Bihar शिक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट 10 अक्टूबर को होगा जारी! जाने कब मिलेगी शिक्षकों को नियुक्ति पत्र : Result


Bihar Teacher Recruitment 2023 Result : यदि आप भी BPSC TRE Exam 2023 दिए है और अब आप सभी BPSC Bihar TRE Result 2023 का बेसब्री से इंतजार कर रहे है तो आप सभी के लिए बहुत बड़ी खुसखबड़ी है क्योंकि BPSC Bihar Teacher Exam का Result 10 अक्टूबर को आएगा. और इसलिए आज हम आप सभी प्रिय पाठकों अपने इस लेख में विस्तार से Bihar Teacher Recruitment 2023 Result के बारे में जानकारी देंगे.

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें

बता दें कि, BPSC के आधिकारिक सूत्र से मिली जानकारी के मुताबिक ज्यादा संभावना है कि 10 October को ही जारी हो जाए. वैसे इससे पूर्व यह जानकारी मिली थी कि, Teacher Recruitment Exam 2023 का रिजल्ट अक्टूबर के मिड में अतार्थ 15 – 16 अक्टूबर को रिजल्ट जारी हो सकता है. परन्तु अब मीडिया सॉर्स के अनुसार BPSC 10 October को ही BPSC Bihar TRE Exam का परिणाम जारी कर सकता है.

Bihar Teacher Recruitment 2023 Result को समर्पित अपने इस लेख में हम आप सभी को यह भी बता दें कि, इसी माह जिला मुख्यालय में केंद्रीयकृत तरीके से बायोमेट्रिक प्रणाली तरीके से चयनित शिक्षकों को नियुिक्त पत्र प्रदान किया जाएगा. अब ऐसे में जो BPSC Bihar TRE Result 2023 के इंतजार कर रहे तमाम उम्मीदवार BPSC के आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकेंगे.

जारी हो चुकी है OMR शीट – BPSC Bihar Teacher Recruitment Result 2023

बता दें कि, BPSC आयोग ने हाल ही में BPSC TRE Exam 2023 में उपस्थित होने वाले तमाम उम्मीदवारों हेतु OMR शीट का लिंक अपलोड किया है. वहीं हम आप सभी को बता दें कि, BPSC के आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in या onlinebpsc.bihar.gov.in पर ओएमआर डाउनलोड लिंक 10 October तक ही सक्रिय रहेगा. इसके लिए उम्मीदवारों को आयोग के Website पर जाकर लॉगिन करना है और डैशबोर्ड पर ओएमआर शीट डाउनलोड लिंक पर Click करना है.

How to Check BPSC Bihar Teacher Recruitment Result 2023

यदि आप भी BPSC Bihar Teacher Recruitment Result 2023 Check करना चाहते है, तो हमारे द्वारा नीचे सूचीबद्ध बताये तरीके को अपनाना होगा, जो इस प्रकार है –

  • स्टेप 1- पहले आप सभी को आयोग के आधिकारिक वेबसाइट bpsc.nic.in पर जाना है.
  • स्टेप 2- उसके बाद अब होम पेज पर आने के पश्चात “BPSC Teacher Recruitment Examination Result 2023” लिंक पर Click करना है.
  • स्टेप 3– फिर रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालना है.
  • स्टेप 4- ततपश्चात आपका रिजल्ट आपके सामने रहेगा.
  • स्टेप 5– और फिर अपना रिजल्ट डाउनलोड कर अपने पास रख लें.
  • स्टेप 6- आप चाहें तो भविष्य के लिए प्रिंटआउट भी करा सकते हैं.

BPSC Bihar TRE Result 2023

हम आप सभी को बता दें कि, Teacher Recruitment Exam के पश्चात बीएड योग्यताधारी समेत कई बिंदुओं का निराकरण के पश्चात ही रिजल्ट जारी होगी. जानकारी दें कि, शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के.के. पाठक ने शनिवार को सभी DM को पत्र भेज बताया है कि 1 लाख 70 हजार शिक्षक भर्ती परीक्षा में अनुशंसित शिक्षकों को Appointment Letter जिला मुख्यालय में ही देना सुनिश्चित की जाये. Appointment Letter सॉफ्टवेयर के माध्यम से दिया जाएगा.

वही बिहार लोक सेवा आयोग अतार्थ BPSC ने शिक्षकों नियुक्ति हेतु 1 लाख 70 हजार 461 पदों पर Vacancy निकली थी। BPSC Teacher Exam 24 अगस्त से लेकर 26 अगस्त 2023 तक 1.7 लाख टीजीटी, पीजीटी और पीआरटी रिक्तियों के लिए Bihar TRE 2023 आयोजित किया था। जिसके लिए तकरीबन 8.5 लाख फॉर्म भरे गए थे.

न्यूनतम अहर्तांक में मिल सकती है छूट – Bihar Teacher Recruitment 2023 Result

BPSC Bihar Teacher Recruitment Result 2023 लेख के माध्यम से हम आप सभी को यह भी बता दें कि, सामान्य अध्ययन की लिखित परीक्षा में General वर्ग हेतु 40%, पिछड़ा वर्ग हेतु 36.5, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 34 तथा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, महिला व दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए 32% न्यूनतम अहर्तांक सुनिश्चित है.

बीएड डिग्रीधारकों की अपील पर 9 को होनी है सुनवाई :

हम आप सभी को यह भी जानकारी प्रदान करें कि, कक्षा 1-5 तक की कक्षा हेतु बीएड योग्यताधारी को भी शिक्षक बनने का सुनहरा अवसर दिए जाने के मामले पर राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में अपील की गुहार लगाई है. इस पर 9 October यानी आज सुनवाई होनी है. कक्षा 1 से 5 तक के शिक्षक पद हेतु पूरे 3 लाख 90 हजार बीएड योग्यताधारियों ने परीक्षा दी है. अभ्यर्थियों ने भी सुप्रीम कोर्ट में अपील कर गुहार लगाते हुये मौका देने की मांग की है.

बैकअप भी तैयार रखने को कहा – Bihar Teacher Recruitment 2023 Result

बता दें कि, Education Department के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने लेटर में कहा कि, पिछले अनुभव के बेस पर इस काम हेतु आपके जिले में उपलब्ध जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र यानी DRCC सही स्थान साबित होते हैं.

IAS केके पाठक ने आगे कहा कि, – केंद्रीयकृत तरीके से एक सॉफ्टवेयर तैयार किया गया है. इसलिए सभी प्रकार की औपचारिकता Online ही होगी. शिक्षक की नियुक्ति Bio Metric System से पहचान कराकर ही होगी. इसलिए शिक्षक नियुक्ति की तमात प्रक्रिया पूरी कर ली जाए.

इन पदों पर होगी भर्ती – BPSC Bihar TRE Result 2023

  • कक्षा 1 से 5 हेतु 79943 Posts
  • कक्षा 9-10 हेतु 32916 Posts
  • कक्षा 11-12 हेतु 57602 Posts

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें



Source link