Bihar Balika Grih Bharti 2023 : बिहार बालिका गृह में कई पदों पर आई नई बहाली, 12वीं


Bihar Balika Grih Recruitment 2023 : समाज कल्याण विभाग, Bihar Government के अंतगर्त जिला बाल सरंक्षण ईकाई, नालंदा द्वारा नालंदा जिला मुख्यालय में बालिका गृह संस्थान का संचालक हेतु स्थान में सृजित विभिन्न रिक्त

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें

पदों पर बिहार बालिका गृह भर्ती 2023 ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। बता दें बिहार जिला बाल संरक्षण इकाई नालंदा के द्वारा Bihar Balika Grih Nalanda Vacancy 2023 में प्रभारी अधिकारी, वर्कर / प्रोबेशन ऑफिसर /

बाल कल्याण अधिकारी, Counselor, हाउस मदर, पैरामेडिकल स्टाफ, स्टोर कीपर कम अकाउंटेंट, कुक, Helper और हाउस कीपर आदि सहित कुल 10 पदों के लिए बंपर भर्ती निकाली गई हैं। (Bihar Balika Grih Bharti 2023 Apply)

ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, बिहार बालिका गृह भर्ती 2023 के लिए सभी इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार को 26 अगस्त, 2023 से 16 सितम्बर, 2023 तक Offline Apply कर सकते हैं।

Bihar Balika Grih Bharti 2023- Short Details

Organization Name Bihar Balika Grih Nalanda, Bihar
Department Name Bihar Jila Bal Sanrakshan Ikai Nalanda
Category Bihar Govt Jobs
Post Name Various
Total Vacancy 10 Posts
Job Location Nalanda, Bihar
Apply Mode Offline
Offline Apply Start Date 26 August, 2023
Offline Apply Last Date 16 September, 2023
Official Website www.nalanda.nic.in

Bihar Balika Grih Bharti 2023- Vacancy Details

ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी बिहार बालिका गृह भर्ती 2023 ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार, बिहार जिला बाल संरक्षण इकाई नालंदा के द्वारा Bihar Balika Grih Nalanda Recruitment 2023 में प्रभारी अधिकारी,

वर्कर / प्रोबेशन ऑफिसर / बाल कल्याण अधिकारी, काउंसलर, हाउस मदर, Paramedical Staff, स्टोर कीपर कम अकाउंटेंट, कुक, हेल्पर और House Kipper आदि सहित कुल 10 पदों के लिए बंपर वैकेंसी निकाली गई हैं।

Post Name No. Of Vacancy
प्रभारी अधिकारी 01
केस वर्कर/प्रोबेशन अधिकारी/बाल कल्याण अधिकारी 01
काउंसलर 01
पैरामेडिकल स्टाफ 01
हाउस मदर 02
स्टोर कीपर कम अकाउंटेंट 01
कुक 01
हेल्पर 01
हाउस कीपर 01
Total 10 Posts

Bihar Balika Grih Bharti 2023- Eligibility Criteria

प्रभारी अधिकारी

बिहार बालिका गृह भर्ती 2023 ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार, इन पदों के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से समाजकार्य/ समाजशास्त्र/ मनोविज्ञान विषय से Graduation Degree होनी चाहिए

केस वर्कर/प्रोबेशन अधिकारी/बाल कल्याण अधिकारी

बिहार बालिका गृह भर्ती 2023 ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार, किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से कानून/ समाजकार्य/ समाजशास्त्र/ मनोविज्ञान विषय से स्नातक की डिग्री यानि Graduation Degree होनी चाहिए

काउंसलर

बिहार बालिका गृह भर्ती 2023 ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार, इन पदों के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से समाजकार्य/ समाजशास्त्र/ मनोविज्ञान विषय से Graduation Degree होनी चाहिए

पैरामेडिकल स्टाफ

ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, इन पदों के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए। या फिर ग्रेजुएशन डिग्री होनी चाहिए। साथ में Nursing Training अनिवार्यता हैं

हाउस मदर

बताते चलें की बिहार बालिका गृह भर्ती 2023 ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार, इन पदों (Bihar Balika Grih Bharti 2023) के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 12th Exam Pass होनी चाहिए

स्टोर कीपर कम अकाउंटेंट

ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी बिहार बालिका गृह भर्ती 2023 ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार, इन पदों के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से B.COM विषय से स्नातक की डिग्री यानि ग्रेजुएशन डिग्री होनी चाहिए।

कुक

ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी बिहार बालिका गृह भर्ती 2023 ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार, इस पद (Bihar Balika Grih Bharti 2023) के लिए उम्मीदवार साक्षर होना चाहिए। ( केवल उसे पढना लिखना आना चाहिए)

हेल्पर

ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी बिहार बालिका गृह भर्ती 2023 ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार, इस पद (Bihar Balika Grih Bharti 2023) के लिए उम्मीदवार साक्षर होना चाहिए। ( केवल उसे पढना लिखना आना चाहिए)

हाउस कीपर

ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी बिहार बालिका गृह भर्ती 2023 ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार, इस पद (Bihar Balika Grih Bharti 2023) के लिए उम्मीदवार साक्षर होना चाहिए। ( केवल उसे पढना लिखना आना चाहिए)

Bihar Balika Grih Bharti 2023- Age Limit

बताते चलें इन विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आयु सीमा अलग अलग निर्धारित की गई है, जो इस प्रकार से हैं। तथा आयु की गणना 01 अगस्त, 2023 को आधार मानकर की जाएगी। आरक्षित वर्ग के छात्रों को नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी

