Bihar Board Recruitment 2024 : बिहार विद्यालय बोर्ड से आई अलग


Bihar Board Recruitment 2024 Apply Offline : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar School Examination Board – BSEB) ने अलग – अलग प्रकार के कुल 5 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। बिहार बोर्ड के द्वारा अलग – अलग प्रकार के कुल 5 पद के लिए भर्ती निकाली गई हैं।

इस पद के लिए सभी इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार को 30 जनवरी 2024 तक ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं। (आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने का डाइरेक्ट लिंक इसी पोस्ट में हमने नीचे उपलब्ध करा दिया है।)

________________________
Latest Govt. Job की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Whatsapp Group जॉइन करें

Bihar Board Recruitment 2024 – Overview

Recruitment Organization Bihar School Examination Board – BSEB
Article Name Bihar Board Vacancy 2024
Category Latest Govt Jobs
Post Name Various Posts
Total Vacancy 05 Vacancies
Maximum Age Limit? 60 Years
Mode of Selection Walk in Interview
Interview Date 30/01/2024 (from 11:00 AM)
Interview Venue बिहार विद्यालय परीक्षा समिति मुख्यालय, सिन्हा लाईब्रेरी रोड, पटना-800017
Application Fees Rs. 0/-
Official Website biharboardonline.bihar.gov.in

यह भी पढ़ें : BOB Bank Watchman Recruitment 2024 : बैंक ऑफ बड़ौदा में 10वीं पास के लिए निकली सरकारी नौकरी, ऐसे भरें आवेदन फॉर्म

Post Wise Details for Bihar Board Bharti 2024

Post Vacancy
संयुक्त सचिव 01
उप निदेशक, आई०टी०, माध्यमिक 01
उप निदेशक, आई०टी०, उच्च माध्यमिक 01
उप निदेशक, आई०टी० (OFSS) 01
प्रोक्योरमेन्ट विशेषज्ञ (Procurement Expert) 01
Total 05 Vacancies

Required Qualification for Bihar Board Recruitment 2024

Post Name Required Qualification
संयुक्त सचिव (i) राज्य सरकार केन्द्र सरकार अथवा राज्य सरकार / केन्द्र सरकार के संस्थान के सेवानिवृत्त जाएगा। (Retired) पदाधिकारी अथवा

(ii) केन्द्र अथवा राज्य सरकार की परीक्षा समिति (Examination Bouru) के सेवारत (Working) जायेगा। पदाधिकारी (प्रतिनियुक्ति द्वारा) अथवा सेवानिवृत्त (Retired) पदाधिकारी।

उप निदेशक, आई०टी०, माध्यमिक (i) एम (Computer Science/IT)/एम०टेक० (Computer Science/TT) एवं केन्द्र एवं राज्य सरकार में अथवा उसके निधीसी/अर्द्ध-शासकीय संस्थानों/प्रतिष्ठित निजी
संस्थान/कम्पनी में कम्प्यूटर/आई०टी० प्रक्षेत्र में न्यूनतम वर्षों का कार्यानुभव। अथवा

बी०ई० (Computer Science/IT) / बी०टेक० (Computer Science/IT)/एम०सी०ए० एवं केन्द्र एवं राज्य सरकार में अथवा उसके नियंत्रणाधीन शासकीय/अर्द्ध-शासकीय संस्थानों/प्रतिष्ठित
निजी संस्थान / कम्पनी में कम्प्यूटर / आई०टी० प्रक्षेत्र में न्यूनतम 8 वर्षों का कार्यानुभव।

(ii) वांछनीय किन्तु अनिवार्य नहीं (Desirable but not compulsory):-Project Management में Advance Certificate or Diploma.

