Bihar BEd Entrance Exam Today : 341 केंद्रों पर बिहार बीएड प्रवेश परीक्षा आज, जाने कब तक मिलेगी एंट्री, क्या ले जाएं


Bihar BEd Entrance Exam 2024 : दो वर्षीय बीएड एवं शिक्षा शास्त्री (Two Year B.Ed and Education Shastri) में नामांकन के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा (Bihar Integrated B.Ed. Common Entrance Test 2024) राज्य के 11 शहरों में आज, 25 जून को होगी।

बिहार प्रवेश परीक्षा, आंसर की, रिजल्ट, व नामांकन से सम्बंधित कोई भी जानकारी न छूटे इसके लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ जाए – यहां क्लिक करें

11 शहरों में 341 केंद्रों पर होगी बिहार बीएड प्रवेश परीक्षा

बिहार बीएड प्रवेश परीक्षा (LNMU Bihar BEd Entrance Exam 2024) के लिए 11 शहर पटना, हाजीपुर, गया, आरा, छपरा, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, मुंगेर, पूर्णिया, भागलपुर एवं मधेपुरा कुल 341 केंद्र (Bihar BEd Exam Center) बनाये गए हैं।

शिक्षा शास्त्री (Education Shastri) के लिए दरभंगा में एक केंद्र बनाया गया है। इस केंद्र पर 129 महिला व 257 पुरुष सहित कुल 386 अभ्यर्थी परीक्षा (LNMU University Bihar BEd Entrance Exam 2024) देंगे।

ये भी पढ़ें : Bihar ITI Result 2024 Download Link

11 से एक बजे तक होगी बिहार बीएड प्रवेश परीक्षा

बिहार बीएड प्रवेश परीक्षा (LNMU Bihar BEd Entrance Exam 2024) 11 से एक बजे तक होगी। आपको जानकारी के लिए बता दें की बिहार इंटीग्रेटेड बीएड कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2024 में कुल दो लाख आठ हजार 818 अभ्यर्थी शामिल होने वाले हैं।

इनमें एक लाख चार हजार 881 महिलाएं, एक लाख तीन हजार 934 पुरुष तथा तीन अन्य अभ्यर्थी शामिल हैं। शिक्षा शास्त्री के लिए इस वर्ष 386 अभ्यर्थी परीक्षा दे रहे हैं।

OMR शीट पर ली जाएगी बिहार बीएड प्रवेश परीक्षा

सीईटी-बीएड के राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो. अशोक कुमार मेहता (CET-B.Ed State Nodal Officer Prof. Ashok Kumar Mehta) ने बताया कि परीक्षा ओएमआर शीट (Bihar B.Ed Entrance Exam on OMR Sheet) पर ली जाएगी।

परीक्षा के दौरान अभ्यर्थी केवल नीले या काले बॉल पेन (Blue or Black Ball Pen Only) से सही गोले को गहरे निशान से भरेंगे। अभ्यर्थी को दी गई जगह पर वीक्षक की उपस्थिति में ही हस्ताक्षर (Signature) करना है।

परीक्षा केंद्र पर मोबाइल, लैपटॉप, कैलकुलेटर आदि पर रोक

सीईटी-बीएड राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो. अशोक कुमार मेहता ने बताया कि परीक्षा केंद्र पर मोबाइल (Mobile), लैपटॉप (Laptop), कैलकुलेटर (Calculator) आदि इलेक्ट्रॉनिक उपकरण (Electronic Devices) ले जाना पूर्णत वर्जित रहेगा।

अभ्यर्थी अपने बिहार बीएड प्रवेश पत्र (Bihar BEd Entrance Exam Admit Card 2024) को सुरक्षित रखेंगे। दो वर्षीय बीएड कोर्स में नामांकन (Bihar BEd Admission 2024) के समय इसकी मांग की जाएगी।

परीक्षा समाप्ति के बाद परीक्षार्थी प्रश्न पुस्तिका (Question Booklet) एवं ओएमआर शीट (OMR Sheet) की दूसरी प्रति अपने साथ ले जा सकेंगे। परीक्षार्थी केंद्र पर बायोमेट्रिक उपस्थिति (Biometric Attendence) अवश्य दर्ज करें।

ये भी पढ़ें : CTET July 2024 Exam City Slip Download Link

नियंत्रण कक्ष शुरू

सीईटी-बीएड के राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो. अशोक कुमार मेहता ने बताया कि सहभागी विश्वविद्यालयों के नोडल पदाधिकारी, जिला प्रशासन के अधिकारी, केंद्रीय समन्वयक सह पर्यवेक्षक, केंद्राधीक्षक

या परीक्षार्थी किसी भी दुविधा की स्थिति में लनामि विवि स्थित केंद्रीय नियंत्रण कक्ष से 9431041694, 9431041696 एवं 7004521088 नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं। नियंत्रण कक्ष शुरू हो चुका है और यह 27 जून तक काम करता रहेगा।

नियर न्यूज टिम रोज़ाना अपने विवर के लिए सरकारी योजना और लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब सहित अन्य महत्वपूर्ण खबर पब्लिश करती है, इसकी जानकारी व्हाट्सअप और टेलीग्राम के माध्यम से प्राप्त कर सकतें हैं। हमारा यह आर्टिकल आपको उपयोगी लगा हों तो अपने दोस्तों को शेयर कर हमारा हौसलाफ़जाई ज़रूर करें।



Source link