Bihar DElEd Notice : डीएलएड वालों के लिए बिहार बोर्ड ने जारी किया अर्जेंट नोटिस


Bihar DElEd Admission College List 2024 : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar School Examination Board- BSEB) ने डीएलएड सत्र 2024-26 में नामांकन के लिए सरकारी और निजी संस्थाओं (Bihar DElEd College List) की सूची अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दी है।

आपको जानकारी के लिए बता दें की, इस सूची (Bihar DElEd Government and Private College List) के जारी होने से नए सत्र 2024-26 में नामांकन (Bihar Board DElEd Admission) करने वाले छात्रों को एडमिशन लेने में आसानी होगी और वे किसी भी प्रकार के फर्जी संस्थान से बच पाएंगे।

स्वीकृत सीटों की संख्या जारी

जारी नोटिस के अनुसार, बिहार डीएलएड कॉलेजों में सत्र 2024-26 के लिए राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षा परिषद (National Council for Teacher Education- NCTE) से मान्यता प्राप्त और बिहार बोर्ड से संबद्धता प्राप्त संस्थाओं की स्वीकृत सीटों की संख्या संबंधित वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है।

ये भी पढ़ें : Bihar Board 12th Scrutiny Result 2024 Link

इस संबंध में, जिन कॉलेजों के प्राचार्यों को समिति द्वारा वेबसाइट (https://secondary.biharboardonline.com/) पर अपलोड की गई सूची के संबंध में कोई आपत्ति है, वे 25 मई तक शाम 5:00 बजे तक ईमेल के जरिए अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।

छात्र बिहार बोर्ड वेबसाइट पर जाकर डीएलएड कॉलेजों (Bihar DElEd College List) की पूरी सूची देख सकते हैं, ताकि उन्हें डीएलएढ एडमिशन लेने या पढ़ाई करने में कोई समस्या न हो और वे किसी भी तरह के फर्जी कॉलेज में फंसने से बच सकें।

इस उद्देश्य से बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar School Examination Board- BSEB) ने छात्रों के लिए यह सूची जारी की है और कहा है कि सभी छात्र एडमिशन (Bihar Board DElEd Admission) लेने से पहले इस सूची को अवश्य पढ़ें।

Download Bihar DElEd College List : Click Here

नियर न्यूज टिम रोज़ाना अपने विवर के लिए सरकारी योजना और लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब सहित अन्य महत्वपूर्ण खबर पब्लिश करती है, इसकी जानकारी व्हाट्सअप और टेलीग्राम के माध्यम से प्राप्त कर सकतें हैं। हमारा यह आर्टिकल आपको उपयोगी लगा हों तो अपने दोस्तों को शेयर कर हमारा हौसलाफ़जाई ज़रूर करें।



Source link