Bihar Land Registry : बिहार में जमीन रजिस्ट्री के नियम खत्म होते ही लगी…..


Bihar Land Registry: अगर आप बिहार से है तो आज का हमारा यह लेख आपके लिए है आपको बता दें, जमीन की खरीद-बिक्री यानी कि रजिस्ट्री के लिए बिक्री करने वाले व्यक्ति के नाम जमाबंदी होने का जो नियम बिहार में लागू किया गया था. सुप्रीम कोर्ट ने तत्काल प्रभाव से इस पर रोक लगा दिया है.

इस नियम पर रोक लगने के बाद अब फिर से पिता के नाम की जमीन पुत्र व पुत्रियां बेच सकती है. यही नहीं, अगर पत्नी चाहती हैं, तो भी जमीन बिक्री कर सकती हैं. सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के इस फैसला से इससे आम पब्लिक के साथ रजिस्ट्री ऑफिस के स्टांप वेंडर व दस्तावेज नवीस (कातिबों) में खुशी की लहर है.

एक बार फिर से ऑफिस में दिखने लगी लोगों की भीड़

मंगलवार को सुबह लंबे समय बाद रजिस्ट्री कार्यालय (Registry Office) में लोगों भीड़ देखने को मिलीं. जिन कातिब व स्टांप वेंडरों की गुमटी में सन्नाटा पसरा था, उसमें भी मंगलवार को भीड़भाड़ दिखी. हालांकि, विभाग की ओर से अब तक सुप्रीम कोर्ट के फैसला के आलोक में कोई दिशा-निर्देश जारी नहीं किया गया है, जिससे कि बिना जमाबंदी वाली जमीन की भी खरीद-बिक्री हो सके.

हम आपको बता दें कि, बिहार में जमीन रजिस्ट्री के नियमों (Land Registry Rules) में बदलाव होते ही रजिस्ट्री करने वाले लोगों में उत्साह का माहौल है. बिहार के सभी रजिस्ट्री ऑफिस ( Bihar Registry Office) में लोगों की भारी भीड़ मौजूद है.

यह भी पढ़ें: नीट यूजी रिजल्ट में लगे आरोप पर NTA ने दिया ये जवाब

आपको बता दें, लोग जमीन रजिस्ट्री (Land Registry) में जमाबंदी के नियम के हटते ही रजिस्ट्री करने के लिए टूट पड़े हैं. इससे बिहार के राजस्व में भी काफी वृद्धि देखी गई है. सुप्रीम कोर्ट द्वारा जमाबंदी की अनिवार्यता (Bihar Land Registry Rules) पर रोक लगते ही हर दिन एक निबंधन कार्यालय में 100 से अधिक जमीन की रजिस्ट्री हो रही है.

इस कारण कार्यालय के आसपास की दुकानों और होटलों में भी भीड़ देखा गया है. हम आपको बता दें कि, 23 फरवरी से 21 मई तक जमीन की रजिस्ट्री (Land Registry) पर रोक लगी थी, जिससे बिहार के सभी रजिस्ट्री ऑफिस (Registry Office) में सन्नाटा पसर गया था.

लेकिन जैसे ही सुप्रीम कोर्ट के द्वारा इस नियम पर रोक हटाई गई, तो बिहार के सभी रजिस्ट्री ऑफिस (Registry Office) में रजिस्ट्री की बौछार हो गई. अब दिन भर रजिस्ट्री ऑफिस में लोगों की भारी भीड़ रहती है, कभी-कभी तो यह भीड़ 8 से 9 बजे तक रहती है.

यह भी पढ़ें: एनटीपीसी में आई एग्जीक्यूटिव के पदों पर वैकेंसी, जानें पूरी जानकारी

नियर न्यूज टिम रोज़ाना अपने विवर के लिए सरकारी योजना और लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब सहित अन्य महत्वपूर्ण खबर पब्लिश करती है, इसकी जानकारी व्हाट्सअप और टेलीग्राम के माध्यम से प्राप्त कर सकतें हैं। हमारा यह आर्टिकल आपको उपयोगी लगा हों तो अपने दोस्तों को शेयर कर हमारा हौसलाफ़जाई ज़रूर करें।



Source link