उप निदेशक, आई०टी०, उच्च माध्यमिक (i) एम (Computer Science/IT)/एम०टेक० (Computer Science/TT) एवं केन्द्र एवं राज्य सरकार में अथवा उसके निधीसी/अर्द्ध-शासकीय संस्थानों/प्रतिष्ठित निजी
संस्थान/कम्पनी में कम्प्यूटर/आई०टी० प्रक्षेत्र में न्यूनतम वर्षों का कार्यानुभव। अथवा
बी०ई० (Computer Science/IT) / बी०टेक० (Computer Science/IT)/एम०सी०ए० एवं केन्द्र एवं राज्य सरकार में अथवा उसके नियंत्रणाधीन शासकीय/अर्द्ध-शासकीय संस्थानों/प्रतिष्ठित
निजी संस्थान / कम्पनी में कम्प्यूटर / आई०टी० प्रक्षेत्र में न्यूनतम 8 वर्षों का कार्यानुभव।
(ii) वांछनीय किन्तु अनिवार्य नहीं (Desirable but not compulsory):-Project Management में Advance Certificate or Diploma.
उप निदेशक, आई०टी० (OFSS) (i) एम (Computer Science/IT)/एम०टेक० (Computer Science/TT) एवं केन्द्र एवं राज्य सरकार में अथवा उसके निधीसी/अर्द्ध-शासकीय संस्थानों/प्रतिष्ठित निजी
संस्थान/कम्पनी में कम्प्यूटर/आई०टी० प्रक्षेत्र में न्यूनतम वर्षों का कार्यानुभव। अथवा
बी०ई० (Computer Science/IT) / बी०टेक० (Computer Science/IT)/एम०सी०ए० एवं केन्द्र एवं राज्य सरकार में अथवा उसके नियंत्रणाधीन शासकीय/अर्द्ध-शासकीय संस्थानों/प्रतिष्ठित
निजी संस्थान / कम्पनी में कम्प्यूटर / आई०टी० प्रक्षेत्र में न्यूनतम 8 वर्षों का कार्यानुभव।
(ii) वांछनीय किन्तु अनिवार्य नहीं (Desirable but not compulsory):-Project Management में Advance Certificate or Diploma.
प्रोक्योरमेन्ट विशेषज्ञ (Procurement Expert) (1) Educational Qualification: Degree in Engineering/Management/IT or Masters in Procurement/Supply Chain Management/Business Administration.

(2). Desirable Skills: (i) Knowledge of State Purchase manual, Procurement Guidelines based on procurement rules of the state (ii) Basic Knowledge on Planning and Scheduling associated with the Production (iii) Ability to write reports, correspondence and procedure manuals.

(3). Experience: A minimum 05 (five) years of experience in Procurement related works in Central or State Government/Central or State PSU or reputed Private companies.

Required Documents for Bihar Board Bharti 2024

  • सभी शैक्षणिक प्रमाणपत्र,
  • आवेदक का आधार कार्ड,
  • पैन कार्ड,
  • जाति प्रमाण पत्र,
  • मूल निवास प्रमाण पत्र,
  • नवीन रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो,
  • हस्ताक्षर,
  • सक्रिय मोबाइल नंबर,
  • सक्रिय ईमेल आईडी,
  • अन्य कोई दस्तावेज, जिसका अभ्यर्थी लाभ चाहता है।

यह भी पढ़ें : IOCL Recruitment 2024 Apply Online : IOCL में 473 पदों पर नई भर्ती जारी, इस डायरेक्ट लिंक करें अप्लाई

How To Offline Apply For Bihar Board Vacancy 2024?

Bihar Board Vacancy 2024 Apply करने के लिए उम्मीदवारों को बिहार बोर्ड के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है जहां पर आपको आवेदन फॉर्म मिलेगा उसे डाउनलोड करें एवं आवेदन फार्म को भरे। आवेदन फार्म को भरने के बाद उम्मीदवारों को अपना आवेदन पत्र एवं शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की मूल स्वअभिप्रमाणित छायाप्रति के साथ नीचे दिए गए निर्धारित स्थान पर उपस्थित होना है। वहां आपसे इंटरव्यू के माध्यम से प्रश्न पूछे जाएंगे एवं नियुक्ति की जाएगी।



Source link