प्रभारी अधिकारी

ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी बिहार बालिका गृह भर्ती 2023 ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार, इस पद (Bihar Balika Grih Nalanda Vacancy 2023) के लिए अधिकतम आयु 55 वर्ष होनी चाहिए

केस वर्कर/प्रोबेशन अधिकारी/बाल कल्याण अधिकारी

ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी बिहार बालिका गृह भर्ती 2023 ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार, इस पद (Bihar Balika Grih Nalanda Vacancy 2023) के लिए अधिकतम आयु 45 वर्ष होनी चाहिए

काउंसलर

ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी बिहार बालिका गृह भर्ती 2023 ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार, इस पद (Bihar Balika Grih Nalanda Vacancy 2023) के लिए अधिकतम आयु 45 वर्ष होनी चाहिए

पैरामेडिकल स्टाफ

ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी बिहार बालिका गृह भर्ती 2023 ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार, इस पद (Bihar Balika Grih Nalanda Vacancy 2023) के लिए अधिकतम आयु 65 वर्ष होनी चाहिए

हाउस मदर

ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी बिहार बालिका गृह भर्ती 2023 ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार, इस पद (Bihar Balika Grih Nalanda Vacancy 2023) के लिए अधिकतम आयु 55 वर्ष होनी चाहिए

स्टोर कीपर कम अकाउंटेंट

ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी बिहार बालिका गृह भर्ती 2023 ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार, इस पद (Bihar Balika Grih Nalanda Vacancy 2023) के लिए अधिकतम आयु 55 वर्ष होनी चाहिए

कुक

ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी बिहार बालिका गृह भर्ती 2023 ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार, इस पद (Bihar Balika Grih Nalanda Vacancy 2023) के लिए अधिकतम आयु 55 वर्ष होनी चाहिए

हेल्पर

ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी बिहार बालिका गृह भर्ती 2023 ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार, इस पद (Bihar Balika Grih Nalanda Vacancy 2023) के लिए अधिकतम आयु 55 वर्ष होनी चाहिए

हाउस कीपर

ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी बिहार बालिका गृह भर्ती 2023 ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार, इस पद (Bihar Balika Grih Nalanda Vacancy 2023) के लिए अधिकतम आयु 55 वर्ष होनी चाहिए

Bihar Balika Grih Bharti 2023- Selection Process

बिहार बालिका गृह भर्ती 2023 ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार, इन पदों के लिए पात्र उम्मीदवारों को व्यक्तिगत साक्षात्कार और निर्णय यानि Decision के लिए बुलाया जाएगा। इस संबंध में Society/Trust अंतिम होगा।

Bihar Balika Grih Bharti 2023- Salary

Post Name Salary
प्रभारी अधिकारी 33,100 /- रूपये प्रति महिना
केस वर्कर/प्रोबेशन अधिकारी/बाल कल्याण अधिकारी 23,170 /- रूपये प्रति महिना
काउंसलर 23,170 /- रूपये प्रति महिना
पैरामेडिकल स्टाफ 11,916 /- रूपये प्रति महिना
हाउस मदर 14,564 /- रूपये प्रति महिना
स्टोर कीपर कम अकाउंटेंट 18,536 /- रूपये प्रति महिना
कुक 9,930 /- रूपये प्रति महिना
हेल्पर 7,944 /- रूपये प्रति महिना
हाउस कीपर 7,944 /- रूपये प्रति महिना

Bihar Balika Grih Bharti 2023- Required Documents

अभ्यर्थी का पूरा नाम (हिंदी व अंग्रेजी के बड़े अक्षरो में)

पिता/पति का नाम,

PIN Code के साथ स्थायी पता (मूल निवास प्रमाण पत्र की प्रति)

Mobile No. और Email पता,

शैक्षणिक योग्यता (प्रमाण पत्रों की प्रति)

वर्ग / श्रेणी / जाति (विकलांग / श्रवण अपंग) प्रमाण पत्र की प्रति संलग्न करें,

Date Of Birth व Age

● सेवा निवृत्ति पुस्तिका की प्रति व अन्तिम वेतन प्रमाण पत्र की प्रति संलग्न करें,

PAN Card Number,

पिछली सेवा का विवरण यदि कोई हो,

● स्व-अभिप्रमाणित पासपोर्ट साइज फोटो आवेदन पर चिपका करें,

रोजगार कार्यालय का पंजीकरण क्रमांक (पंजीकरण प्रमाण पत्र की प्रति) संलग्न करें,

आवेदन पत्र के नीचे पूर्ण हस्ताक्षर कर नाम व तिथि अवश्य लिखें (सभी प्रमाण पत्र स्वयं अभिप्रमाणित होने चाहिए)।

Bihar Balika Grih Bharti 2023- Apply Process

बिहार बालिका गृह भर्ती 2023 के लिए आवेदक को आवेदन पत्र को सही प्रकार से भरकर सभी आवश्यक दस्तावेजों की प्रतियां स्वाक्षरित करके निम्नलिखित पते पर अंतिम तिथि से पहले Post या Email के माध्यम से भेजना होगा:

ईमेल : [email protected]

आवेदन फॉर्म भेजने का पता : सहायक निदेशक, जिला बाल संरक्षण इकाई, अस्मत विला, कागजी मोहल्ला, भैंसासुर रोड, कब्रिस्तान के बगल में, बिहारशरीफ, नालंदा (बिहार), पिन – 803101

नोट : आवेदक निबंधित डाक द्वारा Application Form भेजने के क्रम में लिफाफे के ऊपर मोटे अक्षरों में “विशेषज्ञ दत्तकग्रहण संस्थान, नालंदा में नियोजन हेतु Application Form एवं Post Name” उल्लेख करें।

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें





















Source link