Bihar Jamin Kewala Download : पुराने से पुराने जमीन का केवाला ऐसे डाउनलोड करें चुटकियों में


Bihar Jamin Ka Kewala Online Download Kaise Kare : बिहार सरकार (Bihar Government) जमीन का केवाला ऑनलाइन निकालने की सुविधा प्रदान कर रही है, जिससे कोई भी ऑनलाइन निकाल सकता है. इस लेख के माध्यम से आप पुराने से पुराने जमीनी का बिहार जमीन केवाला डाउनलोड (Bihar Jamin Kewala Download) कर सकते हैं.

सरकारी योजना से सम्बंधित कोई भी न्यूज़ न छूटे इसके लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ जाए – यहां क्लिक करें

राज्य सरकार (Government of Bihar) ऐसे दस्तावेज निकालने की सुविधा ऑनलाइन उपलब्ध (Online Provide) करा रही है, जिसे निकालने में अब कोई परेशानी नही होगी. (Bihar Jamin Ka Kewala Online Download Kaise Kare)

ये भी पढ़ें : Bihar Diesel Anudan Yojana 2024-25 Online Apply

जमीन से जुड़े दस्तावेज (Land Related Documents) को सुरक्षित रखना बेहद आवश्यक होता है, क्योंकि, उसका उपयोग कही और कभी भी हो सकता है. (Bihar Jamin Kewala Online Download).

आपको बताते चलें की किसी भी जमीन के पुराने डाक्यूमेंट्स (Old Documents) निकालने में यह लेख आपकी मदद करेगा. इस पोस्ट में केवाला निकालने की स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया (Step By Step Process) उपलब्ध है, जिसे आप फॉलो कर सकते है.

साथ ही आपको कुछ दस्तावेज (Required Documents) की जरुरत पड़ सकती है, जिसकी पूरी जानकारी इसमें दिया गया है, आए जाने पूरी स्टेप्स.

Bihar Jamin Ka Kewala Download करने के लिए आवश्यक जानकारी

  • रजिस्ट्रेशन नम्बर (Registration Number)
  • मौजा (Mouza)
  • प्रॉपर्टी एड्रेस (Property Address)
  • डेट (Date)
  • डीड नम्बर (Deed Number)
  • पिता/पति का नाम (Father/Husband Name)
  • पार्टी का नाम (Pary Name)
  • सीरियल नम्बर (Serial Number)
  • क्षेत्र (Area)
  • प्लाट नम्बर (Plot Number)
  • लैंड क्षेत्रफल (Land Area)

Bihar Jamin Ka Kewala Online कैसे निकालें?

  • बिहार ज़मीन का केवाला ऑनलाइन (Bihar Jamin Ka Kewala Online) निकालने के लिए सबसे पहले आपको बिहार केवाला की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। जिसका डाइरेक्ट लिंक हमने नीचे उपलब्ध करा दिया है।
Screenshot 2024 0623 172723
Bihar jamin kewala download : पुराने से पुराने जमीन का केवाला ऐसे डाउनलोड करें चुटकियों में
  • जिससे आपको आपको इसके होम पेज (Home Page) पर आ जाना है।
  • इसके बाद आपको वेब कॉपी (Web Copy) के विकल्प पे क्लिक करना है।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक फॉर्म (Form) देखेगा। जो नीचे इमेज मे दिया हुआ है।
Screenshot 2024 0623 172736
Bihar jamin kewala download : पुराने से पुराने जमीन का केवाला ऐसे डाउनलोड करें चुटकियों में
  • अब आपको अपना सीरियल नम्बर (Serial Number) भरना है।
  • जसके भरने के बाद आपको ड्राप बॉक्स के माध्यम से अपना रजिस्ट्रेशन ईयर (Registration Year) और रजिस्ट्रेशन ऑफिस (Registration Office) को सेलेक्ट करना है।
  • अब आपके सर्च वेब कॉपी (Search Web Copy) पर सेलेक्ट करना होगा।
  • क्लिक करने के बाद आपके केवाला का वेब कॉपी (Web Copy) खुल जायेगा जिसे डाउनलोड करने के लिए आपको ऑनलाइन पेमेंट (Online Payment) करना होगा।
  • अन्त में पेमेंट करने के बाद आप आसानी से अपने केवाला को डाउनलोड करके इसका प्रिंट – आउट निकाल पायेगे।

Bihar Kewala Download Link : Click Here

नियर न्यूज टिम रोज़ाना अपने विवर के लिए सरकारी योजना और लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब सहित अन्य महत्वपूर्ण खबर पब्लिश करती है, इसकी जानकारी व्हाट्सअप और टेलीग्राम के माध्यम से प्राप्त कर सकतें हैं। हमारा यह आर्टिकल आपको उपयोगी लगा हों तो अपने दोस्तों को शेयर कर हमारा हौसलाफ़जाई ज़रूर करें।



Source link