Bihar Chowkidar Vacancy 2024 : 10वीं पास बिहार चौकीदार की नई बहाली, जाने कैसे भरें फॉर्म?


जाने इस पोस्ट में क्या क्या है

Bihar Chowkidar Vacancy 2024 : समाहरणालय, अरवल (Collectorate, Arwal) ने चौकीदार (Chowkidar) पदों पर ऑफिशियल नोटिफिकेशन (Bihar Chowkidar Vacancy 2024 Official Notification) जारी कर दिया है।

आपको बता दें बिहार चौकीदार भर्ती 2024 (Bihar Chowkidar Vacancy 2024) के लिए 223 पद रखा गया है। इस भर्ती के लिए योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं।

10वीं, 12वीं या स्नातक की डिग्री पर सरकारी नौकरी से सम्बंधित कोई भी जानकारी न छूटे इसके लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ जाए – यहां क्लिक करें

बताते चलें बिहार चौकीदार भर्ती 2024 के लिए ऑफलाइन आवेदन करने की प्रोसेस और आवेदन फॉर्म डाउनलोड लिंक नीचे उपलब्ध करवा दिया है। बिहार चौकीदार भर्ती 2024 के लिए 20 जुलाई 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। 

Bihar Chowkidar Vacancy 2024 Highlights

Organization Name Collectorate, Arwal (District General Branch)
Article Name Bihar Chowkidar Vacancy 2024
Category Latest Govt Jobs
Post Name Chowkidar Posts
Total Vacancy 223 Posts
Apply Mode Offline
Apply Start Date Started
Online Apply Last Date 20 July 2024
Selection Process Merit List
Official Website https://arwal.nic.in/

Bihar Chowkidar Vacancy Details 2024

समाहरणालय, अरवल ने बिहार चौकीदार भर्ती 2024 ऑफिशियल नोटिफिकेशन (Bihar Chowkidar Vacancy Official Notification) कुल 223 पदों पर जारी कर दिया है। जो की इस प्रकार से हैं-

यह भी पढ़ें : Patna High Court Translator Vacancy 2024

Category Name No. Of Vacancy
UR 48
UR (Women) 26
SC 25
SC (Women) 14
ST 05
ST (Women) 02
EBC 53
EBC (Women) 28
EWS 14
EWS (Women) 08
Total Vacancies 223 Vacancies

Bihar Chowkidar Vacancy 2024 – Eligibility Criteria

Post Name Education Qualification
Chowkidar 10th Passed + Knowledge Of Cycling

Bihar Chowkidar Salary

Post Name Salary
Chowkidar Pay Level – 1

Bihar Chowkidar Vacancy 2024 Application Fee Structure

Category Fees
General / OBC/ EWS Rs. 0/-
SC/ ST Rs. 0/-
Mode of Payment Nil

Bihar Chowkidar Vacancy 2024 Required Documents?

  • सभी शैक्षणिक प्रमाणपत्र (All Educational Qualification Certificate),
  • अभ्यर्थी का फोटो एवं सिग्नेचर (Candidate’s Photo And Signature),
  • जाति प्रमाण पत्र (Cast Certificate),
  • अभ्यर्थी का मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी (Candidate’s Mobile Number And Email ID),
  • आधार कार्ड (Aadhaar Card),
  • अन्य कोई दस्तावेज (Other Documents), जिसका अभ्यर्थी लाभ चाहता है।

ये भी पढ़ें : BPSC Assistant Engineer Vacancy 2024

Bihar Chowkidar Vacancy 2024 Apply Process?

  • बिहार चौकीदार भर्ती 2024 में आवेदन करने के लिए सबसे पहले अरवल जिला की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा. जो कुछ इस प्रकार से होगा-
Bihar chowkidar vacancy 2024
  • सबसे पहले आप बिहार चौकीदार भर्ती 2024 (Bihar Chowkidar Recruitment 2024) के ऑफिशल नोटिफिकेशन को ध्यान पूर्वक पूरा पढ़ लेना है।
Bihar chowkidar vacancy 2024
Bihar chowkidar vacancy 2024 : 10वीं पास बिहार चौकीदार की नई बहाली, जाने कैसे भरें फॉर्म?
  • इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म का A-4 साइज के एक अच्छी क्वालिटी के कागज पर प्रिंट आउट निकाल लेना है।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी सही-सही भरनी है।
Bihar chowkidar vacancy 2024
Bihar chowkidar vacancy 2024 : 10वीं पास बिहार चौकीदार की नई बहाली, जाने कैसे भरें फॉर्म?
  • अपने सभी आवश्यक डाक्यूमेंट्स (Required Documents) की सेल्फ अटेस्टेड फोटो कॉपी साथ लगानी है।
  • आवेदन फॉर्म में निर्धारित स्थान पर पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo) लगाएं और सिग्नेचर (Signature) करें।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म को एक उचित आकार के लिफाफे में डाल देना है।
  • इसके बाद इसे नोटिफिकेशन के अनुसार दिए गए एड्रेस पर इंटरव्यू के लिए पहुंच जाना है।

यह भी पढ़ें : Hindustan Copper Limited Recruitment 2024

नियर न्यूज टिम रोज़ाना अपने विवर के लिए सरकारी योजना और लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब सहित अन्य महत्वपूर्ण खबर पब्लिश करती है, इसकी जानकारी व्हाट्सअप और टेलीग्राम के माध्यम से प्राप्त कर सकतें हैं। हमारा यह आर्टिकल आपको उपयोगी लगा हों तो अपने दोस्तों को शेयर कर हमारा हौसलाफ़जाई ज़रूर करें।



Source link