Bihar BEd Online Counciling Date 2024 : बिहार बीएड काउंसलिंग शुरू इस दिन से होगा


जाने इस पोस्ट में क्या क्या है

Bihar BEd Online Counciling Date 2024 : यदि आपने बिहार बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा (LNMU Bihar BEd Entrance Exam 2024) का लिखित एग्जाम दिया था तो आपके लिए काफी बड़ी खुशखबरी है क्योंकि बिहार बीएड प्रवेश का परिणाम (Bihar BEd Entrance Exam Result 2024) भी घोषित कर दिया गया है.

इस परिणाम में जो भी छात्र छात्राओं ने सफलता पाए हैं उन्हें हार्दिक बधाई देना चाहते हैं और आपको बताना चाहते हैं कि बिहार बीएड काउंसलिंग 2024 के लिए तिथि (Bihar BEd Online Counciling Date 2024) जारी कर दी गई है.

Bihar bed online counciling date 2024
Bihar bed online counciling date 2024 : बिहार बीएड काउंसलिंग शुरू इस दिन से होगा

आप सभी योग्य (Qualified) के छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन माध्यम से काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन (Bihar BEd Counciling Registration 2024) करना होगा जिसकी विस्तृत जानकारी इस पोस्ट में प्रदान की जाएगी।

ये भी पढ़ें : Bihar BEd Result 2024 Download Link

इसलिए इस पोस्ट (Bihar BEd Online Counciling Date 2024) को अंत तक पढ़ें ताकि पूरी जानकारी समझ में आ सकें।

Bihar BEd Online Counciling Date 2024 : ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य

बताते चलें काउंसलिंग (Bihar BEd Online Counciling 2024) की प्रक्रिया में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा. बिना रजिस्ट्रेशन वाले अभ्यर्थी काउंसलिंग (Bihar BEd Counciling Date 2024) में शामिल नहीं हो सकेंगे.

बिहार बीएड काउंसलिंग और नामांकन से सम्बंधित कोई भी जानकारी न छूटे इसके लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ जाए – यहां क्लिक करें

काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन अधिकतम 12 विश्वविद्यालयों के लिए किया जा सकता है. आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को आवंटित बीएड कॉलेजों का अलाटमेंट मेधा, रोस्टर एवं कॉलेज चुनाव की वरीयता के आधार पर किया जाएगा

Bihar BEd Online Counciling Date 2024 : ऑनलाइन काउंसलिंग की तिथि जारी

आपको जानकारी के लिए बताते चलें की बिहार बीएड प्रवेश परीक्षा (Bihar BEd Entrance Exam 2024) में सफल अभ्यर्थियों की काउंसलिंग की प्रक्रिया (Bihar BEd Online Counciling Date 2024) आगामी 11 जुलाई 2024 से शुरू होगी।

बिहार बीएड एडमिशन 2024 लेने हेतु वैसे अभ्यार्थी जिनके बिहार बीएड प्रवेश परीक्षा 2024 रिजल्ट (Bihar BEd Entrance Exam Result 2024) पर क्वालिफाइड लिखा है वह बिहार बीएड एडमिशन 2024 के काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं।

बिहार बीएड ऑनलाइन काउंसलिंग (Bihar BED Online Counselling 2024) प्रक्रिया में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (Bihar BEd Admission Online Counciling Registration 2024) करना होगा.

जिसके लिए ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी द्वारा अलग से आवेदन शुल्क (Bihar BEd Counciling Fees) रखे गए हैं एवं रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया (Bihar BEd Registration Process) भी निर्धारित की गई है जिसकी जानकारी हमने नीचे विस्तार से दी है।

ये भी पढ़ें : Bihar Board Inter 1st Merit List 2024 Download Link

Bihar BEd Online Counciling Date 2024 : रजिस्ट्रेशन फीस

बताते चलें बिहार बीएड 2024 के राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो. अशोक कुमार मेहता (Bihar B.Ed 2024 State Nodal Officer Prof. Ashok Kumar Mehta) ने बताया कि अभ्यर्थी सावधानी बरतते हुए वरीयता के आधार पर कॉलेजों का चयन करें ताकि उनकी रूचि एवं सुविधा के अनुकूल संस्थान मिल सके।

काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क जनरल वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए ₹1000 तय की गई है। बीसी/ ईबीसी महिला/ ईडब्ल्यूएस/ दिव्यांग के लिए ₹700 एवं एससी/एसटी उम्मीदवारों के अभ्यर्थियों के लिए ₹500 तय की गई हैं।

Bihar bed online counciling date 2024
Bihar bed online counciling date 2024 : बिहार बीएड काउंसलिंग शुरू इस दिन से होगा

नियर न्यूज टिम रोज़ाना अपने विवर के लिए सरकारी योजना और लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब सहित अन्य महत्वपूर्ण खबर पब्लिश करती है, इसकी जानकारी व्हाट्सअप और टेलीग्राम के माध्यम से प्राप्त कर सकतें हैं। हमारा यह आर्टिकल आपको उपयोगी लगा हों तो अपने दोस्तों को शेयर कर हमारा हौसलाफ़जाई ज़रूर करें।



Source link