Besan Face Packs: बेसन फेस पैक में कभी नहीं मिलानी चाहिए ये…. : Life Style


Besan Face Packs: चाहे दादी-नानी के सुझाए उबटन से लेकर आजकल बनाए जाने वाले फेस पैक्स तक बेसन का खूब इस्तेमाल होता है। बेसन से अलग-अलग तरह के फेस पैक्स चेहरे पर लगाए जाते हैं। बेसन हमारे स्किन की कई दिक्कतों को दूर करने में सहायता करता है। बेसन (Besan) से त्वचा को एंटी-एजिंग गुण मिलने के साथ एक्ने की दिक्कत भी दूर होती है, दाग-धब्बे कम होते हैं,

स्किन पर होने वाला Access Oil Production कम होता है और त्वचा में निखार आती है बेसन में प्रोटीन, अनसैचुरेटेड फैटी एसिड्स के साथ विटामिन और बीटा कैरोटीन भी भरपूर मात्रा में पाए जाते है। लेकिन, क्या आप जानते हैं? बेसन को चेहरे पर लगाने में कुछ सावधानी भी बरतनी चाहिए।

सरकारी नौकरी Whatsapp ग्रुप में जुड़े
यहां क्लिक करें

अगर आप चेहरे पर बेसन के फेस पैक्स (Besan Face Packs) बनाकर लगाते हैं तो कुछ चीजों को बेसन में मिलाने से परहेज करना चाहिए। अगर आप इन चीजों को बेसन में मिलाकर अपने चेहरे पर लगाएं तो स्किन पर नुकसान आएगा।

बेसन में मिलाकर चेहर पर नहीं लगानी चाहिए ये चीजें

चीनी

बेसन को चेहरे पर फेस पैक्स (Besan Face Packs) और स्क्रब की तरह भी लगाया जाता है। बेसन से त्वचा एक्सफोलिएट होती है और चेहरे से Dead Skin Cells हट जाती हैं। लेकिन, बेसन में चीनी मिलाकर चेहरे पर नहीं लगानी चाहिए। चीनी आपके स्किन को स्क्रैच कर सकती है और त्वचा पर माइक्रो-टियर आ सकती हैं।

यह भी पढ़ें: रेलवें ने दिया सरप्राइज, 40-50 फीसदी तक सस्ता हुआ ट्रेन टिकट

गर्म पानी

हम आपको बता दें कि, Besan Face Packs बनाने के लिए गर्म पानी का इस्तेमाल कभी नहीं करना चाहिए। गर्म पानी से बेसन का बनाया गया फेस पैक त्वचा का मॉइश्चर खत्म हो सकता है। इससे आपकी स्किन मुरझाई हुई और रूखी-सूखी नजर आने लगती है।

नींबू

नींबू में विटामिन सी भरपूर मात्रा में पाया जाता है और यही कारण है कि, इसे स्किन केयर का हिस्सा बनाया जाता है। लेकिन, बेसन और नींबू का Face Packs लगाने से परहेज करना चाहिए, खासकर तब जब आपकी स्किन सेंसिटिव हो। सेंसिटिव स्किन को नींबू से इरिटेशन हो सकती है। नींबू के बजाय टमाटर या आलू के रस को बेसन में मिलाकर फेस पैक बनाना चाहिए।

बेकिंग सोडा

चेहरे पर बेसन और बेकिंग सोडा का Face Packs लगाने से स्किन का पीएच लेवल बिगड़ सकता है। पीएच लेवल बिगड़ने से त्वचा पर बैक्टीरियल इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है और ब्रेकआउट्स होने लगते हैं। इससे त्वचा पर फोड़े-फुंसी भी निकल सकते हैं।

एसेंशियल ऑयल्स

कई बार एसेंशियल ऑयल्स को फेस पैक्स में मिलाकर लगाते है। लेकिन, बेसन में एसेंशियल ऑयल्स मिलाने से परहेज करना चाहिए। Essential Oils को हमेशा कैरियर ऑयल्स के साथ मिलाकर ही त्वचा पर इस्तेमाल किया जाता है। बिना कैरियर ऑयल्स के एसेंशियल ऑयल्स चेहरे पर लगाने से स्किन बर्न हो सकती है।

यह भी पढ़ें: 5 ऐसी नौकरीयां जो दिलायेंगी आपको हर महिने ₹5 लाख की सैलरी, युवाओं के लिए है सुनहरा अवसर ?



Source link