Bihar Krishi Yantra Subsidy Yojana 2023-24: पूरे 110 प्रकार के कृषि यंत्रो को 80% तक सब्सिडी पर खरीदें! जाने आवेदन प्रक्रिया? : Sarkari Yojana


Bihar Krishi Yantra Subsidy Yojana 2023-24: आप सभी जानते ही होंगे कि, Bihar एक ऐसा राज्य है, जहां के लगभग लोग कृषि से तालुक रखते हैं, Bihar में विभिन्न प्रकार के फसल उपजाए जाते है. और आज का हमारा यह लेख कृषि से संबंधित है,

जो Bihar के तमाम कृषकों के लिए काफी फायदेमंद साबित होने वाला है. तो चलिए जानते हैं, कृषि से संबंधित जानकारी! अगर आप सभी Bihar के निवासी है, तथा अपनी खेती अच्छे फसल के उत्पादन हेतु 50% से 80% तक की Subsidy पर

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें

पूरे 110 प्रकार के विभिन्न कृषि यंत्रो की खरीदारी करने हेतु इच्छुक हैं, तो हमारा यह लेख सिर्फ आप सभी के लिए है. इसमें हम, आप सभी को विस्तारपूर्वक Bihar Krishi Yantra Subsidy Yojana 2023-24 से संबंधित जानकारी प्रदान करेंगे.

इसके लिए आप सभी को ध्यान एकत्रित करके हमारे इस लेख को अंत तक पढ़ना पड़ेगा.उसके बाद आप सभी को जानकारी देना चाहते है कि, Bihar Krishi Yantra Subsidy Yojana 2023-24 के लिए आवेदन करने हेतु आप सभी को कुछ

दस्तावेजो के साथ योग्यताओं का भी पूर्ति करना आवश्यक है, इसकी पूरी List हम,आप सभी को अपने इस लेख में विस्तारपूर्वक जानकारी देंगे. इसके लिए आप सभी हमारे साथ अंत तक बने रहना होगा.

Bihar Krishi Yantra Subsidy Yojana 2023-24 : Overview

Name of the Scheme Bihar Krishi Yantra Anudan Yojana 2023
Name of the Article Bihar Krishi Yantra Subsidy Yojana 2023-24
Type of Article Latest Update
Who Can Apply? Only Bihar Farmers Can Apply.
Online Application Starts From? 10.10.2023
Last Date of Application? 10.11.2023
Mode of Application? Online

Bihar Krishi Yantra Subsidy Yojana 2023-24?

हम, अपने इस लेख में उन तमाम Bihar के कृषकों को सूचित करना चाहते हैं कि, जो अपनी खेती को विकसित एवं फसल उत्पादन हेतु Subsidy पर कृषि यंत्रो की खरीदारी करने हेतु इच्छुक है, तो इसीलिए हम अपने इस लेख में आप सभी को विस्तारपूर्वक Bihar Krishi Yantra Subsidy Yojana 2023-24 से संबंधित जानकारी प्रदान करेंगे. इसके लिए आप सभी को हमारे इस लेख को प्रत्येक पंक्ति पर ध्यान देने होंगे.

इसके बाद हम आप सभी को जानकारी देना चाहते है कि, Bihar Krishi Yantra Subsidy Yojana 2023-24 में आवेदन करने हेतु आप सभी को Online आवेदन प्रक्रिया के तहत करना पड़ेगा. इसकी पूरी जानकारी Step By Step हम आप सभी को इस लेख में बताएंगे, जिससे आप सभी Bihar Krishi Yantra Subsidy Yojana 2023-24 में आवेदन कर सके तथा इसका लाभ उठा सकें.

Bihar Krishi Yantra Subsidy Yojana 2023-24 : लाभ एंव फायदें क्या है?

उसके बाद हम आप सभी को Bihar Krishi Yantra Subsidy Yojana 2023-24 के अंतर्गत मिलने होने वाले मुख्य लाभ से संबंधित जानकारी देंगे जो निम्न प्रकार से हैं –

  • Bihar Krishi Yantra Subsidy Yojana 2023-24 का लाभ Bihar के तमाम कृषकों को दिया जायेगा,
  • Bihar के तमाम कृषक को कृषि यंत्रों की खरीदारी हेतु Bihar Krishi Yantra Anudan Yojana 2023 के अंतर्गत 50% से लेकर 80% तक की Subsidy दी जाएगी,
  • इस वर्ष Bihar Krishi Yantra Anudan Yojana के अंतर्गत कुल 23 नये प्रकार के कृषि यंत्रो को मौजूद किया है. जिसका फायदा Bihar के तमाम कृषक ले सकते है,
  • Bihar सरकार द्वारा कुल 110 प्रकार के कृषि यंत्रो कोे Subsidy दिया जायेगा,
  • वहीं दूसरी पंक्ति में बुआई एवं रोपनी के लिए कुल 16 प्रकार के कृषि यंत्रो पर Subsidy दी जायेगी,
  • Bihar Krishi Yantra Anudan Yojana के अंतर्गत आप सभी किसी भी प्रकार के कृषि यंत्रों की खरीदारी पर Subsidy ले सकते है,
  • Bihar Krishi Yantra Anudan Yojana से ना सिर्फ आप सभी कम पैसों में, कृषि यंत्रों की खरीदारी कर उसका लाभ ले सकते है, अन्यथा सरल Installments में बाकी पैसे को वापस करके अपना सामाजिक एवं आर्थिक विकास भी निश्चित करते है तथा
  • और Bihar Krishi Yantra Anudan Yojana की सहायता से राज्य के सभी कृषकों का हमेशा विकास होगा इत्यादि.

