फायदेमंद होते हैं। इस Home Remedies को बनाने के लिए एक आलू को पीसकर कर उसका रस निकाल लें। अब रूई की सहायता से इसे झाइयों पर लगाएं। सूखने के बाद इसे ठंडे पानी से धो लें. कुछ ही दिनों में आपके चेहरे से झाइयां गायब हो जाएगी

गाजर और मुल्‍तानी मिट्टी

एक गाजर लें और उसे कद्दूकस कर लें. इसमें मुल्तानी मिट्टी मिलाएं ओर एक चम्मच नींबू का रस अब इसे Face Pack को अपने चेहरे पर लगाएं और बीस मिनट बाद धो लें. कुछ दिन में फर्क नजर आने लगेगा

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें



Source link