Bihar BEd Form Correction 2024 : बीएड फॉर्म करेक्शन शुरू, इस दिन आएगा रिजल्ट


जाने इस पोस्ट में क्या क्या है

Bihar BEd Form Correction 2024 : बिहार बीएड प्रवेश परीक्षा (Bihar BEd Entrance Exam 2024) बीते 25 जून 2024 को संपन्न हो चुकी है. अब बीएड आवेदन फॉर्म में सुधार करने के लिए करेक्शन विंडो (Bihar BEd Form Correction 2024) आज यानि 4 जुलाई को खोल दिया गया है.

करेक्शन (Bihar BEd Form Correction 2024) करने की आखिरी तारीख 04 जुलाई 2024 तक है. जिन उम्मीदवारों को अपने एप्लिकेशन फॉर्म में सुधार करना है. वे बिहार सीईटी बीएड ऑफिशियल वेबसाइट (https://biharcetbed-lnmu.in/) पर जाकर करेक्शन कर सकते हैं.

बिहार बीएड प्रवेश परीक्षा रिजल्ट, काउंसलिंग व नामांकन से सम्बंधित कोई भी जानकारी न छूटे इसके लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ जाए – यहां क्लिक करें

Bihar bed form correction 2024
Bihar bed form correction 2024 : बीएड फॉर्म करेक्शन शुरू, इस दिन आएगा रिजल्ट

Bihar BEd Form Correction 2024 : फॉर्म में सुधार का आखिरी मौका

बीएड आवेदन फॉर्म में सुधार (Bihar BEd Form Correction 2024) करने के लिए खास मौका मिला है. आपकी जानकारी के लिए बता दें, एलएनएमयू (LNMU) ने आज यानी 04 जुलाई को ही बिहार बीएड आवेदन फॉर्म करेक्शन विंडो खोली है.

ये भी पढ़ें : Bihar DElEd 1st Merit List 2024 Postponed

आपको जानकारी के लिए बता दें की 05 जुलाई 2024 को इस सुविधा का फायदा उठाया जा सकता है. उम्मीदवारों को इसके बाद बिहार बीएड आवेदन फॉर्म में करेक्शन (Bihar BEd Form Correction 2024) करने का मौका नहीं मिलेगा.

Bihar BEd Correction Form 2024 : बिहार बीएड फॉर्म करेक्शन नोटिस जारी

ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय (Lalit Narayan Mithila University- LNMU) की ओर से 25 मई को संपन्न हुई दो वर्षीय सीईटी-बीएड-2024 परीक्षा (Bihar B.Ed. Entrance Exam 2024) के संबंध में,

राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो. अशोक कुमार मेहता (Bihar CET-B.Ed- 2024 State Nodal Officer Prof. Ashok Kumar Mehta) ने बिहार बीएड फॉर्म करेक्शन नोटिस (Bihar BEd Form Correction 2024 Notice) जारी किया।

Bihar BEd Correction Form 2024 : जेंडर अथवा श्रेणी में त्रुटि सुधार का मौका

बुधवार को जारी बिहार बीएड फॉर्म करेक्शन नोटिस (Bihar BEd Form Correction 2024 Notice) में कहा गया है कि जिन अभ्यर्थियों से आवेदन पत्र (Bihar BEd Application Form 2024) भरते समय जेंडर (Gender) अथवा श्रेणी में त्रुटि हुई है,

चार और पांच जुलाई तक बिहार सीईटी बीएड ऑफिशियल वेबसाइट (https://biharcetbed-lnmu.in/) पर जाकर डाइरेक्ट लिंक के माध्यम से सुधार अथवा संशोधन (Bihar BEd Form Correction 2024) कर सकेंगे।

Bihar bed form correction 2024

ये भी पढ़ें : Bihar SHS CHO Vacancy 2024

Bihar BEd Result Date 2024 : 8 जुलाई को जारी होगा रिजल्ट

बता दें कि सीईटी-बीएड (Bihar BEd Entrance Exam 2024) का आयोजन 25 मई को राज्य के 11 जिलों में 341 परीक्षा केंद्रों पर किया गया था। परीक्षा का रिजल्ट (Bihar BEd Result 2024 Date Out) आठ जुलाई को जारी कर दिया जाएगा।

Bihar BEd Form Correction 2024 Link : Click Here

Bihar bed form correction 2024
Bihar bed form correction 2024 : बीएड फॉर्म करेक्शन शुरू, इस दिन आएगा रिजल्ट

नियर न्यूज टिम रोज़ाना अपने विवर के लिए सरकारी योजना और लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब सहित अन्य महत्वपूर्ण खबर पब्लिश करती है, इसकी जानकारी व्हाट्सअप और टेलीग्राम के माध्यम से प्राप्त कर सकतें हैं। हमारा यह आर्टिकल आपको उपयोगी लगा हों तो अपने दोस्तों को शेयर कर हमारा हौसलाफ़जाई ज़रूर करें।



Source link