Bihar Free Laptop Scheme 2023 : विद्यार्थियों को मिलेगा फ्री लैपटॉप, जानिए क्या है पात्रता और आज ही यहां करें आवेदन : Sarkari Yojana


Bihar Free Laptop Scheme 2023 Online Apply : बिहार सरकार (Bihar Government) ने

विद्यार्थियों को आधुनिक शिक्षा (Modern Education) से जोड़ने और उन्हें Tech Friendly बनाने के लिए

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें

‘बिहार फ्री लैपटॉप योजना (Bihar Free Laptop Scheme)‘ का शुभारंभ (Launch) किया.

बता दें इस Bihar Free Laptop Scheme 2023 के माध्यम से राज्य में ऐसे विद्यार्थियों को लैपटॉप वितरित

किया जाएगा, जो गरीब रेखा से नीचे (Below Poverty Line) अपना जीवन यापन कर रहे हैं. यदि आप बिहार

राज्य में पढ़ने वाले विद्यार्थी हैं तो इस योजना का लाभ ले सकते हैं. चलिए समझते हैं योजना का लेने का पूरी प्रोसेस.

Bihar Free Laptop Scheme 2023 : पात्रता

◆ फ्री लैपटॉप वितरण योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए विद्यार्थी बिहार राज्य का मूलनिवासी होना चाहिए।

◆ फ्री लैपटॉप वितरण योजना केवल 10 वीं और 12 वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए है।

◆ General वर्ग के विद्यार्थियों को योजना का लाभ लेने के लिए कम से कम 85% अंक प्राप्त करने होंगे।

◆ SC एवं ST के विद्यार्थियों को योजना का लाभ लेने के लिए 75% अंक प्राप्त करने होंगे।

◆ सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थी ही इस Bihar Free Laptop Scheme 2023 का लाभ ले सकते हैं।

◆ फ्री लैपटॉप वितरण योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए कुशल युवा प्रोग्राम (KYP) पास करना अनिवार्य है।

◆ बताते चलें की ऐसे विद्यार्थी जिनके परिवार की वार्षिक आय यानि Annual Family Income 6 लाख रुपए से

कम है वहीं इस योजना (Bihar Free Laptop Scheme 2023) के लिए पात्र माने जाएंगे।

Bihar Free Laptop Scheme 2023 : आवश्यक दस्तावेज

◆ आधार कार्ड (Aadhaar Card)

◆ निवास प्रमाण पत्र (Residence Certificate)

◆ आय प्रमाण पत्र (Income Certificate)

◆ जाति प्रमाण पत्र (Cast Certificate)

◆ 10वीं, 12वीं की मार्कशीट (10th, 12th MarkSheet)

◆ कुशल युवा प्रोग्राम सर्टिफिकेट (Kushal Yuva Program Certificate)

◆ पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo)

◆ मोबाइल नंबर (Mobile Number)

Bihar Free Laptop Scheme 2023 : आवेदन प्रक्रिया

● फ्री लैपटॉप योजना (Bihar Free Laptop Scheme 2023) का लाभ लेने के लिए सबसे पहले

शिक्षा विभाग, योजना एवं विकास श्रम संसाधन विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं। Click Here

● अब वेबसाइट के होम पेज पर जाएं और New Applicant Registration के ऑप्शन पर क्लिक करें।

● आपके सामने एक एप्लीकेशन फॉर्म (Online Application Form) ओपन होगा।

● इस एप्लीकेशन फॉर्म (Online Application Form) में पूछ गई सभी जानकारी भर दें।

● Mobile No. और Email दोनों पर आया OTP दर्ज करते हुए रजिस्टर बटन पर क्लिक कर दें।

● अब आप फिर से होम पेज (Home Page) पर जाएं।

● लॉग इन (Login) के विकल्प पर क्लिक करें।

● एक नया पेज (New Page) ओपन होगा इसमें पूछी गई सभी जानकारी आपको भरना होगा।

● सभी दस्तावेज (All Required Documents) अपलोड कर दें।

● अब सबमिट बटन (Submit) पर क्लिक कर दें।

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें





















Source link