Bihar B.Ed Form Correction 2024 : बिहार बीएड एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन की प्रक्रिया आज से शुरू, यहां देखें प्रोसेस


Bihar B.Ed Form Correction 2024 : दो वर्षीय बीएड एवं शिक्षा शास्त्री की संयुक्त प्रवेश परीक्षा (LNMU Bihar BEd Entrance Exam 2024) के लिए विलंब शुल्क के साथ ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि (Bihar BEd Online Apply 2024 Last Date) 4 जून तक है.

सीइटी-बीएड-2024 (Bihar CET-B.Ed 2024) के राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो. अशोक कुमार मेहता ने बताया कि अभ्यर्थियों द्वारा फॉर्म (Bihar BEd Online Form 2024) भरते समय किसी भी प्रकार की त्रुटि हुई है, तो आज 01 जून से लेकर चार जून तक त्रुटि सुधार (Bihar BEd Form Correction) कर लें.

सीइटी-बीएड-2024 (Bihar CET-B.Ed 2024) के राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो. अशोक कुमार मेहता ने बताया कि पंजीकृत मोबाइल नंबर (Registered Mobile Number) और ई-मेल आइडी (Registered Mobile Number) में किसी प्रकार का परिवर्तन नहीं किया जा सकेगा.

ये भी पढ़ें : Bihar Rojgar Mela 8 June 2024

उन्होंने बताया की ऐसे अभ्यर्थी जिनसे बिहार बीएड ऑनलाइन फॉर्म (Bihar BEd Entrance Exam Online Form 2024) भरते वक्त कोर्स चुनने में त्रुटि हुई है, जैसे बीएड के बदले शिक्षा शास्त्री या शिक्षा शास्त्री के बदले बीएड,

ऐसे अभ्यर्थी वही एप्लीकेशन आइडी और ई-मेल (Application ID & Email) का उपयोग करते हुए फॉर्म में सुधार (Bihar BEd Application Form) कर सकते हैं.

किसी भी प्रकार की तकनीकी कठिनाई (Technical Problems) में जारी हेल्पलाइन नंबर (Bihar BEd Helpline Number) – 9431041694 और ई-मेल आईडी (Bihar BEd Email ID) – [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है.

Bihar BEd Correction Form Link : Click Here

नियर न्यूज टिम रोज़ाना अपने विवर के लिए सरकारी योजना और लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब सहित अन्य महत्वपूर्ण खबर पब्लिश करती है, इसकी जानकारी व्हाट्सअप और टेलीग्राम के माध्यम से प्राप्त कर सकतें हैं। हमारा यह आर्टिकल आपको उपयोगी लगा हों तो अपने दोस्तों को शेयर कर हमारा हौसलाफ़जाई ज़रूर करें।



Source link