अन्त में, हम आप सभी को विस्तारपूर्वक कुछ तथ्यों की सहायता से Bihar Krishi Yantra Anudan के अंतर्गत लाभ ले सकते है.

Requried Documents For Bihar Krishi Yantra Subsidy Yojana 2023-24?

Bihar Krishi Yantra Subsidy Yojana 2023-24 में आवेदन करने के लिए आप सभी को आवश्यक दस्तावेजो को Scan करके Upload करना पड़ेगा जो निम्न प्रकार से हैं –

  • किसान का Aadhaar Card,
  • PAN Card,
  • Bank Account Passbook,
  • Current Mobile Number,
  • Income Certificate,खेती योग्य भूमि के सभी Copying of Documents,
  • Address Proof, खेती योग्य भूमि का LPC Certificate,
  • Caste Certificate,
  • Passport Size Photo And
  • Copy of कृषक Registration इत्यादि.

ऊपर दिए गए सभी दस्तावेजो को एकत्रित करके आप सभी कृषक Bihar Krishi Yantra Subsidy Yojana 2023-24 में आवेदन कर सकते है, तथा Bihar Krishi Yantra Subsidy Yojana 2023-24 का लाभ उठा सकते है.

How To Apply Online Bihar Krishi Yantra Subsidy Yojana 2023-24?

Bihar Krishi Yantra Subsidy Yojana 2023-24 के अंतर्गत Online आवेदन करने के लिए आप सभी को इस Steps को Follow करना पड़ेगा, जो निम्न प्रकार से हैं –

स्टेप 1 – DBT Portal पर नया पंजीकरण करें

  • Bihar Krishi Yantra Subsidy Yojana 2023-24 में, Online आवेदन करने हेतु सर्वप्रथम आप सभी बिहार के कृषक को प्रत्यक्ष लाभ अंतरण, कृषि विभाग, Bihar Government की Official Website के Home Page पर जाना पड़ेगा, जो निम्न प्रकार का होगा –
  • Home Page पर जाने के बाद आप सभी को Registration करने का Option मिलेगा, जिस पर आप सभी को Click करना पड़ेगा,
  • Click करने के बाद आप सभी के सामने इसका Registration Form खुलेगा,
  • उसके बाद आप सभी को यहां पर अपना OTP Verification करके Registration Form को ध्यानपूर्वक भरना होगा, तथा
  • अन्त में, आप सभी को Submit के Option पर Click करके इसका Registration Number ले लेना होगा

स्टेप 2 – OFMAS Portal पर नया पंजीकरण करें

  • आप सभी कृषकों द्वारा DBT Portal पर सफलता से पंजीकरण करने के बाद आप सभी को Home Page पर जाना होगा,
  • वहां पर आप सभी को Bihar Krishi Yantra Subsidy Yojana 2023-24 के अंतर्गत ही आप सभी को नीचे आवेदन करें ( Link 10.10.2023 से सक्रिय किया जायेगा ) का Option मिलेगा. जिस पर आप सभी को Click करना होगा,
  • Click करने के बाद आप सभी के सामने एक नया Page खुलेगा.
  • OFMAS Portal के इस Page पर जाने के बाद आप सभी को Farmer Application का Tab मिलेगा. जिसमे आप सभी को Bihar Krishi Yantra Subsidy Yojana 2023-24 (Apply to get Subsidy) का Option मिलेगा. जिस पर आप सभी को Muose रखना होगा,
  • Mouse रखने के बाद आप सभी को Application Entry का Option मिलेगा, जिस पर आप सभी को Click करना होगा,
  • Click करने के बाद आप सभी के सामने इसका Registration Form खुलेगा जहां पर आप सभी को DBT Portal पर Registration करने से प्राप्त Registration Number को दर्ज करना Registration एवं Submit के Option पर Click करना होगा,
  • Click करने के बाद आप सभी के सामने OFMAS Portal का Registration Form खुलेगा जिसे आप सभी को ध्यानपूर्वक भरना होगा तथा
  • अन्त में, आप सभी को Submit के Option पर Click करके इसका Login ID एवं Password ले लेना होगा.

स्टेप 3 – कृषि यंत्र सब्सिडी योजना में ऑनलाइन अप्लाई करें

  • OFMAS Portal पर सफलता से Registration करने के बाद आप सभी कृषक को OFMAS Portal के Home Page पर जाना होगा,
  • Home Page पर जाने के बाद आप सभी को Farmer Application का Tab मिलेगा जिसमे आप सभी को Bihar Krishi Yantra Subsidy Yojana 2023-24 का Option पर आप सभी को Mouse को रखना पड़ेगा,
  • Mouse को ऱखने के बाद आप सभी को Application Entry का Option मिलेगा, जिस पर आप सभी को Click करना होगा,
  • Click करने के बाद आप सभी के समक्ष इसका आवेदन Form खुलेगा, जिसे आप सभी को ध्यान एकत्रित करके भरना होगा,
  • मांगे जाने वाले सभी जरूरी दस्तावेजो को Scan करके Upload करना होगा तथा
  • उसके बाद आप सभी को Submit के Option पर Click करना होगा, उसके बाद आप सभी को इसकी रसीद प्राप्त होगी, जिसे आप सभी को Print करके व्यवस्थित रूप से रख लेना होगा इत्यादि.

अन्त में, ऊपर दिए गए सभी Steps को पूरा करने के बाद आप सभी कृषक सरलता से Bihar Krishi Yantra Subsidy Yojana 2023-24 में आवेदन करके कृषि यंत्रो पर Subsidy ले करके अपना हमेशा विकास कर सकते है.

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें



Source link