BEL ने निकाली टेक्नीशियन समेत अन्य पदों पर भर्ती, जाने क्या है सिलेक्शन प्रोसेस और एलिजिबिलिटी


BEL Vacancy 2024 : भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (Bharat Electronics Limited – BEL) ने तकनीशियन ‘सी’ और जूनियर सहायक (Technician ‘C’ & Junior Assistant) पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। बीईएल के द्वारा तकनीशियन ‘सी’ और जूनियर सहायक के 32 पद के लिए भर्ती निकाली गई हैं।

इस पद के लिए सभी इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार को 11 जुलाई 2024 तक ऑनलाइन आवेदन (BEL Vacancy 2024 Online Apply) कर सकते हैं। (ऑनलाइन आवेदन करने का डाइरेक्ट लिंक इसी पोस्ट में हमने नीचे उपलब्ध करा दिया है।)

BEL Recruitment 2024 – Overview

Recruitment Organization Bharat Electronics Limited – BEL
Article Name BEL Recruitment 2024
Category Latest Govt Jobs
Post Name Technician ‘C’ & Junior Assistant Posts
Total Vacancy 32 Vacancies
Required Age Limit? (As on 01.06.2024) 18-28 Years
Mode of Application Online
Apply Start Date Started
Apply Last Date 11/07/2024
Application Fees Rs. 250/- + GST
Mode of Payment Online
Official Website bel-india.in

यह भी पढ़ें : Bihar DElEd Counciling 2024 Schedule

BEL Vacancy Details

Post Name Vacancy
Engineering Assistant Trainee (EAT)  12
Technician ‘C’  17
Junior Assistant  03
Total Vacancies 32 Vacancies

BEL Eligibility Criteria

Post Name Educational Qualification
Engineering Assistant Trainee (EAT)  3 Years Diploma in Engineering from a Recognized Institution
Technician ‘C’  SSLC + ITI + One Year Apprenticeship
OR
SSLC+3 Years National Apprenticeship Certificate Course
Junior Assistant  B.Com / BBM (Three years course) from a recognized
Institution/University

BEL Required Documents

  • सभी शैक्षणिक प्रमाणपत्र (All Educational Certificate),
  • आवेदक का आधार कार्ड (Applicants Aadhaar Card),
  • पैन कार्ड (PAN Card),
  • जाति प्रमाण पत्र (Cast Certificate),
  • मूल निवास प्रमाण पत्र (Residential Certificate),
  • नवीन रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo),
  • हस्ताक्षर (Signature),
  • सक्रिय मोबाइल नंबर (Active Mobile Number),
  • सक्रिय ईमेल आईडी (Active Email ID),
  • अन्य कोई दस्तावेज (Other Documents), जिसका अभ्यर्थी लाभ चाहता है।

यह भी पढ़ें : SHSB Bihar CHO Vacancy 2024

How To Online Apply For BEL Technician C Vacancy 2024?

  • इस वैकेंसी में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको इसके ऑफिशियल वेबसाइट को जाना होगा।
Screenshot 2024 0619 112331
BEL Recruitment 2024 : BEL ने निकाली टेक्नीशियन समेत अन्य पदों पर भर्ती, जाने क्या है सिलेक्शन प्रोसेस और एलिजिबिलिटी
  • इसके बाद आपको होम पेज पर रिक्रूटमेंट (Recruitment) सेक्शन पर क्लिक करना है।
  • फिर आपको बीईएल भर्ती 2024 (BEL Recruitment 2024) पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद बीईएल भर्ती 2024 के ऑफिशल नोटिफिकेशन (BEL Recruitment 2024 Official Notification) को ध्यान पूर्वक पूरा पढ़ लेना है।
  • फिर अभ्यर्थी को अप्लाई ऑनलाइन (BEL Apply Online) पर क्लिक करना है।
Screenshot 2024 0619 112136
BEL Recruitment 2024 : BEL ने निकाली टेक्नीशियन समेत अन्य पदों पर भर्ती, जाने क्या है सिलेक्शन प्रोसेस और एलिजिबिलिटी
  • इसके बाद अभ्यर्थी को आवेदन फॉर्म (Application Form) में पूछी गई सभी जानकारी ध्यान पूर्वक सही-सही भरनी है।
Screenshot 2024 0619 112156
BEL Recruitment 2024 : BEL ने निकाली टेक्नीशियन समेत अन्य पदों पर भर्ती, जाने क्या है सिलेक्शन प्रोसेस और एलिजिबिलिटी
  • फिर अपने आवश्यक डाक्यूमेंट्स (Required Documents), फोटो एवं सिग्नेचर अपलोड (Photo & Signature) करने हैं।
  • इसके बाद अभ्यर्थी को अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क (Application Fees) का भुगतान करना है।
  • आवेदन फॉर्म पूरा भरने के बाद इसे फाइनल सबमिट कर देना है।
  • अंत में आपको आवेदन फॉर्म का एक प्रिंट आउट निकाल कर सुरक्षित रख लेना है।

नियर न्यूज टिम रोज़ाना अपने विवर के लिए सरकारी योजना और लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब सहित अन्य महत्वपूर्ण खबर पब्लिश करती है, इसकी जानकारी व्हाट्सअप और टेलीग्राम के माध्यम से प्राप्त कर सकतें हैं। हमारा यह आर्टिकल आपको उपयोगी लगा हों तो अपने दोस्तों को शेयर कर हमारा हौसलाफ़जाई ज़रूर करें।



Source link