Bihar Petrol Diesel Price Today 3 April 2024 : बिहार में पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें जारी, इन जिलों में हुआ इतना सस्ता, जानें रेट : Today Price


Bihar Petrol Diesel Price Today 3 April 2024 : बिहार में आज 3 अप्रैल 2024 दिन बुधवार को पेट्रोल-डीजल की कीमत (Today Petrol Diesel Price) जारी कर दी गई है. यहां पेट्रोल और डीजल के दाम में 5 पैसे की कमी आई है. इसके मुताबिक आज बिहार में पेट्रोल का दाम 107.12 रुपये और डीजल की कीमत 93.84 रुपये है.

अगर बात राजधानी पटना की करें तो यहां आज पेट्रोल और डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं आया है,. पटना में आज पेट्रोल की कीमत 105.18 रुपये और डीजल का दाम 92.04 रुपये है.

सरकारी नौकरी Whatsapp ग्रुप में जुड़े
यहां क्लिक करें

आज क्या है तेल की कीमत?

शहर का नाम पेट्रोल का दाम डीजल का दाम
समस्तीपुर ₹105.15/- ₹92.00/-
किशनगंज ₹107.30/- ₹94.00/-
मधुबनी ₹106.80/- ₹93.54/-
भोजपुर ₹105.86/- ₹92.68/-
सिवान ₹106.56/- ₹93.33/-
गया ₹106.55/- ₹93.32/-
दरभंगा ₹105.99/- ₹92.78/-
मुजफ्फरपुर ₹105.93/- ₹92.72/-
भागलपुर ₹106.26/- ₹93.03/-
पूर्णिया ₹107.68/- ₹94.36/-
वैशाली ₹105.49/- ₹92.35/-
औरंगाबाद ₹106.76/- ₹93.53/-
बांका ₹105.64/- ₹92.74/-

इस वजह से Petrol Diesel Price में होता है बदलाव

बता दें कि सरकारी तेल कंपनियां रोजाना तेल की कीमत जारी करती है. तेल के दाम अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल की कीमत पर आधारित होता है. हालांकि Petrol Diesel Price पर लगने वाले Value Added Tax (VAT) के कारण कई शहरों में इसकी कीमत में कुछ पैसे का बदलाव देखने को मिला है.बता दें कि पेट्रोल-डीजल पर Goods and Services Tax (GST) नहीं लगाया जाता है.

ये भी पढ़ें : Business Idea: घर से शुरू करें जैम, जेली और मुरब्बे का बिजनेस ! होगी लाखों की आमदनी

वहीं इस पर राज्य सरकार द्वारा Value Added Tax (VAT) लगाया जाता है. जून 2017 से एक नई योजना लागू होने की वजह से हर रोज तेल की कीमत जारी की जाती है. इससे पहले पखवाड़े पेट्रोल और डीजल का दाम (Latest Petrol Diesel Price) जारी किया जाता था.

ऐसे पता करें तेल का दाम

आपको बता दें राज्य में जारी Petrol Diesel Price की जानकारी एक ही जगह पर आसानी से मिल जाएगी. इसके लिए इस दिए गए नंबर 9224992294 पर एक मैसेज भेजना होगा. जिसके बाद आपके जिले में जारी तेल की कीमतों की जानकारी तुरंत मोबाइल पर SMS के जरिए दी जाएगी.

इसके अलावा सभी राज्यों में तेल की कीमतों की जानकारी पाने के लिए देश की तीन बड़ी कंपनियां भी अपनी वेबसाइट पर रोजाना रेट अपडेट करती हैं. आप तेल कंपनियों IOCL, HPCL और BPCL की वेबसाइट पर भी तेल के बारे में जानकारी ले सकते हैं।

ये भी पढ़ें : Business Idea : खेती के लिए नहीं रहना पड़ेगा मिट्टी पानी पर निर्भर, वर्टिकल फार्मिंग से होगी छप्पर फाड़ कमाई

सरांश

तेज गति से दौड़ रही आपकी जिन्दगी मे अनचारा ब्रेक ना लगे इसके लिए हम आपको इस आर्टिकल में ना केवल Bihar Petrol Diesel Price Today के बारे मे बताया बल्कि हमने आपको विस्तार से SMS की मदद से Bihar Petrol Diesel Price Today चेक करने की प्रक्रिया की जानकारी भी प्रदान की ताकि आप आसानी से इस प्रोसेस का लाभ प्राप्त कर सकें और

आर्टिकल के अन्त मे हमें, उम्मीद है कि, आपको हमारा यह आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा जिसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को लाइक, शेयर व कमेंट करेगे।



Source link